सलमान की सिकंदर का फर्स्ट हाफ लॉक, डायरेक्टर ने धड़ाधड़ शुरू किया एडिट
Salman Khan की Sikandar पर बड़ा अपडेट, फर्स्ट हाफ का काम पूरा. Rashmika Mandanna संग गाने की शूटिंग बाकी.

# 23 मिनट एक्स्ट्रा फुटेज के साथ नेटफ्लिक्स पर आएगी 'पुष्पा 2'
'पुष्पा 2' का रीलोडेड वर्ज़न 30 जनवरी को नेटफलिक्स पर स्ट्रीम होगा. फिल्म का रन टाइम 3 घंटे 44 मिनट का होगा. क्योंकि इसमें 23 मिनट की एक्स्ट्रा फुटेज भी शामिल होगी. हालांकि अभी फिल्म को सिर्फ साउथ इंडियन भाषाओं में ही ओटीटी पर रिलीज़ किया जाएगा. नेटफ्लिक्स इंडिया ने फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए बताया की 'पुष्पा 2' तेलुगु, तमिल, मलयालम और कन्नड़ा भाषाओं में स्ट्रीम होगी. फिल्म के हिंदी वर्ज़न के लिए दर्शकों को अभी और इंतज़ार करना होगा.
# सलमान की 'सिकंदर' का फर्स्ट हाफ पूरा, फरवरी में शूट खत्म
सलमान खान की 'सिकंदर' ईद 2025 पर सिनेमाघरों में रिलीज़ होनी है. ऐसे में मेकर्स फिल्म की शूटिंग और पोस्ट-प्रोडक्शन का काम साथ-साथ कर रहे हैं. रिपोर्ट्स की मानें, तो फिल्म का फर्स्ट हाफ लॉक हो चुका है. सेकंड हाफ के कुछ ड्रमैटिक सीन्स का शूट चल रहा है. जिसे मिड फरवरी तक पूरा कर लिया जाएगा. इसके अलावा सलमान और रश्मिका के साथ एक गाना भी शूट होना बाकी है. फिल्म तय तारीख पर रिलीज़ हो, इसलिए डायरेक्टर ए आर मुरुगादास अपनी टीम के साथ फिल्म की एडिटिंग पर भी फुल स्पीड में काम कर रहे हैं. फरवरी से मेकर्स फिल्म का प्रमोशनल कैंपेन शुरू कर देंगे. इसकी शुरुआत किसी गाने, टीज़र या ट्रेलर से हो सकती है.
# 'रेंजर' में आमने-सामने होंगे अजय देवगन और संजय दत्त
अजय देवगन जल्द ही 'रेंजर' नाम की फिल्म पर काम शुरू करने जा रहे हैं. ये एक जंगल एक्शन-एडवेंचर बताई जा रही है. इस फिल्म को 'मिशन मंगल' फेम जगन शक्ति डायरेक्ट करने वाले हैं. पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक अजय के साथ इस फिल्म में संजय दत्त को भी कास्ट कर लिया गया है. वो फिल्म के विलन होंगे. ये पहला मौका होगा, जब किसी फिल्म में अजय और संजय एक-दूसरे से भिड़ते नज़र आएंगे. संजय, अजय की अगली फिल्म 'सन ऑफ सरदार 2' का भी हिस्सा हैं.
# इस फिल्म के लिए फिर साथ आए कंगना रनौत और माधवन
कंगना रनौत और आर माधवन ने एक साथ अपनी अगली फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है. कंगना ने अपने सोशल मीडिया पर ये जानकारी दी. ये फिल्म एक साइकोलॉजिकल थ्रिलर बताई जा रही है. इस फिल्म को एल. विजय डायरेक्ट कर रहे हैं. जो इससे पहले कंगना के साथ 'थलैवी' पर काम कर चुके हैं.
# धनुष-कृति की 'तेरे इश्क में' का अनाउंसमेंट टीज़र आया
'रांझणा' और 'शमिताभ' के बाद धनुष एक बार फिर हिंदी फिल्म में काम करने जा रहे हैं. इस फिल्म को आनंद एल. राय डायरेक्ट कर रहे हैं. फिल्म का नाम है 'तेरे इश्क में'. ये 'रांझणा' वाले यूनिवर्स से निकली फिल्म ट्रैजिक लव स्टोरी बताई जा रही है. इस फिल्म में धनुष के साथ कृति सैनन नज़र आएंगी. 27 जनरी को फिल्म का अनाउंसमेंट टीज़र रिलीज़ किया गया, जिसमें धनुष एक भड़के हुए प्रेमी के किरदार में दिखाई दे रहे हैं. ये फिल्म 28 नवंबर को थिएटर्स में उतरेगी.
# काजल अग्रवाल की 'द इंडिया स्टोरी' का शूट शुरू
काजल अग्रवाल की अगली फिल्म 'द इंडिया स्टोरी' का शूट पुणे में शुरू हो गया है. ये फिल्म 15 अगस्त 2025 को सिनेमाघरों में आएगी. काजल अग्रवाल ने फिल्म सेट की तस्वीर साझा करते हुए इस बात की जानकारी दी. ये एक इंटेन्स ड्रामा फिल्म बताई जा रही है, जो दुनियाभर की पेस्टिसाइड कंपनियों से जुड़े विवादों को दिखाएगी. फिल्म में काजल के साथ श्रेयस तलपड़े और मुरली शर्मा भी होंगे.
वीडियो: दी सिनेमा शो: सलमान खान की 'सिकंदर', IMDB की लिस्ट टॉप करने के बाद BMS पर भी धमाल मचा रही है