Salman Khan की Sikandar 30 मार्च को बड़े पर्दे पर रिलीज़ हुई. मगर इसके ठीक एक दिन पहले खबर आई कि फिल्म ऑन लाइन लीक हो गई है. पूरी पिक्चर का HD वर्जन कई पाइरेटेड वेबसाइट्स पर उपलब्ध हो गया था. जिसके बाद मेकर्स ने फटाफट इन वर्जन्स को पाइरेटेड वेबसाइट्स से हटवाने की कवायद शुरू की. मगर तब तक काफी नुकसान हो चुका था. अब पता चला है कि फिल्म के पाइरेटेड वर्जन में कई ऐसे सीन्स थे, जिन्हें फिल्म के फाइनल कट का हिस्सा नहीं बनाया गया. कई सारी चीज़ें बदली हुई थीं.
'सिकंदर' के लीक वर्जन में ये 8 सीन्स ज़्यादा, पाइरेसी में अंदर वालों का हाथ!
Salman Khan की Sikandar 30 मार्च को रिलीज़ हुई. मगर उससे पहले ही ये ऑनलाइन लीक हो गई थी.

भारत में पाइरेसी एक गैर कानूनी अपराध है. जिसके लिए ज़ुर्माना और सज़ा दोनों है. मगर इसके बावजूद पाइरेसी पर रोकथाम नहीं लग पा रही. कई फिल्में रिलीज़ होने के तुरंत बाद ऑनलाइन उपलब्ध हो जाती हैं. मगर 'सिकंदर' के साथ बहुत बड़ा खेला हो गया. ये फिल्म रिलीज़ होने से पहले ही लीक हो गई. बॉलीवुड हंगामा ने इंडस्ट्री के अंदर के लोगों से बात की. जिन्होंने 'सिकंदर' का पाइरेटेड वर्जन देखा है. उन्होंने बताया कि 'सिकंदर' के पाइरेटेड वर्जन में कई सारे सीन्स एक्स्ट्रा थे. उन्होंने बताया,
#फिल्म में बहुत सारे सीन्स एक्स्ट्रा हैं. जो ओरिजनली या पर्दे पर रिलीज़ हुई फिल्म का हिस्सा नहीं थे. ये सीन्स फाइनल कट का हिस्सा नहीं थे. इस वर्जन का बैकग्राउंड स्कोर भी रॉ था.
#रश्मिका के निधन के बाद 'सिकंदर' उसके वकील दोस्त से मिलता है. इसी वक्त उसे पता चलता है कि रश्मिका का किरदार वकील बनना चाहता था.
#फिर एक सीन है जब एक मेडिकल स्टूडेंट, सिकंदर से धारावी में मिलता है और उसे वहां के प्रदूषण के बारे में बताता है. इस सीन में मेडिकल स्टूडेंट का एक्स्प्लेनेशन ज़रा लंबा है.
#इसी सीन में कमरुद्दीन का किरदार फ्लैशबैक में जाता है. जिसमें वो ये देखता है कि फेफड़े में इंफेक्शन की वजह से वो गिर पड़ा है.
#इंटरवल से ठीक पहले एक सीन है. जब सिकंदर को मिनिस्टर प्रधान का फोन आता है. इसी से ठीक पहले बताया जाता है कि कमर का किरदार बीमार है.
#फिर एक सीन में वैदेही यानी काजल अग्रवाल का किरदार घर छोड़कर चला जाता है. उधर निशा यानी अंजनी का किरदार बीमार हैं.
#इसके अलावा एक सीन है जिसमें वैदेही खुद की जान लेने की कोशिश करती है.
#फिर एक सीन में सिकंदर और निशा एक ही कार में दिखाई देते हैं. इसमें टैक्सी ड्राइवर सिकंदर से कुछ-कुछ बात करते भी दिखता है.
बॉलीवुड हंगामा ने सोर्स के हवाले से खबर छापी. जिसमें बताया गया,
''पाइरेटेड प्रिंट में Iulia Vantur का गाया 'लग जा गले...' गाना नहीं है. बल्कि इस प्रिंट में गाने का ओरिजनल वर्जन ही रखा गया है. जिसे सेंसर सर्टिफिकेट मिलने के बाद मेकर्स की तरफ से बदला गया था. इस वर्जन में सलमान का किरदार 'अजीब दास्तां' गाना नहीं गा रहा है. जिसे बाद में जोड़ा गया था. इन सारी चीज़ों को देखकर ऐसा लग रहा है कि फिल्म को अंदर के ही किसी आदमी ने लीक किया है. वो भी तब जब फिल्म को सेंसर बोर्ड ने पास कर दिया था.''
सोशल मीडिया पर तमाम तरह की बातें चल रही हैं. लोग अलग-अलग तरह की बातें कर रहे हैं कि पिक्चर को कौन लीक कर सकता है, कैसे लीक हो सकती है. हालांकि अभी तक इसकी कोई जानकारी नहीं मिली है कि 'सिकंदर' रिलीज़ से एक दिन पहले कैसे लीक हुई.
वीडियो: सलमान की सिकंदर से नाराज लोग बिग बॉस को क्यों घसीट लाए?