The Lallantop

रिलीज़ से पहले लीक हुई सलमान की 'सिकंदर', भारी नुकसान हो गया

Salman Khan की Sikandar को रातों-रात एक या दो नहीं, 600 पाइरेटेड वेबसाइट्स से हटवाया गया.

post-main-image
सलमान खान की 'सिकंदर' 30 मार्च को देशभर में रिलीज़ हो चुकी है.

Salman Khan की Sikandar देशभर में रिलीज़ हो चुकी है. कई शहरों में शोज़ की डिमांड इतनी है कि इसके अर्ली मॉर्निंग शोज़ चल रहे हैं. मगर रिलीज़ से कुछ घंटे पहले ही फिल्म ऑनलाइन लीक हो गई. जिसके बाद फुल HD क्वालिटी में ये मूवी कई पाइरेटेड वेबसाइट्स पर मौजूद थी. जिसकी वजह से मेकर्स को भारी नुकसान हो गया. ट्रेड एनालिस्ट कोमल नाहटा के मुताबिक मेकर्स ने रातों-रात करीब 600 पाइरेटेड साइट्स से 'सिकंदर' को हटवाया.

कोमल नाहटा ने 30 मार्च की सुबह पोस्ट किया. लिखा,

''थिएटर में रिलीज़ होने से पहले ही कोई फिल्म लीक हो जाए, ये किसी भी प्रड्यूसर के लिए डरावने सपने जैसा है. दुर्भाग्य से साजिद नाडियाडवाला की 'सिकंदर' के साथ ऐसा ही हुआ. फिल्म के रिलीज़ से ठीक एक दिन पहले पिक्चर लीक हो गई. प्रोड्यूसर ने 600 साइट्स से फिल्म के लीक वर्जन को हटवाया. मगर तब तक उन्हें भारी नुकसान हो चुका था. ये बहुत निंदनीय काम है. सलमान की इस फिल्म के प्रोड्यूसर को इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ सकती है.''

हालांकि कोमल के इस पोस्ट पर कई फैन्स ने सलमान और 'सिकंदर' का सपोर्ट किया. लोगों से ये अपील की है कि वो थिएटर में जाकर ही फिल्म देखें. मगर कुछ लोगों का कहना है कि मेकर्स जानकर इस तरह की बातें फैला रहे हैं. क्योंकि 'सिकंदर' पहले दिन अच्छी कमाई नहीं करती दिख रही, इसलिए मेकर्स कम कमाई को जस्टिफाई करने के लिए लीक वाली खबरें फैला रहे हैं. कुछ लोगों का ये भी कहना है कि रातों-रात 600 साइट्स से फिल्म हटवाना बिल्कुल असंभव है.

वैसे, पिछले कुछ दिनों से इंडस्ट्री में पाइरेसी की समस्या बहुत बढ़ गई है. कई बड़ी फिल्में रिलीज़ के तुरंत बाद लीक हो जाती हैं. जिससे इसकी कमाई पर भी बहुत असर पड़ता है. लोग इन फिल्मों को घर बैठे ही देख लेते हैं. जिसका मेकर्स को कोई फायदा नहीं होता. अब देखना होगा 'सिकंदर' पर इस लीक का क्या असर पड़ता है.

एडवांस बुकिंग की बात करें तो 'सिकंदर' की करीब 3.3 लाख टिकटें एडवांस में बुक हुई थीं. जिससे इसने 10 करोड़ रुपये की कमाई की थी. ब्लॉक सीट के साथ 17.6 करोड़ रुपये कमा लिए थे. अब एक्सपर्स्ट का कहना है कि पहले दिन सलमान की ये फिल्म बस 23 से 25 करोड़ रुपये तक की ओपनिंग लेगी. जो उनकी पिछली रिलीज़ 'टाइगर 3' से बहुत कम होगा.

बाकी आज का पूरा दिन पड़ा है. एडवांस बुकिंग के अलावा टिकट खिड़की से भी फिल्म की कमाई होगी. देखना होगा पिक्चर पहले दिन कितनी कमाई करती है. 'सिकंदर' को एआर मुरुगादास ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में रश्मिका मंदन्ना, सत्यराज, काजल अग्रवाल और प्रतीक बब्बर जैसे एक्टर्स हैं. 

वीडियो: सलमान खान की सिकंदर की लंबाई घटकर दो घंटे 15 मिनट हो गई है