Salman Khan की फिल्म Sikandar साल 2025 की सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है. मेकर्स अभी भी फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि शूट के साथ ही फिल्म को एडिट भी किया जा रहा है. ताकि ये तय डेट पर रिलीज़ हो सके. यही वजह है कि फिल्म का प्रमोशनल मटेरियल बाहर आने में समय लग रहा है. फिल्म की जितनी भी फुटेज बाहर आई हो, लेकिन उससे फिल्म के बज़ पर कोई खास असर नहीं पड़ा है. लोग फिल्म को लेकर उत्साहित हैं. इस बात का बड़ा उदाहरण ऑनलाइन टिकट बुकिंग पोर्टल BookMyShow पर भी दिख रहा है. बुक माय शो ने अपने पोर्टल पर एक फीचर शुरू किया था. वहां आप फिल्म की बुकिंग खुलने से पहले ये मार्क कर सकते हैं कि मैं इसे देखने में इच्छुक हूं. एक जगह I am Interested लिखा होता है, लोग उस पर क्लिक करते हैं. खैर मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो जनता आने वाली हिंदी फिल्मों में ‘सिकंदर’ के लिए सबसे ज़्यादा एक्साइटेड है.
सलमान खान की 'सिकंदर' ने 'वॉर 2', 'वेलकम 3' को पछाड़ दिया!
आने वाली हिंदी फिल्मों में Salman Khan की Sikandar का सबसे ज़्यादा बज़ बना हुआ है.

बुक माय शो पर सबसे ज़्यादा क्लिक सलमान की फिल्म को मिले हैं. करीब एक लाख 41 हज़ार लोगों ने ‘सिकंदर’ को देखने की इच्छा जताई है. वहीं दूसरे नंबर पर Hrithik Roshan और Jr. NTR की फिल्म War 2 है. इस लिस्ट की टॉप 10 फिल्में आप नीचे देख सकते हैं:
सिकंदर - 1 लाख 41 हज़ार
वॉर 2 - 55.4 हज़ार
वेलकम टू द जंगल - 39 हज़ार
हाउसफुल - 29 हज़ार
द डिप्लोमैट - 23 हज़ार
रेड 2 - 20 हज़ार
धड़क 2 - 11 हज़ार
बागी 4 - 10 हज़ार
तेरे इश्क में - 7.1 हज़ार
जाट - 7 हज़ार
हालांकि ये लिस्ट किसी फिल्म के बॉक्स ऑफिस पर चलने या न चलने का कोई पैमाना नहीं है. ऊपर से इस लिस्ट में साल 2025 में आने वाली सभी हिंदी फिल्में भी शुमार नहीं हैं. जैसे अक्षय कुमार की ‘जॉली LLB 2’ और ‘केसरी चैप्टर 2’. ये दोनों फिल्में अभी बुक माय शो के पोर्टल पर नहीं दिखतीं. बहरहाल ‘सिकंदर’ की बात करें तो ये ईद पर रिलीज़ होने वाली है. बीते कुछ समय से खबरें चल रही थीं कि ये विजय जोसेफ की फिल्म ‘सरकार’ का रीमेक है. फिर कहा जाने लगा कि ये प्रभास की ‘सलार’ से प्रेरित है. ऐसे सभी अनुमानों के बीच ‘सिकंदर’ के डायरेक्टर ए.आर. मुरुगदास ने एक स्टेटमेंट रिलीज़ किया. उन्होंने बताया कि ये पूरी तारह से ओरिजनल कहानी है और इसका पहले आई किसी भी फिल्म से कोई लेना-देना नहीं है. बता दें कि ‘सिकंदर’ में सलमान खान के साथ रश्मिका मंदन्ना, सत्यराज, शरमन जोशी और प्रतीक बब्बर जैसे एक्टर्स भी नज़र आएंगे.
वीडियो: सिकंदर ने रिलीज से पहले ही 165 करोड़ की कमाई की, जानिए वजह