The Lallantop

"200 करोड़ की फिल्म बना दी, डीटेल्स पर ध्यान ही नहीं दिया"

सलमान की 'सिकंदर' के ट्रेलर में एक सीन है, जिस पर मेकर्स को खूब ट्रोल किया जा रहा है.

post-main-image
सलमान की 'सिकंदर' की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है.

Final Destination: The Bloodlines  का ट्रेलर आया, Shahrukh की ‘King’ में नहीं होंगी करीना कपूर, इस बात पर ट्रोल हो रहे हैं Salman की Sikandar के मेकर्स. Cinema से जुड़ी सभी खबरों के लिए नीचे स्क्रॉल करें:

1. 'फाइनल डेस्टिनेशन: ब्लडलाइंस' का ट्रेलर आया

'फाइनल डेस्टिनेशन' की रिबूट फिल्म 'फाइनल डेस्टिनेशन: ब्लडलाइंस' का ट्रेलर आया है. ये इस फ़्रैन्चाइज़ की छठी फिल्म है. फिल्म 16 मई, 2025 को रिलीज़ होगी. इसे एडम स्टेन ने डायरेक्ट किया है.

2. रूबियस हैग्रिड के किरदार में निक फ्रॉस्ट

कुछ समय पहले डेडलाइन ने अपनी एक खबर में बताया था कि एक्टर-कॉमेडियन निक फ्रॉस्ट, हैरी पॉटर के किरदार रूबियस हैग्रिड पर बनने वाली फिल्म में नज़र आ सकते हैं. अब उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर के इस खबर की पुष्टि की है. उन्होंने लिखा, "ये हो रहा है. ये सही में हो रहा है."

3. शाहरुख की 'किंग' में नहीं होंगी करीना कपूर

बीते दिनों खबरें आई थी कि शाहरुख खान की 'किंग' में दीपिका पादुकोण या करीना कपूर नज़र आ सकती हैं. अब सिनेमा जर्नलिस्ट राहुल राउत ने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर के बताया है कि करीना इस फिल्म का हिस्सा नहीं होंगी. 'किंग' को सिद्धार्थ आनंद डायरेक्ट कर रहे हैं.

4. माधवन और नयनतारा की 'टेस्ट' का ट्रेलर आया

आर माधवन, नयनतारा और सिद्धार्थ की तमिल फिल्म 'टेस्ट' का ट्रेलर आ गया है. ये एक क्रिकेटर, टीचर और एक साइंटिस्ट की कहानी है. इनकी जिंदगियां आपस में जुड़ी हुई है. फिल्म 4 अप्रैल को नेटफ्लिक्स पर प्रीमियर होगी. 'टेस्ट' को एस. शशिकांत ने डायरेक्ट किया है.

5. राजकुमार की 'भूल चूक माफ' की नई रिलीज़ डेट आई

राजकुमार राव और वामिका गब्बी की फिल्म 'भूल चूक माफ' की नई रिलीज़ डेट आई है. अब ये फिल्म 9 मई को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी. पहले ये फिल्म 10 अप्रैल को रिलीज़ होने वाली थी. ये टाइम लूप कॉन्सेप्ट के इर्द-गिर्द घूमती एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है. इसे करण शर्मा ने डायरेक्ट किया है.

6. इस बात पर ट्रोल हो रहे हैं 'सिकंदर' के मेकर्स

सलमान खान की 'सिकंदर' के ट्रेलर में एक सीन है जहां सलमान खान और उनके दोस्त एक टैक्सी में बैठे हैं. टैक्सी ड्राइवर्स प्रोटेस्ट करने लगते हैं. सलमान की टैक्सी जतिन सरना चला रहे हैं. वो भी प्रोटेस्ट करने उतर जाते हैं. सलमान उन्हें 500 के नोटों की 2 गड्डियां थमाते हैं. अब इस सीन में लोगों ने एक गलती पकड़ ली है. ट्रेलर आने के बाद एक इंस्टाग्राम अकाउंट ने उस सीन का एक स्क्रीनशॉट शेयर किया है. उसे ज़ूम करते हुए उन्होंने लिखा, "आपने ट्रेलर में देखा सलमान खान टैक्सी ड्राइवर को जो नोट पकड़ाते हैं, उसमें चिल्ड्रेन बैंक ऑफ इंडिया लिखा हुआ है." जिसके बाद से ही सोशल मीडिया पर लोग मेकर्स को ट्रोल कर रहे हैं. उनका कहना है कि 200 करोड़ रुपए के बजट में बनी फिल्म की डिटेल्स पर बिल्कुल भी ध्यान नहीं गया क्या?

वीडियो: सलमान खान और संजय दत्त एक्शन फिल्म में साथ नजर आएंगे, फोकस इस एक चीज़ पर