The Lallantop

'सिकंदर' v/s 'जवान' ट्रेलर: सलमान की फिल्म ने इतिहास रच दिया

Salman Khan की Sikandar का Trailer देख लोग इसकी कहानी का अंदाज़ा लगा रहे हैं.

post-main-image
सलमान खान की 'सिकंदर' 30 मार्च को रिलीज़ होगी.

Salman Khan की Sikandar का ट्रेलर जब से आया है, सोशल मीडिया पर इसी की चर्चा है. इसे अलग-अलग तरह के रिएक्शन्स मिल रहे हैं. ईद पर रिलीज़ होने वाली 'सिकंदर' को इस साल की मोस्ट एंटीसिपेटेड फिल्म भी कह सकते हैं. भले ही कुछ लोगों को ट्रेलर खास पसंद ना आ रहा हो मगर इसने Shahrukh Khan की Jawan के ट्रेलर को पीछे छोड़ दिया है.

'सिकंदर' के ट्रेलर को पिछले 18 घंटें में 36 मिलियन व्यूज़ मिल चुके हैं. इस फिल्म में सलमान खान के लार्जर देन लाइफ रोल को लोग पसंद कर रहे हैं. डायरेक्टर एआर मुरुगादास के साथ ये सलमान का पहला कोलैबरेशन है. 23 मार्च को रिलीज़ हुआ 'सिकंदर' का ट्रेलर सबसे तेज़ 20 मिलियन व्यूज़ पाने वाला ट्रेलर बन गया है. सिने हब की रिपोर्ट के मुताबिक बॉलीवुड की हिस्ट्री में 'सिकंदर' को सबसे तेज़ 20 मिलियन व्यूज़ मिले हैं.

सोशल मीडिया एक्स पर ही एक पोस्ट वायरल हो रहा है. जिसमें बताया जा रहा है कि सलमान खान की 'सिकंदर' ने शाहरुख खान की 'जवान' को पछाड़ दिया है. 'जवान' के ट्रेलर को 10 घंटे में 15 मिलियन से ज़्यादा व्यूज़ मिले थे. वहीं 'सिकंदर' के ट्रेलर को 16 मिलियन से ज़्यादा व्यूज़ मिले हैं. हालांकि ये आंकड़ें कितने सही हैं इसपर कोई पुख्ता जानकारी नहीं मिली है. इन आंकड़ों की फिलहाल पुष्टि नहीं हो सकी है.

वैसे 'सिकंदर' का ट्रेलर देखने के बाद लोगों को थोड़ी निराशा ज़रूर हुई है. उनका कहना है कि जिस मास और क्लास की उम्मीद ट्रेलर से की गई थी ये वैसा नहीं है. हालांकि ट्रेलर से ही फिल्म को जज करना सही नहीं. बाकी इसके ट्रेलर लॉन्च के वक्त सलमान ने इसकी कमाई पर भी बात की थी. जब उनसे ईद पर इसकी रिलीज़ को लेकर पूछा गया तो उन्होंने कहा,

''ईद, दिवाली, नया साल, त्योहार हो या ना हो, ये लोगों का प्यार है. पिक्चर अच्छी हो या बुरी, वो 100-200 करोड़ तो पार करा ही देते हैं.''

इसी ट्रेलर लॉन्च पर सलमान ने रश्मिका मंदन्ना के साथ उनके ऐज गैप को लेकर भी बात की. कहा कि जब हीरोइन को दिक्कत नहीं है, हीरोइन के पापा को दिक्कत नहीं है तो बाकियों को क्यों दिक्कत है. ख़ैर, 'सिकंदर' का ट्रेलर देखने के बाद अनुमान लगाया जा रहा है कि ये पॉलिटिकल ड्रामा फिल्म है. जिसमें रश्मिका का किरदार मर जाता है. जिसके बाद 'सिकंदर' उसकी मौत का बदला लेता है. 
 

कहा ये भी जा रहा है कि फिल्म में सुनील शेट्टी भी हो सकते हैं. हालांकि उनका रोल क्या होगा, कितना ज़रूरी कैमियो होगा, इसे लेकर कोई खबर नहीं आई है. बाकी सेंसर बोर्ड ने फिल्म को 13+ U/A सर्टिफिकेट देकर पास कर दिया है. यानी 13 साल की उम्र से ज़्यादा वाले लोग इस फिल्म को देख सकते हैं. 13 साल की उम्र से कम वालों को बड़ों की निगरानी में ये फिल्म देखनी होगी.

30 मार्च को 'सिकंदर' रिलीज़ हो रही है. देखना होगा जनता इसे कैसा रिस्पॉन्स देती है.

वीडियो: सलमान खान का सिकंदर ट्रेलर इमोशनल होगा, डायरेक्टर मुरुगदास ने क्या बता दिया?