Sikandar के शुरुआती रुझान आने शुरू हो गए हैं. 30 मार्च को देशभर के सिनेमाघरों में Salman Khan की पिक्चर रिलीज़ हुई. और इसका फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखने के बाद सोशल मीडिया पर कई तरह के रिएक्शन्स आने लगे. कुछ लोगों को फिल्म बहुत ज़्यादा अच्छी लगी. कुछ लोगों को सलमान का रौला पसंद आया. कुछ को उनकी एंट्री तो कुछ को उनका एक्शन सीन. मगर इसके बिल्कुल उलट, कुछ लोगों को ये फिल्में बिल्कुल पसंद नहीं आई. हम नीचे आपको ऐसे ही कुछ पोस्ट पढ़ाने वाले हैं.
सलमान खान की 'सिकंदर' को एआर मुरुगादास ने डायरेक्ट किया है. ये सलमान का उनके साथ पहला कोलैबरेशन है. मुरुगादास अपनी स्टोरीटेलिंग के लिए जाने जाते हैं. लोग देखना चाहते थे कि मुरुगादास ने सलमान को स्क्रीन पर कैसे प्रेज़ेंट किया है. सलमान की एक्टिंग में क्या कुछ और बारीकियां देखने को मिलेंगी. आइए बताते हैं लोगों को ये फिल्म कैसी लगी.
''जब लीड एक्टर अपने खुद के डायलॉग्स ही डब ना कर पाए तो ऑडियंस अपना समय को बर्बाद करे? ज़ीरो एफर्ट्स, ज़ीरो इम्पैक्ट, 'सिकंदर' तो पूरी तरह से डिज़ास्टर फिल्म है. सलमान को अब खुद से रिटायर हो जाना चाहिए, इससे पहले की बॉक्स ऑफिस नंबर्स उन्हें रिटायर कर दें.''
एक बंदे ने थिएटर के अंदर का वीडियो शेयर किया. लिखा,
''अभी-अभी लंदन में सलमान खान की 'सिकंदर' देखी. बहुत बढ़िया फिल्म है और बहुत बढ़िया एक्सपीरिएंस रहा. सलमान ने बहुत बढ़िया परफॉर्म किया. उनकी एक्टिंग को सपोर्ट किया फिल्म के शानदार बैकग्राउंड म्यूज़िक और प्लॉट ने. बढ़िया कास्ट.''
स्पॉइलर एलर्ट- मगर एक शख्स ने लिखा,
''सलमान भाई की एक्टिंग देख के रश्मिका मंदन्ना शुरुआती डेढ़ मिनट में ही मर गई.''
एक यूज़र ने लिखा,
''सलमान खराब फिल्म बनाने की लेगेसी बना रहे हैं. आशा है कि देर होने से पहले उन्हें समझ आ जाए. और मेकर्स ने अरिजीत सिंह के गाने ‘हम आपके बिना’ को फिल्म में इतनी कम जगह क्यों दी है.''
एक बंदे ने लिखा,
''बहुत निराशा हुई फिल्म देखकर. सलमान खान पूरी फिल्म में आलसी जैसे दिखे हैं. उन्होंने कोई एक्सप्रेशन नहीं दिया है. रश्मिका मंदिका का एक्सेंट बहुत खराब है. कुल मिलाकर फिल्म का म्यूज़िक खराब है, बहुत खराब एक्टिंग है और बहुत खराब एक्शन सीक्वेंस.''
एक शख्स ने लिखा,
''फिल्म का पहला हाफ बहुत स्लो है. स्टोरी और स्क्रीन प्ले बहुत बुरी तरह लिखा गया है. सलमान खान सिर्फ एक्शन सीन में अच्छे लगे हैं. उनका इमोशनल सीन बहुत बेकार है. कुल मिलाकर फिल्म देखकर बहुत निराशा हुई मुझे.''
कुछ लोगों को सलमान की एंट्री सीन अच्छी लगी. एक यूज़र ने सलमान का एंट्री सीन शेयर करते हुए लिखा,
''जिस वक्त सलमान खान सीन में एंट्री लेते हैं पूरा थिएटर गूंज उठता है. लोग तालियां बजा रहे हैं, सीटियां बजा रहे हैं. शोर मचा रहे हैं. लोगों चिल्ला-चिल्ला कर सलमान का स्वागत कर रहे हैं.''
एक ने लिखा,
''मैंने ज़िंदगी में बहुत बुरी फिल्म देखी है मगर 'सिकंदर' अपनी तरह की बुरी फिल्म है. कोई प्लॉट नहीं है. फिल्म का कोई लॉजिक नहीं है. कोई एंटरटेनमेंट नहीं है. बस हम इसे झेल रहे थे. हमारे ढाई घंटे बर्बाद हो गए. ये मेरी अब तक की सबसे बेकार फिल्म थी.''
एक ने लिखा,
''एक शब्द में कहूं तो ये फिल्म देखकर बहुत निराशा हुई. पिक्चर में कुछ भी नया नहीं है. ये 'जय हो' और 'किसी का भाई किसी की जान' मूवी को मिलाकर बनी है.''
सिकंदर का रिएक्शन
सोशल मीडिया पर 'सिकंदर' को लेकर ज़्यादातर नेगेटिव रिव्यूज़ पढ़ने को मिल रहे हैं. लोगों का कहना है कि सलमान खान ने फिल्म के लिए कोई एफर्ट नहीं लगाया है. फिल्म की राइटिंग और डायरेक्शन दोनों के लिए ही मुरुगादास की किरकिरी हो रही है. वैसे आज तो 'सिकंदर' रिलीज़ का पहला ही दिन है. हो सकता है 30 मार्च की शाम तक इसके पॉज़िटिव रिव्यूज़ आने शुरू हों.
बाकी, हम यही अपील करेंगे कि किसी की राय सुनकर, अपनी राय ना बनाएं. फिल्म देखकर ही ये तय करें कि वो आपको कैसी लगी. 'सिकंदर' की बात करें तो एडवांस बुकिंग की में इसकी करीब 3.3 लाख टिकटें एडवांस में बुक हुई थीं. जिससे इसने 10 करोड़ रुपये की कमाई की थी. ब्लॉक सीट के साथ 17.6 करोड़ रुपये कमा लिए थे. अब एक्सपर्स्ट का कहना है कि पहले दिन सलमान की ये फिल्म बस 23 से 25 करोड़ रुपये तक की ओपनिंग लेगी. जो उनकी पिछली रिलीज़ 'टाइगर 3' से बहुत कम होगा.
बाकी आज का पूरा दिन पड़ा है. एडवांस बुकिंग के अलावा टिकट खिड़की से भी फिल्म की कमाई होगी. देखना होगा पिक्चर पहले दिन कितनी कमाई करती है. 'सिकंदर' को एआर मुरुगादास ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में रश्मिका मंदन्ना, सत्यराज, काजल अग्रवाल और प्रतीक बब्बर जैसे एक्टर्स हैं.
वीडियो: सलमान खान से सुनिए 'सिकंदर' फिल्म बनने की कहानी, एक्शन और रश्मिका मंदाना की मेहनत पर भी बात की