Salman Khan की Sikandar को लेकर माहौल बन चुका है. Sajid Nadiadwala और AR Murugadoss इस फिल्म के छोटे-छोटे अपडेट्स देकर इसका बज़ बना रहे हैं. अभी तक इसकी रिलीज़ डेट को लेकर कंफ्यूज़न थी. फिर खबर आई कि इसे 30 मार्च को ही पर्दे पर उतारा जाएगा. अब 'सिकंदर' के रन टाइम को लेकर खबरें आई हैं. बताया जा रहा है कि 'सिकंदर' सेंसर बोर्ड के पास भेजी जाने के लिए तैयार है और ये 2 घंटे 20 मिनट लंबी फिल्म है.
सलमान की 'सिकंदर' होगी, 2 घंटे 20 मिनट लंबी, इस दिन आएगा ट्रेलर
Salman Khan की Sikandar Trailer पर AR Murugadoss बोले, एंटरटेनिंग फिल्म है जिसे बार-बार देखने का मन होगा.

एआर मुरुगादास और सलमान खान का ये पहला कोलैबरेशन है. इसलिए जनता उत्साहित है. पब्लिक देखना चाहती है कि मुरुगादास, सलमान को स्क्रीन पर कैसे प्रेजेंट करते हैं. पिंकविला से बात करते हुए डायरेक्टर ने 'सिकंदर' के रनटाइम पर बात की. कहा,
'' 'सिकंदर' का फर्स्ट हाफ एक घंटे 15 मिनट लंबा है. वहीं सेकेंड हाफ एक घंटे 5 मिनट लंबा है. फिल्म की कुल लंबाई 2 घंटे 20 मिनट है.''
'सिकंदर' के ट्रेलर पर भी मुरुगादास ने बात की. कहा,
''हम 'सिकंदर' के ट्रेलर से फर्स्ट डे फर्स्ट शो वाली ऑडियंस को संतुष्ट कर देंगे. वही हमारा टार्गेट भी है.मगर हम ये भी बताना चाहते हैं कि मास फिल्म के अलावा भी 'सिकंदर' में बहुत कुछ है. ये एंटरटेनिंग फिल्म है जिसे बार-बार देखा जा सकेगा. इसमें बहुत सारे इमोशन्स होंगे. हम सभी तरह की ऑडियंस को टार्गेट कर रहे हैं. सलमान सर के फैन्स के अलावा भी मास, क्लास और फैमिली ऑडियंस के लिए ये फिल्म है.''
अभी तक 'सिकंदर' का ट्रेलर नहीं आया है. इसे 22 या 23 मार्च को रिलीज़ किया जा सकता है. इसी के साथ फिल्म की एडवांस बुकिंग भी खुल सकती है. जब मुरुगादास से फिल्म के प्लॉट के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि अभी वो इस बारे में कुछ भी नहीं बता सकते. बस इतना ज़रूर है कि ये फिल्म हर तरह की ऑडियंस को टार्गेट करेगी.
एआर मुरुगादास और सलमान खान साल 2006 से एक-दूसरे के साथ काम करना चाह रहे हैं. वो अपनी फिल्म 'गजनी' में भी सलमान को लेना चाहते थे. मगर उस वक्त कुछ बात नहीं बन पाई. फिर वो फिल्म आमिर खान की झोली में जाकर गिरी. अब करीब-करीब 20 साल बाद दोनों साथ काम कर रहे हैं. ख़ैर, अब देखना होगा 'सिकंदर' पर्दे पर कैसा परफॉर्म करती है.
वीडियो: सलमान खान की 'सिकंदर' के रिलीज डेट को लेकर क्या अपडेट आया?