The Lallantop

'सिकंदर' पर विवाद? सलमान खान ने हाथ जोड़ लिए, बोले - "नहीं चाहिए भाई..."

Salman Khan ने कहा कि किसी भी तरह के विवाद से कोई फिल्म हिट नहीं हो सकती है.

post-main-image
सलमान ने कहा कि फिल्म में इतना कुछ है जिसे ट्रेलर में जगह नहीं दी जा सकी.

Salman Khan की फिल्म Sikandar की शूटिंग रिलीज़ से दो हफ्ते पहले खत्म हुई थी. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो 14 मार्च की रात को फिल्म का आखिरी शॉट लिया गया था. जबकि फिल्म 30 मार्च को रिलीज़ होनी थी. फिल्म इतनी लेट पूरी हुई. उस वजह से मेकर्स के पास प्रमोशन के लिए ज़्यादा समय नहीं बचा. रिलीज़ के आखिरी हफ्ते में सलमान लगातार मीडिया से बात कर रहे हैं. हाल ही में उन्होंने ANI से बात की. उनसे पूछा गया कि आज कल फिल्म को हिट करवाने के लिए कन्ट्रोवर्सी का इस्तेमाल किया जाता है. कि मेकर्स जानबूझकर अपनी फिल्म का नाम किसी विवाद में डाल देते हैं. सलमान का इस पर कहना था,

नहीं चाहिए भाई हम को कोई कन्ट्रोवर्सी. बहुत सारी कन्ट्रोवर्सी से गुज़र चुके हैं हम. हम को और कन्ट्रोवर्सी नहीं चाहिए. मुझे नहीं लगता कि विवादों की वजह से कोई फिल्म हिट होती है. हमने देखा है कि कन्ट्रोवर्सी की वजह से शुक्रवार को आने वाली फिल्म मंगलवार को आई है. अभी 'सिकंदर' आने में टाइम है. पिक्चर रिलीज़ हो जाने दो, उसके बाद भी कोई कन्ट्रोवर्सी नहीं चाहिए.

सलमान ने आगे 'लवयात्री' का ज़िक्र किया. ये आयुष शर्मा की डेब्यू फिल्म थी जिसे सलमान ने प्रोड्यूस किया था. इस फिल्म का टाइटल पहले 'लवरात्रि' था. लेकिन फिर इस टाइटल पर हंगामा हुआ. उससे बचने के लिए मेकर्स ने फिल्म का टाइटल 'लवयात्री' कर दिया था. बाकी सलमान ने इसी इंटरव्यू में बताया कि ‘सिकंदर’ उन तक कैसे पहुंची थी. उन्होंने कहा,

ये मुरुगदास की स्क्रिप्ट थी. उन्होंने साजिद नाडियाडवाला को सुनाई. अगले ही दिन मुझे साजिद का फोन आया. उन्होंने कहा कि एक चीज़ सुन लेना, शायद तुम्हें पसंद आए. मैंने सुन ली और पूछा कि इसमें पसंद ना आने वाली क्या चीज़ है. इस फिल्म को कब शुरू करोगे. इस प्रकार से ये फिल्म बनी है. एक्शन वगैरह तो सब ठीक है. गाने भी अच्छे बन गए. लेकिन इमोशन सही से पड़ना बहुत ज़रूरी होता है. खासतौर पर अगर वो एक एक्शन फिल्म हो तो उसके लिए तो इमोशन बहुत ज़रूरी होता है.

मुरुगदास ने भी एक पिछले इंटरव्यू में ‘सिकंदर’ के बनने के पीछे की कहानी सुनाई थी. उन्होंने बताया कि कोविड-19 पैंडेमिक के दौरान उन्हें साजिद नाडियाडवाला का फोन आया. उन्होंने पूछा कि क्या आपके पास कोई अच्छी कहानी है. तब मुरुगदास ने उन्हें ‘सिकंदर’ की स्क्रिप्ट सुनाई. नाडियाडवाला का मानना था कि इस कहानी के लिए सलमान ही फिट रहेंगे. सलमान के घर गैलक्सी अपार्टमेंट्स में उन्हें नैरेशन दिया गया. मुरुगदास याद करते हैं कि नैरेशन के करीब आधे घंटे बाद सलमान उठकर बाहर गए. उन्होंने सिगरेट पी और पूछा कि मैं दोपहर के दो बजे से लेकर रात के दो बजे तक काम करता हूं. क्या आपके लिए ये सही रहेगा. सलमान की इस बात से मुरुगदास समझ गए कि उन्हें कहानी पसंद आ गई, और वो फिल्म करना चाहते हैं.

बता दें कि ‘सिकंदर’ 30 मार्च को रिलीज़ हो रही है. यहां सलमान खान के साथ रश्मिका मंदन्ना, सत्यराज और काजल अग्रवाल भी अहम रोल्स में हैं.  
      
 

वीडियो: सलमान खान की 'सिकंदर' एडवांस बुकिंग में उनकी कौन-सी फिल्म से आगे निकल गई?