Salman Khan की Sikandar के ट्रेलर को आए 48 घंटे से ज़्यादा हो चुके हैं. A.R. Murugadoss की इस फिल्म के ट्रेलर ने सलमान के करियर का सबसे बड़ा रिकॉर्ड बना दिया है. 'सिकंदर' का ट्रेलर सलमान खान का अब तक का सबसे ज़्यादा देखा जाने वाला ट्रेलर बन गया है. 24 घंटे में इसे कुल मिलाकर 81 मिलियन व्यूज़ मिल चुके हैं.
'सिकंदर' ने सलमान खान के करियर का सबसे बड़ा रिकॉर्ड बना दिया
Salman Khan की Sikandar Trailer ने Shahrukh Khan की Jawan को तो पछाड़ा ही था. अब एक नया रिकॉर्ड दर्ज कर लिया है.
.webp?width=360)
प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्टर शेयर किया. बताया 'सिकंदर' के ट्रेलर को यू-ट्यूब और दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर 24 घंटे में 81 मिलियन व्यूज़ मिल चुके हैं. इंडिया फोरम्स की रिपोर्ट के मुताबिक ये आंकड़ा सलमान की पिछली सभी फिल्मों से सबसे ज़्यादा है. ये एक नया रिकॉर्ड है जिसे सलमान खान ने अपने नाम कर लिया है.
सिर्फ यू-ट्यूब की बात करें तो इस खबर के लिख जाने तक 'सिकंदर' के ट्रेलर को 53 मिलियन व्यूज़ यानी पांच करोड़ तीस लाख बार देखा जा चुका है. इसके अलावा फेसबुक, इंस्टाग्राम, एक्स इन सभी के व्यूज़ को मिलाकर 'सिकंदर' को 81 मिलियन यानी करीब आठ करोड़ व्यूज़ मिल चुके हैं. इस ट्रेलर ने पहले ही शाहरुख खान की 'जवान' के ट्रेलर को पछाड़ दिया था. 'जवान' के ट्रेलर को 10 घंटे में 15 मिलियन से ज़्यादा व्यूज़ मिले थे. वहीं 'सिकंदर' के ट्रेलर को 16 मिलियन से ज़्यादा व्यूज़ मिले थे. हालांकि ये आंकड़ें कितने सही हैं इसपर कोई पुख्ता जानकारी नहीं मिली है. इन आंकड़ों की फिलहाल पुष्टि नहीं हो सकी है.
डायरेक्टर एआर मुरुगादास के साथ ये सलमान का पहला कोलैबरेशन है. 23 मार्च को रिलीज़ हुआ 'सिकंदर' का ट्रेलर सबसे तेज़ 20 मिलियन व्यूज़ पाने वाला ट्रेलर बन गया है. सिने हब की रिपोर्ट के मुताबिक बॉलीवुड की हिस्ट्री में 'सिकंदर' को सबसे तेज़ 20 मिलियन व्यूज़ मिले थे. ट्रेलर में सलमान खान के लार्जर देन लाइफ रोल को लोग पसंद कर रहे हैं. मास एक्शन और तगड़े सीक्वेंसेस देखकर लोगों को फिल्म से काफी उम्मीदें हैं.
30 मार्च को रिलीज़ होने जा रही 'सिकंदर' की एडवांस बुकिंग 25 मार्च से खुल जाएगी. जिसके बाद देशभर के अलग-अलग हिस्सों में इसकी बुकिंग शुरू होगी. संभावना है कि पहले दिन ये फिल्म 50 करोड़ के आस-पास की कमाई करेगी. अगर ऐसा होता है तो ये 'टाइगर 3' से बड़ी ओपनिंग लेने में कामयाब हो जाएगी. 'टाइगर 3' भी रविवार को रिलीज़ हुई थी. इसने पहले दिन करीब 44 करोड़ रुपये कमाए थे.
ख़ैर, 'सिकंदर' का ट्रेलर देखने के बाद अनुमान लगाया जा रहा है कि ये पॉलिटिकल ड्रामा फिल्म है. जिसमें रश्मिका का किरदार मर जाता है. जिसके बाद 'सिकंदर' उसकी मौत का बदला लेता है. कहा ये भी जा रहा है कि फिल्म में सुनील शेट्टी भी हो सकते हैं. हालांकि उनका रोल क्या होगा, कितना ज़रूरी कैमियो होगा, इसे लेकर कोई खबर नहीं आई है.
देखना होगा मुरुगादास ने सलमान को स्क्रीन पर कैसे प्रेज़ेट किया है और ये फिल्म जनता को कितनी पसंद आती है.
वीडियो: सलमान खान का सिकंदर ट्रेलर इमोशनल होगा, डायरेक्टर मुरुगदास ने क्या बता दिया?