The Lallantop

कल से शुरू होगी सलमान खान की जाब़ड़ एक्शन थ्रिलर 'द बुल'

इंडियन आर्मी के Operation Cactus पर आधारित बताई जा रही इस फिल्म में Salman Khan पहली बार पैरा-मिलिट्री ऑफिसर का रोल करेंगे.

post-main-image
'द बुल' के दो फैनमेड पोस्टर्स पर सलमान खान.

Salman Khan की अगली फिल्म The Bull कल से शुरू होने जा रही है. पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक 29 दिसंबर को मुंबई के महबूब स्टूडियो में फिल्म की मुहूर्त पूजा रखी गई है. हालांकि इस फिल्म की शूटिंग फरवरी 2024 में शुरू होगी. 'द बुल' को 'शेरशाह' फेम विष्णु वर्धन डायरेक्ट करेंगे. विष्णु ने 2023 में ही इस फिल्म के लिए सलमान से बातचीत शुरू की थी. इसलिए वो चाहते हैं कि साल खत्म होने से पहले इस प्रोजेक्ट की शुरुआत कर दें. इसी आइडिया के साथ फिल्म का मुहूर्त 29 दिसंबर को रखा गया है. 'द बुल' में सलमान खान पैरा-मिलिट्री ऑफिसर रहे Farrokh Bulsara का किरदार निभाएंगे. ये उनकी 34 साल के फिल्म करियर की पहली बायोपिक होगी.

'द बुल' का मुहूर्त उसी दिन रखा गया है, जिस दिन लीड रोल में सलमान खान की पहली फिल्म 'मैंने प्यार किया' रिलीज़ हुई थी. 'द बुल' ऑपरेशन कैक्टस पर आधारित फिल्म बताई जा रही है. इस मिशन को इंडियन आर्मी ने 80 के दशक में अंजाम दिया था. ऐसे में सलमान की फिल्म के मेकर्स के सामने उस दौर को रीक्रिएट करने की चुनौती रहेगी. जनवरी में फिल्म के सेट्स बनने शुरू होंगे. बताया जा रहा है कि फिल्म को ऑथेंटिक बनाए रखने के लिए मुंबई में अलग-अलग लोकेशंस पर फिल्म के कई सेट्स बनवाए जाएंगे.

फिलहाल इस फिल्म को 'द बुल' बुलाया जा रहा है. मगर मेकर्स फिल्म के लिए अन्य टाइटल्स पर भी विचार कर रहे हैं. फैन्स गेस कर रहे थे कि शायद सलमान के बर्थडे पर ये फिल्म अनाउंस हो जाए. मगर 'द बुल' को बड़े लेवल पर अनाउंस करने की तैयारी है. इसे जनवरी के आखिर या फरवरी की शुरुआत में अनाउंस किया जा सकता है. तब तक फिल्म का नाम भी फाइनल कर लिया जाएगा. सलमान इस फिल्म के लिए फरवरी 2024 से लेकर अगस्त तक शूट करेंगे.  

इस फिल्म को करण जौहर प्रोड्यूस कर रहे हैं. 'कुछ कुछ होता है' के 25 साल बाद करण और सलमान किसी फिल्म पर साथ काम करने जा रहे हैं. करण ने ये बात सलमान को बर्थडे विश करने वाले इंस्टाग्राम पोस्ट में भी बताई थी. फिल्म ऑफिशियली अनाउंस नहीं हुई है. मगर फिल्म से जुड़ी सभी पक्षों ने इस फिल्म के बनने की बात कंफर्म कर दी है. 'द बुल' को ईद 2025 पर रिलीज़ करने के मक़सद से बनाया जा रहा है. इसका मतलब ये कि सलमान खान 2024 में किसी फिल्म में नज़र नहीं आएंगे. मगर 2025 में उनकी एक से ज़्यादा फिल्में रिलीज़ हो सकती हैं.

पहले 'टाइगर वर्सज़ पठान' फरवरी-मार्च 2024 से शुरू होनी थी. मगर 'टाइगर 3' की कमज़ोर कमाई के बाद यशराज फिल्म्स ने TvP को थोड़ा आगे खिसका दिया. ताकि फिल्म की स्क्रिप्ट में ज़रूरी बदलाव कर सकें. रिपोर्ट्स के मुताबिक अब 'टाइगर वर्सज़ पठान' अक्टूबर 2024 से शुरू होनी है. जो कि 'द बुल' के बाद सलमान की अगली फिल्म हो सकती है. इसके अलावा एटली, सूरज बड़जात्या, कबीर खान और अली अब्बास ज़फर जैसे फिल्ममेकर्स से भी सलमान बातचीत कर रहे हैं. मगर अब तक कोई प्रोजेक्ट फाइनल नहीं हुआ है.