The Lallantop

'सिकंदर' की कमाई ने अक्षय कुमार की 10 फिल्मों को पछाड़ दिया

Salman Khan की Sikandar की कमाई में चौथे दिन 50 प्रतिशत की गिरावट देखी गई.

post-main-image
सलमान खान की 'सिकंदर' रिलीज़ से पहले ही लीक हो गई थी.

Salman Khan की Sikandar को रिलीज़ हुए चार दिन हो गए हैं. नेगेटिव रिव्यूज़ मिलने के बाद भी पिक्चर ठीक-ठाक कमाई कर रही है. सलमान के स्टारडम के हिसाब से भले ही 'सिकंदर' का केलक्शन कम हो. मगर कई फिल्मों के कलेक्शन को इसने पछाड़ दिया है. पहले दिन इसने26 करोड़ रुपये की ओपनिंग ली थी. चौथे दिन के कलेक्शन के बाद इसकी कुल कमाई ने Akshay Kumar की 10 फिल्मों को पछाड़ दिया है. कौन-कौन सी है ये फिल्में और 'सिकंदर' ने चार दिनों में कितनी कमाई की. आइए बताते हैं-

ट्रेड वेबसाइट सैकनिल्क के मुताबिक 'सिकंदर' ने 26 करोड़ रुपये से ओपनिंग ली. दूसरे दिन यानी पहले सोमवार को इसकी कमाई में 1 1 प्रतिशत बढ़ोतरी हुई. इसने दूसरे दिन 29 करोड़ रुपये कमाए. तीसरे दिन इसने 19.5 करोड़ रुपये कमाए. वहीं चौथे दिन फिल्म की कमाई में करीब 50 प्रतिशत की गिरावट आई. इसने सिर्फ 9.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. कुल मिलाकर घरेलू बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने अब तक 84.31 करोड़ रुपये की कमाई कर डाली.

सलमान के स्टारडम के हिसाब से फिल्म की कमाई कम है. मगर इतने कम कलेक्शन के बाद भी पिक्चर ने अक्षय कुमार की करीब 10 फिल्मों के लाइफ टाइम कलेक्शन को पछाड़ दिया. इसे आंकड़ों से समझते हैं-

'सिकंदर' की कमाई

पहले दिन - 26 करोड़ रुपये 
दूसरे दिन - 29 करोड़ रुपये 
तीसरे दिन - 19.5 करोड़ रुपये 
चौथे दिन - 9.75 करोड़ रुपये

टोटल - 84.31 करोड़ रुपये

अक्षय कुमार की पिछली कुछ फिल्में और उनके लाइफटाइम कलेक्शन -

बेल बॉटम - 30.63 करोड़ रुपये 
बच्चन पांडे - 49.98 करोड़ रुपये 
सम्राट पृथ्वीराज - 68.05 करोड़ रुपये 
रक्षाबंधन - 44.39 करोड़ रुपये 
राम सेतु - 71.87 करोड़ रुपये 
सेल्फी - 16.85 करोड़ रुपये 
मिशन रानीगंज - 33.74 करोड़ रुपये 
बड़े मियां छोटे मियां - 59.17 करोड़ रुपये 
सरफिरा - 22.13 करोड़ रुपये 
खेल-खले में - 40.36 करोड़ रुपये

(ये सारे आंकड़े सैकनिल्क से लिए गए हैं.)

सलमान की फिल्म जल्द ही घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ के आंकड़ें को छू जाएगी. वर्ल्ड वाइड भी इसका कलेक्शन जल्द ही 150 करोड़ के आस-पास पहुंचने वाला है. वैसे मेकर्स ने पूरा रिस्क लेते हुए फिल्म को सोमवार, 30 मार्च को रिलीज़ किया गया. उम्मीद थी कि पिक्चर बंपर कमाई करेगी. मगर ऐसा हुआ नहीं. एआर मुरुगादास के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म को ना तो अच्छे रिव्यूज़ मिले ना अच्छा वर्ड ऑफ माउथ.

बाकी हमने 'सिकंदर' का रिव्यू भी किया है. जिसे आप हमारी वेबसाइट पर जाकर पढ़ सकते हैं. 

वीडियो: ईद पर रिलीज सलमान की वो पांच फिल्में जो फ्लॉप रहीं