The Lallantop

सलमान खान की 'सिकंदर' ने आधे दिन में बस इतनी सी कमाई की

रिस्क लेते हुए मेकर्स ने Salman Khan की Sikandar को रविवार को रिलीज़ किया. मगर इसका फायदा होता नज़र नहीं आ रहा है.

post-main-image
सलमान खान की इस फिल्म को सोशल मीडिया पर बहुत नेगेटिव रिव्यूज़ मिले हैं.

Sikandar की एडवांस बुकिंग 25 मार्च को खुली थी. मगर Salman Khan की पिछली कुछ फिल्मों से इतर 'सिकंदर' की बुकिंग बहुत स्लो रही. रिलीज़ से पहले पांच दिनों में इसकी सिर्फ 3.3 लाख टिकटें ही बिकीं. उम्मीद जताई जा रही थी कि 30 मार्च यानी रिलीज़ वाले दिन पिक्चर की ऑन स्पॉट बुकिंग से ये पिक्चर तगड़ा पैसा कमाएगी. मगर इसके आधे दिन की कमाई देखकर मेकर्स निराश ही होंगे.

ट्रेड वेबसाइट सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक 'सिकंदर' ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर शाम के चार बजे तक 12.85 करोड़ रुपये कमाए हैं. मॉर्निंग शोज़ में फिल्म की ऑक्यूपेंसी 13.76 परसेंट ही रही. 'सिकंदर', रविवार को रिलीज़ हुई है. ऐसे में उम्मीद थी कि इसके मॉर्निंग शोज़ में और भी ज़्यादा भीड़ हो. मगर ऐसा हुआ नहीं. अब उम्मीद जताई जा रही है कि इसके ईवनिंग और नाइट शोज़ में अच्छी-खासी जनता पहुंचेगी.

एडवांस बुकिंग को देखने के बाद एक्सपर्स्ट का मानना था कि फिल्म 23-25 करोड़ रुपये के आस-पास की कमाई कर सकती है. अगर ऐसा हुआ तो ये सलमान की पिछली रिलीज़ फिल्म 'टाइगर 3' से बहुत कम होगी. 'टाइगर 3' भी रविवार को रिलीज़ हुई थी. मगर 'सिकंदर' की तुलना में इसकी कमाई काफी ज़्यादा थी. सलमान की पिछली कुछ फिल्मों के फर्स्ट डे कलेक्शन की बात करें तो -

टाइगर 3 - 44.5 करोड़ रुपये 
किसी का भाई किसी की जान - 15.8 करोड़ रुपये 
दबंग 3 - 24.50 करोड़ रुपये 
भारत - 42.3 करोड़ रुपये 
रेस 3 - 28.5 करोड़ रुपये 
टाइगर ज़िंदा है - 34.10 करोड़ रुपये

सलमान के लिए 'सिकंदर' एक बहुत ज़रूरी फिल्म है. क्योंकि उनके स्टारडम को मेंटेन रखने के लिए ज़रूरी है कि ये फिल्म चले. उनकी पिछली फिल्म 'टाइगर 3' ने भले ही ठीक-ठाक कमाई की हो मगर इसके रिव्यूज़ कुछ खास नहीं थे. अब 'सिकंदर' के साथ भी ऐसा ही हो रहा है. फिल्म देखकर निकली जनता सलमान और मरुगादास दोनों से नाराज़ हैं. पिक्चर को सोशल मीडिया पर बहुत खराब रिव्यूज़ मिले हैं.

मेकर्स ने पूरा रिस्क लेते हुए रविवार के दिन 'सिकंदर' को रिलीज़ किया था. उनका मानना था कि संडे को तो पिक्चर चलेगी ही. साथ ही उसके बाद ईद वाले दिन, यानी 31 मार्च को भी फिल्म बढ़िया कमाई करेगी. मगर आधे दिन की कमाई देखने के बाद 'सिकंदर' के मेकर्स को खुशी नहीं होगी. अब देखना होगा 31 मार्च को ये फिल्म कितनी कमाई करती है.

बाकी, 'सिकंदर' के बाद सलमान तीन फिल्मों में व्यस्त हैं. उनकी एक फिल्म संजय दत्त के साथ होने वाली है. जिसे सलमान और संजय ने खुद कंफर्म किया है. इसके अलावा कहा जा रहा है कि सलमान साउथ के एक बड़े डायरेक्टर के साथ कोलैबरेट करने वाले हैं. इसके लिए उनकी मीटिंग्स भी हो चुकी हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक वो तमिल फिल्म Amaran के डायरेक्टर Rajkumar Periasamy के साथ एक फिल्म कर सकते हैं. इसके अलावा वो 'किक 2' पर भी जल्द काम शुरू करेंगे. 

वीडियो: सलमान खान से सुनिए 'सिकंदर' फिल्म बनने की कहानी, एक्शन और रश्मिका मंदाना की मेहनत पर भी बात की