The Lallantop

सलमान की 'सिकंदर' ट्रेलर पर लोगों का ऐसा रिएक्शन पढ़, मेकर्स की चिंता बढ़ जाएगी

Salman Khan की Sikandar का ट्रेलर देख लोग मेकर्स को खरी-खोटी सुना रहे हैं. कह रहे हैं कि अब कॉर्पोरेट बुकिंग से ही ये फिल्म बच सकती है.

post-main-image
सलमान खान की 'सिकंदर' में वो पहली बार रश्मिका मंदन्ना के साथ नज़र आएंगी.

Salman Khan की Sikandar का ट्रेलर आ चुका है. यू-ट्यूब पर अब तक इसे 36 मिलियन व्यूज़ मिल चुके हैं. पिछले कई दिनों से ट्रेलर का इंतज़ार पब्लिक कर रही थी. मगर जनता इस ट्रेलर से जितनी उम्मीद कर रही थी उसे वैसा कुछ नहीं मिला. ट्रेलर देखने के बाद लोगों ने सलमान और मेकर्स पर गुस्सा निकाला. आइए आपको ऐसे ही कुछ ट्वीट्स दिखाते हैं जिसे पढ़कर 'सिकंदर' के मेकर्स की चिंता बढ़ जाएगी.

सलमान खान और डायरेक्टर एआर मुरुगादास का ये पहला कोलैबरेशन है. इसलिए जनता ये देखना चाहती थी कि मुरुगादास, सलमान को स्क्रीन पर कैसे प्रेज़ेंट करते हैं. मुरुगादास ने आमिर खान के साथ 'गजनी' भी बनाई थी. जो बॉलीवुड की पहली 100 करोड़ी फिल्म थी. इसके ट्रीटमेंट को देखने के बाद जनता को 'सिकंदर' से और भी ज़्यादा उम्मीदें थीं. मगर ट्रेलर कुछ लोगों की इन उम्मीदों पर खरा नहीं उतरा.

एक यूज़र ने लिखा,

''मुझे गलत मत समझिएगा मगर मुझे लगता है कि 'सिकंदर' का ट्रेलर एआर मुरुगादास के करियर की 'इंडियन 2' होगी.''

बताते चलें कमल हासन और शंकर की फिल्म 'इंडियन 2' बड़े बजट और मल्टीस्टारर होने के बावजूद बुरी तरह फ्लॉप हुई थी. इसका वर्ड ऑफ माउथ बहुत बुरा रहा.

एक और यूज़र ने लिखा,

'' 'सिकंदर' का ट्रेलर इससे और बेहतर हो सकता था. ये वैसा नहीं है जैसा मैंने उम्मीद की थी. मगर ट्रेलर का लास्ट पार्ट प्योर सिनेमा है.''

यहां उस हिस्से की बात हो रही है जिसमें रश्मिका मंदन्ना, सलमान के सामने बैठकर लग जा गले से...गाना गाती दिखती हैं.

एक यूज़र ने तो मेकर्स से अपना तीन मिनट 38 सेकेंड वापस मांगा. लिखा,

''मुझे मेरे वो 3 मिनट 38 सेकेंड वापस चाहिए जो 'सिकंदर' का ट्रेलर देखकर मैंने बर्बाद कर दिया. सलमान खान बिल्कुल अच्छे नहीं दिख रहे. उनका स्क्रीन प्रेज़ेंस, डायलॉग डिलिवरी और एक्सप्रेशन्स सब बेकार लग रहे हैं. अब सिर्फ कॉर्पोरेट बुकिंग ही इस फिल्म को बचा सकती है.''

कॉर्पोरेट बुकिंग को लेकर भी बीते दिनों से चर्चा चल रही है. विकी कौशल की 'छावा' और अक्षय कुमार की 'स्काई फोर्स' पर कॉर्पोरेट बुकिंग के आरोप लगे थे. कहा गया था कि बज़ बनाने के लिए मेकर्स ने अपनी ही फिल्मों के टिकट्स को बल्क में खरीद लिए हैं.

एक शख्स ने 'सिकंदर' को डिज़ास्टर बता दिया. लिखा,

'' 'सिकंदर' का ट्रेलर कूड़ा है. ये इस बात का प्रमाण है कि फिल्म डिज़ास्टर है. इन यादों के लिए शुक्रिया सलमान खान.''

एक ने लिखा,

''मैं सच बताऊं तो 'सिकंदर' का ट्रेलर देखने के बाद मुझे बहुत हंसी आई. इन डायलॉग्स को किसने लिखा है. मुझे इस ट्रेलर को देखकर कोई एक्साइटमेंट नहीं हुई. अगर सलमान खान फिल्म में नहीं होते तो मैं इसे थिएटर में देखने भी नहीं जाता.''

एक ने कहा,

'' 'सिकंदर' का ट्रेलर किसी विज्ञापन जैसा लग रहा है. सलमान बहुत डल लग रहे हैं. उनके अंदर एनर्जी नहीं दिख रही. कोई एक्सप्रेशन्स नहीं दिख रहे. ऐसा लग रहा है कि उन्होंने अपने लाइफ के सबसे लो फेज़ में शूटिंग की हो.''

सलमान के फैन्स को भी 'सिकंदर' का ट्रेलर कुछ खास पसंद नहीं आया. एक बंदे ने लिखा,

''मैं सलमान खान से प्यार करता हूं मगर फिर भी मुझे 'सिकंदर' का ट्रेलर पसंद नहीं आया. भाई अपनी जगह से हिल ही नहीं रहे हैं. अब समय है कि सलमान खान को बहुत चुनकर स्क्रिप्ट चुनना चाहिए.आशा करता हूं कि ये फिल्म चल जाए.''

हालांकि ऐसा नहीं है कि 'सिकंदर' ट्रेलर को लोगों ने सिर्फ नेगेटिव रिस्पॉन्स ही दिए हैं. लोगों को ये ट्रेलर बहुत पसंद भी आया है. रश्मिका और सलमान को एक साथ स्क्रीन पर देखने के लिए भी जनता उत्साहित है. बाकी सिर्फ ट्रेलर से हमें कोई राय नहीं बनाना चाहिए. इसके रिलीज़ होने का इंतज़ार करना चाहिए. 'सिकंदर', 30 मार्च को रिलीज़ होने जा रही है. जिसका एडवांस बुकिंग 25 मार्च से शुरू हो जाएगी. 

वीडियो: Sikandar का ट्रेलर देख याद आई Salman Khan के पिता Salim की ये फिल्म?