The Lallantop

'सिकंदर' के डायरेक्टर बोले, "सुपरस्टार की वजह से कहानी के साथ समझौता करना पड़ता है"

Salman Khan की फिल्म Sikandar के डायरेक्टर AR Murugadoss ने कहा कि एक पॉइंट पर उनकी फिल्म Ghajini से मिलती-जुलती है.

post-main-image
सलमान चाहते थे कि मुरुगदास उनके साथ एक कोरियन फिल्म का रीमेक बनाएं. लेकिन डायरेक्टर ने मना कर दिया.

A.R. Murugadoss ने Rajinikanth, Aamir Khan, Mahesh Babu, Vijay और Chiranjeevi जैसे सुपरस्टार्स के साथ काम किया. अब उनकी अगली फिल्म Salman Khan के साथ है. Sikandar रिलीज़ को तैयार है. उससे पहले मुरुगदास ने PTI से बात की. बताया कि सुपरस्टार्स के साथ काम करने के चक्कर में फिल्म से समझौता करना पड़ता है. उन्होंने कहा,

जब आप सुपरस्टार्स के साथ काम कर रहे होते हो तो पूरी तरह से स्क्रिप्ट से ईमानदारी नहीं कर सकते. हमें ऑडियंस के लिए, फैन बेस के लिए, बड़ी ओपनिंग के लिए समझौता करना पड़ता है. हम एक डायरेक्टर के नाते 100 प्रतिशत ईमानदार नहीं रह सकते. हमें फैन्स के बारे में भी सोचना पड़ता है. उस ज़ोन में रहना बहुत मुश्किल है.

मुरुगदास ने आगे कहा कि उन्होंने जितने भी सुपरस्टार्स के साथ काम किया, उन सभी में एक बात कॉमन थी. वो अपने फैन बेस का बहुत ध्यान रखते हैं और उनके प्रति ईमानदार रहते हैं. उन्होंने आगे जोड़ा,

वो अपने स्टारडम को मज़बूत रखना चाहते हैं, वो उसे पुख्ता रखना चाहते हैं, उसे बढ़ाना चाहते हैं. इसलिए हमें उनसे सीखना चाहिए.

मुरुगदास ने आगे 'सिकंदर' पर बात की. कहा कि ये सलमान की बाकी फिल्मों से अलग है. उनका कहना था,

ये सलमान सर की पिछली फिल्मों से बिल्कुल अलग है. यहां अनोखे पॉइंट्स हैं. जैसे 'गजनी' में एक खूबसूरत-सी लव स्टोरी थी. उसी तरह 'सिकंदर' में एक पति और पत्नी की लव स्टोरी है.

साल 2014 में अक्षय कुमार की फिल्म 'हॉलिडे' आई थी. उसके डायरेक्टर ए.आर. मुरुगदास थे. उन्होंने बताया कि उस फिल्म के सेट पर 'सिकंदर' की पहली नींव पड़ी थी. मुरुगदास ने इस बारे में बताया,

'हॉलिडे' के दौरान मैं सलमान सर से मिला था. हम मढ़ आइलैंड में शूट कर रहे थे, और वो बस सेट पर मिलने आए थे. मैंने उन्हें जाकर हैलो कहा. फिर मैंने कहा, 'मैं आपके साथ एक फिल्म बनाना चाहता हूं'. उन्होंने जवाब में कहा, 'मैं भी आपके साथ एक फिल्म बनाना चाहता हूं'.

कुछ साल बाद उन्होंने मुझे कॉल किया. वो एक कोरियन फिल्म का रीमेक बनाना चाहते थे. मैंने कहा कि मैं ये नहीं करना चाहता. अगर मुझे आपके साथ कोई फिल्म करनी है तो वो ऐसी होगी जिसे मैं खुद लिखना चाहूंगा.

मुरुगदास ने आगे ज़िक्र किया कि कोविड-19 पैंडेमिक के दौरान उन्हें साजिद नाडियाडवाला का फोन आया. उन्होंने पूछा कि क्या आपके पास कोई अच्छी कहानी है. तब मुरुगदास ने उन्हें ‘सिकंदर’ की स्क्रिप्ट सुनाई. नाडियाडवाला का मानना था कि इस कहानी के लिए सलमान ही फिट रहेंगे. सलमान के घर गैलक्सी अपार्टमेंट्स में उन्हें नैरेशन दिया गया. मुरुगदास याद करते हैं कि नैरेशन के करीब आधे घंटे बाद सलमान उठकर बाहर गए. उन्होंने सिगरेट पी और पूछा कि मैं दोपहर के दो बजे से लेकर रात के दो बजे तक काम करता हूं. क्या आपके लिए ये सही रहेगा. सलमान की इस बात से मुरुगदास समझ गए कि उन्हें कहानी पसंद आ गई, और वो फिल्म करना चाहते हैं.

बता दें कि ‘सिकंदर’ 30 मार्च को रिलीज़ होने वाली है. फिल्म में सलमान के साथ रश्मिका मंदन्ना, सत्यराज, शरमन जोशी और प्रतीक बब्बर भी नज़र आएंगे. 

वीडियो: Sikandar में मिलेगा Ghajini जैसा सरप्राइज-AR Murugadoss