The Lallantop

'सिकंदर' में रश्मिका के साथ 30 साल के ऐज गैप पर बोले सलमान, "जब हीरोइन को..."

Salman Khan ने Sikandar Trailer इवेंट के दौरान ट्रोल करने वालों को जवाब दिया है.

post-main-image
23 मार्च की शाम को 'सिकंदर' का ट्रेलर लॉन्च इवेंट रखा गया था.

बीते कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर Salman Khan के कुछ वीडियो चल रहे थे. उन वीडियोज़ के साथ लोग लिख रहे थे कि अब सलमान की उम्र होने लगी है. उनमें पहले वाली बात नहीं. सलमान खान ने अब ऐसे ही लोगों को जवाब दिया है. दरअसल 23 मार्च की शाम ‘सिकंदर’ का ट्रेलर लॉन्च इवेंट रखा गया था. तब सलमान ने इस बारे में बात की. साथ ही फिल्म में रश्मिका और उनके 30 साल से ज़्यादा के ऐज गैप पर भी बात की. सलमान ने कहा,

बीच में कभी-कभी गड़बड़ हो जाती है. कि आप छह-सात रात सोये नहीं. फिर वो सोशल मीडिया वाले पीछे पड़ जाते हैं. उनको दिखाना पड़ता है कि भाई अभी तक है. जो बोलते हैं कि हीरोइन और मुझमें 31 साल का अंतर है. अरे जब हीरोइन को प्रॉब्लम नहीं है. उनके पिता को कोई प्रॉब्लम नहीं है. तुमको क्यों प्रॉब्लम है भाई?

इस इवेंट में सलमान के साथ ए.आर. मुरुगदास, रश्मिका मंदन्ना, साजिद नाडियाडवाला, काजल अग्रवाल, सत्याराज और अंजिनी धवन भी मौजूद. आगे मुरुगदास ने भी बात की. उन्होंने अपने स्ट्रगल के दिनों का एक किस्सा साझा किया. मुरुगदास ने बताया कि जब वो एक असिस्टेंट् डायरेक्टर थे तब बस किसी भी तरह फिल्म के सेट पर जाना चाहते थे. वो चेन्नई के प्रसाद स्टूडियो के बाहर पहुंचे. वहां सिक्योरिटी गार्ड से दरख्वास्त की कि उन्हें बस शूटिंग देखने दी जाए. गार्ड मान गए मगर दो शर्तें रखीं. पहला तो आप एक कोने में खड़े रहेंगे और दूसरा कि 20 मिनट के बाद यहां से चले जाइएगा. मुरुगदास शूटिंग देखने लगे. उन्होंने देखा कि श्रीदेवी किसी फिल्म के लिए शूट कर रही हैं. फिर थोड़ी देर बाद उन्हें फिल्म का हीरो भी नज़र आया. मुरुगदास याद करते हैं कि उन्हें बस हीरो की कमर दिख रही थी. वो सलमान खान थे. मुरुगदास ने उस दिन खुद से वादा किया कि वो एक दिन उस हीरो के साथ ज़रूर फिल्म बनाएंगे.

बाकी इसी ट्रेलर इवेंट के दौरान सलमान ने कहा कि उनके फैन्स उन्हें बहुत प्यार करते हैं. अगर उनकी कोई फिल्म बुरी भी होती है तो वो 100-200 करोड़ रुपये कमा लेती है. सलमान ने किसी फिल्म का नाम नहीं लिया, लेकिन उनका इशारा ‘किसी का भाई किसी की जान’ की तरफ हो सकता है. उस फिल्म को बहुत खराब रिव्यूज़ मिले थे. लेकिन फिर भी फिल्म ने 100 करोड़ रुपये से ज़्यादा का कलेक्शन किया था. बाकी ‘सिकंदर’ की बात करें तो ये 30 मार्च को रिलीज़ होने वाली है. मेकर्स ने ट्रेलर में बहुत कुछ दिखाया, मगर एक ट्विस्ट छुपाने की कोशिश की है. कुछ जगह पढ़ने को मिलता है कि वो ट्विस्ट सुनील शेट्टी हैं. बताया जा रहा है कि वो फिल्म के मेन विलेन होंगे. ये कितना सही साबित होगा, इसका जवाब 30 मार्च को ही मिलेगा.       
            

वीडियो: सलमान खान का सिकंदर ट्रेलर इमोशनल होगा, डायरेक्टर मुरुगदास ने क्या बता दिया?