The Lallantop

क्या सलमान की 'सिकंदर' रीमेक फिल्म है? डायरेक्टर ने खुद चुप्पी तोड़ दी

ऐसी खबरें चल रही थीं कि Salman Khan की Sikandar, Thalapathy Vijay की Sarkar और Prabhas की Salaar से प्रेरित है. डायरेक्टर A.R. Murugadoss ने क्या बताया?

post-main-image
मेकर्स ने बताया कि 'सिकंदर' पूरी तरह से ओरिजनल कहानी है.

अंग्रेज़ी में एक कहावत है, Pulling Your Socks Up. यानी कमर कस के तैयारी करना. Salman Khan अभी उसी मोड में चल रहे हैं. उसकी वजह है उनकी आने वाली फिल्म Sikandar. सलमान की पिछली कुछ फिल्में बॉक्स ऑफिस पर उनके स्टारडम को जस्टिफाय नहीं कर सकीं. ऐसे में उन्हें और उनके फैन्स को ‘सिकंदर’ से बहुत उम्मीदें हैं. ‘सिकंदर’ ईद पर रिलीज़ होने वाली है. हालांकि फिल्म आने से पहले ऐसी खबरें चलने लगी कि ये किसी साउथ इंडियन फिल्म का रीमेक है. बीते साल भर से इंटरनेट पर ऐसी खबरें तैर रही हैं. कहीं दावा किया गया कि ये Thalapathy Vijay की फिल्म Sarkar का ऑफिशियल रीमेक हैं. कहीं छपा कि इसकी कहानी Prabhas की फिल्म Salaar से प्रेरित है. मामला इतना बढ़ गया कि ‘सिकंदर’ के डायरेक्टर A.R. Murugadoss को अपनी चुप्पी तोड़नी पड़ गई.

मुरुगदास ने स्टेटमेंट रिलीज़ कर के बताया कि ‘सिकंदर’ किसी भी फिल्म का रीमेक नहीं है. उन्होंने कहा,

ये पूरी तरह से एक ओरिजनल कहानी है. 'सिकंदर' के हर सीन, हर फ्रेम को ईमानदारी से डिज़ाइन किया गया है. ये एक फ्रेश नेरेटिव पेश करेगी. ये किसी भी पिछली फिल्म का रीमेक या अडैप्टेशन नहीं है. फिल्म के ओरिजनल हिस्सों में से सबसे अहम है उसका बैकग्राउंड स्कोर. संतोष नारायणन ने इसे रचा है. उनका म्यूज़िक फिल्म की एनर्जी से भरी टोन में पूरी तरह घुल जाता है. उससे हर सीन की इमोशनल डेप्थ गहरी हो जाती है.

मेकर्स को ये स्टेटमेंट रिलीज़ करने की ज़रूरत क्यों पड़ी, उसके पीछे बड़ी वजह हो सकती है. बीते कुछ समय से रीमेक फिल्मों को लेकर पब्लिक के बीच नेगेटिव सेंटीमेंट पनप रहा है. उनका मानना है कि जब ये फिल्म आसानी से उपलब्ध है तो पैसा खर्च कर के सिनेमाघरों में क्यों जाएं. इसी साल जनवरी में शाहिद कपूर की फिल्म ‘देवा’ आई थी. ये मलयालम फिल्म ‘मुंबई पुलिस’ का रीमेक थी. रिलीज़ से पहले मेकर्स यही कहते रहे कि शाहिद वाली फिल्म रीमेक नहीं है. मगर फिल्म आई और दर्शकों ने ये चीज़ पॉइंट आउट कर ली. नतीजतन फिल्म को नुकसान हुआ. कुछ ऐसा ही वरुण धवन की फिल्म ‘बेबी जॉन’ के केस में भी हुआ था. ये विजय की फिल्म ‘थेरी’ का रीमेक थी.

मुमकिन है कि ‘सिकंदर’ के मेकर्स यही चाहते हों कि उनकी फिल्म को लेकर कोई नेगेटिव इमेज न बन जाए. इसलिए स्टेटमेंट जारी करना बेहतर समझा. बहरहाल फिल्म की बात करें तो ये ईद पर रिलीज़ होगी. मेकर्स ने अभी तक किसी भी रिलीज़ डेट पर रुमाल नहीं रखा है. कुछ जगह पढ़ने को मिलता है कि ये 30 मार्च को रिलीज़ हो सकती हैं. वहीं कुछ पोर्टल्स दावा कर रहे हैं कि फिल्म 28 मार्च को आएगी. कुछ दिनों में ‘सिकंदर’ का ट्रेलर लॉन्च किया जाएगा. उम्मीद है कि उसके साथ मेकर्स फिल्म की रिलीज़ डेट भी अनाउंस कर देंगे.        
        
 

वीडियो: सिकंदर ने रिलीज से पहले ही 165 करोड़ की कमाई की, जानिए वजह