The Lallantop

क्या सलमान खान की 'सिकंदर' का पूरा टीज़र लीक हो गया?

Salman Khan की फिल्म Sikandar का टीज़र 27 दिसम्बर को आने वाला है. हालांकि उससे पहले कुछ लोग सोशल मीडिया पर लिखने लगे कि टीज़र लीक हो गया है.

post-main-image
'सिकंदर' ईद 2025 पर रिलीज़ होने वाली है.

Salman Khan अपनी आने वाली फिल्म Sikandar के लिए शूट कर रहे हैं. उनकी पिछली कुछ फिल्में उनके स्टारडम के साथ न्याय नहीं कर पाई. अब ‘सिकंदर’ को बड़े स्केल पर बनाया जा रहा है. कुछ दिन पहले खबर आई थी कि सलमान खान के जन्मदिन यानी 27 दिसम्बर को ‘सिकंदर’ का टीज़र रिलीज़ किया जाएगा. हालांकि उससे पहले सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें दौड़ने लगीं और लोग दावा करने लगे कि ‘सिकंदर’ का टीज़र लीक हो गया है, और ये फोटोज़ वहीं से आई हैं. फोटो में दिख रहा है कि सलमान के एक मास्क पहना है. उनके पीछे कुछ और लोग खड़े हैं जिन्होंने अलग तरह के मास्क पहने हुए हैं. लोग इस फोटो को शेयर कर लिखने लगे कि ये फिल्म से ही है.

हाल ही में खाबर आई थी कि ‘सिकंदर’ के एक एक्शन सीक्वेंस में सलमान मास्क पहने हुए नज़र आएंगे. उस खबर की तर्ज़ पर इस फोटो को शेयर किया जा रहा है. मगर ये फोटो असली नहीं है. ये फैन एडिटेड फोटो है. अभी तक मेकर्स की तरफ से कोई ऑफिशियल लुक शेयर नहीं किया गया है. बाकी कुछ दिन पहले आई मीडिया रिपोर्ट में ‘सिकंदर’ के टीज़र को लेकर बताया गया था,       

सलमान खान के जन्मदिन पर लॉन्च करने के लिए एक स्पेशल टीज़र काटा गया है. अभी उसके एडिट पर काम चल रहा है. ‘सिकंदर’ के इस टीज़र से ऑडियंस बड़े स्केल, एक्शन और एंटरटेनमेंट की उम्मीद कर सकती है.

रिपोर्ट में बताया गया कि जोरो-शोरो से टीज़र के एडिट का काम चल रहा है. वहीं दूसरी ओर संतोष नारायणन टीज़र के बैकग्राउंड स्कोर पर काम कर रहे हैं. ‘सिकंदर’ साल 2025 की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक है. मेकर्स चाहते हैं कि नए साल पर टीज़र से फिल्म को ऑफिशियली लॉन्च कर दिया जाए. यहीं से फिल्म का मार्केटिंग कैम्पेन भी शुरू हो जाएगा. मेकर्स का प्लान है कि टीज़र के बाद गाने उतारे जाएं और फिर फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ किया जाए. अभी मुंबई में ‘सिकंदर’ के आखिरी शेड्यूल की शूटिंग चल रही है. जनवरी तक फिल्म को रैप कर लिया जाएगा. फिल्म की शूटिंग के साथ-साथ उसके पोस्ट-प्रोडक्शन का काम भी चल रहा है. इसी वजह से फिल्म तय डेट पर रिलीज़ हो पाएगी. 

पहले खबर थी कि सलमान के जन्मदिन पर ‘सिकंदर’ का पहला ऑफिशियल पोस्टर रिलीज़ किया जाएगा. मगर अब मेकर्स इस दिन टीज़र के साथ-साथ सलमान का फर्स्ट लुक पोस्टर भी उतारेंगे. बता दें कि ‘सिकंदर’ ईद 2025 पर रिलीज़ होने वाली है. फिल्म में सलमान के साथ सत्यराज, प्रतीक बब्बर, काजल अग्रवाल, शर्मन जोशी और रश्मिका मंदन्ना भी नज़र आएंगे.    
 

वीडियो: Sikandar Teaser: सलमान खान का टीज़र शूट करने के लिए करोड़ों खर्च