Salman Khan स्टारर Sikandar को लेकर कई तरह की खबरें सुर्खियों में हैं. हालांकि नेगेटिव रिव्यू और दर्शकों की तीखी प्रतिक्रिया के बीच भी 'सिकंदर' 200 करोड़ रुपये का आंकड़ा छूने जा रही है. कुछ दिनों से ये खबर चल रही थी कि ‘सिकंदर’ की कमज़ोर कमाई के चलते सिनेमाघरों से उसके शोज़ हटाए जा रहे हैं. फ्री प्रेस जर्नल की एक रिपोर्ट के मुताबिक 'सिकंदर' कमाई नहीं कर पा रही थी, इसलिए वाशी में सलमान की इस मेगाबजट फिल्म को सिनेमाघरों से हटा दिया गया. इसे गुजराती फिल्म All The Best Pandya ने रिप्लेस किया है. ये सच नहीं है. सलमान की दूसरी फिल्मों की तुलना में 'सिकंदर' की कमाई धीमी ही सही, मगर ये फिर भी ठीक कमाई कर रही है. एक एग्जीबिटर ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा,
'सिकंदर' के शो नहीं हटे, सलमान के खिलाफ नेगेटिविटी कौन फैला रहा है?
सोशल मीडिया पर कुछ वीडियो वायरल हो रहे हैं. दावा किया जा रहा है कि Salman Khan की Sikandar देखकर लोग आलोचना कर रहे हैं.

"ख़बरें मिलीं कि कम कमाई के चलते एक सिनेमाघर ने ‘सिकंदर’ हटा दी, और इसके बदले में गुजराती फिल्म 'ऑल द बेस्ट पंड्या' लगा दी. मगर इसमें कोई सच्चाई नहीं है. उस रीजन के थिएटर्स में ‘सिकंदर’ के शो सबसे ज्यादा हैं. ऐसी फिल्म जो एक दिन का 4-5 करोड़ रुपये कमा रही है, उसे ऐसी फिल्म से कौन रिप्लेस करेगा जिसके 30-40 लाख कमाने के भी चांस नहीं हैं."
इस मसले पर सलमान खान फैन क्लब्स भी मैदान में उतर आए. मिड-डे की एक रिपोर्ट के मुताबिक फैन्स का दावा है कि सलमान के खिलाफ साज़िश रची जा रही है. सलमान और ‘सिकंदर’ के खिलाफ बॉट्स के जरिए नेगेटिव कैम्पेनिंग की जा रही है. इस बारे में एक ट्रेड इनसाइडर ने हिंदुस्तान टाइम्स को बताया,
"कोई कैम्पेन चलाया जा रहा है या नहीं, ये तो मैं नहीं कह सकता. मगर हां, फिल्म के बारे में बहुत नेगेटिव बातें की जा रही हैं. फिर फिल्म है भी ख़राब. सोशल मीडिया यही तो करता है. कुछ पहलुओं को बढ़ा-चढ़ाकर फ़र्जी ट्रेंड बना देता है."
साल 2023 में सलमान की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' आई थी. उस समय ऑडियंस का रिएक्शन रिकॉर्ड किया. जनता ने जमकर फिल्म को कोसा. अब उस वीडियो को 'सिकंदर' से जोड़कर वायरल किया जा रहा है.
कुछ ट्रेड एक्सपर्ट्स का कहना है कि इसकी शुरुआत उन पुराने वीडियो और रील्स से हुई जहां खाली सिनेमाघर नज़र आ रहे हैं. इन वीडियोज़ में लोग ख़राब रिव्यू दे रहे हैं. इन्हीं को रीपैकेज कर चलाया जा रहा है. इनमें से कुछ वीडियो सलमान की फिल्म के रिव्यू भी नहीं हैं. एक वीडियो तो 'आदिपुरुष' के पब्लिक रिएक्शन का था जो बड़ी चालाकी से एडिट करके 'सिकंदर' का बताकर चलाया गया. हालांकि इस वीडियो को डिलीट कर दिया गया है. बहरहाल, ईद पर रिलीज़ हुई ‘सिकंदर’ 200 करोड़ का वर्ल्डवाइड कलेक्शन करने जा रही है. भारत में ये पहले ही हफ्ते में 100 करोड़ कमा चुकी है. ट्रेड एनलिस्ट के मुताबिक बेशक इसकी गति धीमी है. मगर सोशल मीडिया पर जितनी खराब परफॉरमेंस बताई जा रही है, उसमें कोई सच्चाई नहीं है.
वीडियो: सिकंदर से नाराज फैंस से मिले सलमान, घर की मीटिंग में क्या हुआ?