The Lallantop

'टाइगर 3' की एडवांस बुकिंग डेट, फिल्म की लंबाई जैसी तमाम डिटेल्स बाहर आ गई हैं

'टाइगर 3' दिवाली वाले दिन यानी 12 नवंबर को रिलीज़ हो रही है. बताया जा रहा है कि सलमान की फिल्म की लेंथ करीब 2 घंटे 35 मिनट की होगी.

post-main-image
'टाइगर 3' दिवाली वाले दिन सिनेमाघरों में उतर रही है.

Tiger 3 को लेकर YRF ने भारी प्लानिंग कर रखी है. यही वजह है कि दिवाली वाले दिन फिल्म को रिलीज़ किया जा रहा है. लोगों का कहना था कि दिवाली से पिछले शुक्रवार या अगले सोमवार को फिल्म उतारी जानी चाहिए. हालांकि मेकर्स दिवाली के बाद वाली लंबी छुट्टी को टारगेट कर रहे हैं. फिल्म रविवार को सिनेमाघरों में उतरेगी. ऐसे में फिल्म की एडवांस बुकिंग को लेकर अपडेट आया है. ट्रेड ऐनलिस्ट तरण आदर्श ने बताया कि ‘टाइगर 3’ के लिए 05 नवंबर से एडवांस बुकिंग की खिड़की खुलने वाली है. उन्होंने साथ ही बताया कि फिल्म की लेंथ करीब 2 घंटे 35 मिनट की होने वाली है. 

‘टाइगर 3’ ने रिलीज़ से दूसरी फिल्मों के लिए भी मुश्किल खड़ी कर दी है. जैसे ‘टाइगर 3’ से दो दिन पहले मार्वल की सुपरहीरो वाली फिल्म ‘द मार्वल्स’ आ रही है. एक तो सुपरहीरो फिल्मों से जनता ऊबने लगी है. ऊपर से इस फिल्म को लेकर ज़्यादा हाइप नहीं. ऐसे में इंडिया के सिनेमाघरों ने तय किया है कि हम अपनी अधिकांश स्क्रीन सलमान खान की फिल्म को सौंपेंगे. ETimes की ताज़ा रिपोर्ट की मानें तो इंडिया की तमाम IMAX स्क्रीनों पर उस हफ्ते सिर्फ ‘टाइगर 3’ दिखाई जाएगी. बता दें कि इंडिया में अभी कुल 23 आइमैक्स स्क्रीन हैं. वो लोग ‘द मार्वल्स’ को एक भी स्क्रीन नहीं देने वाले. 

लंबे समय तक ये धारणा रही है कि IMAX स्क्रीन यानी हॉलीवुड फिल्में. उस स्क्रीन पर सिर्फ अंग्रेज़ी फिल्मों को ही देखने का मज़ा है. इसी साल क्रिस्टोफर नोलन की ‘ओपनहाइमर’ आई थी. तब उस फिल्म को ऐसे मार्केट किया गया कि इसे देखने का सबसे बेस्ट अनुभव IMAX स्क्रीन पर ही है. इस मार्केटिंग के चलते लोगों ने धड़ल्ले में IMAX की टिकट बुक की. एक बार के लिए नॉर्मल शोज़ में फिर भी सीट मिलना मुमकिन था लेकिन IMAX शोज़ हाउसफुल जा रहे थे. ETimes की रिपोर्ट के मुताबिक अब ऐसा केस नहीं है. ट्रेड एक्स्पर्ट्स का मानना है कि ‘जवान’ और ‘पठान’ के बाद ये ट्रेंड बदल गया है. अब लोग IMAX स्क्रीन पर हिंदी और तेलुगु फिल्में भी देखना चाहते हैं. 

बाकी बताया जा रहा है कि ‘टाइगर 3’ भारी भरकम ओपनिंग के साथ खुलने वाली है. बता दें कि फिल्म में सलमान खान के साथ कटरीना कैफ, इमरान हाशमी, रेवती, कुमुद मिश्रा, रिधि डोगरा और विशाल जेठवा जैसे एक्टर्स ने काम किया है. शाहरुख खान का कैमियो है. उनकी एंट्री फिल्म के दूसरे हाफ में होगी जहां वो टाइगर को पाकिस्तानी जेल से छुड़ाने पहुंचेंगे.                  

 

वीडियो: टाइगर 3 का लेके प्रभु का नाम, सलमान खान के लिए अरिजीत सिंह का पहला गाना है