सिनेमा की दुनिया में क्या-कुछ घटा, हर बड़ा अपडेट जानने के लिए कहीं और नहीं जाना पड़ेगा. सभी बड़ी खबरों का एक ही अड्डा है, दी सिनेमा शो-
'सिकंदर' ने सलमान की कौन-सी पिछली फिल्म को पछाड़ दिया?
Salman Khan की Sikandar की एडवांस बुकिंग 25 मार्च से शुरू हुई थी.

#1. ‘नार्निया’ फिल्म में डेनियल क्रेग होंगे?
डेडलाइन में छपी खबर के मुताबिक नेटफ्लिक्स और डायरेक्टर ग्रेटा गरविग Chronicles of Narnia को बड़े स्केल पर बनाना चाहते हैं. फिल्म के लिए डेनियल क्रेग को भी एक रोल ऑफर किया गया है. हालांकि डेनियल ने अपनी तरफ से अभी हामी नहीं भरी है. अभी ये भी साफ नहीं है कि उन्हें कौन-सा रोल ऑफर किया गया है.
#2. सैफ की ‘ज्वेल थीफ’ की रिलीज़ डेट आई
नेटफ्लिक्स की ओरिजनल फिल्म ‘ज्वेल थीफ’ 25 अप्रैल को रिलीज़ होने जा रही है. इस फिल्म में सैफ आली खान के साथ जयदीप अहलावत, निकिता दत्ता और कुणाल कपूर जैसे एक्टर्स नज़र आएंगे. ‘ज्वेल थीफ’ को कूकी गुलाटी और रॉबी ग्रेवाल ने मिलकर डायरेक्ट किया है. इसे सिद्धार्थ आनंद ने प्रोड्यूस किया है.
#3. सलमान की ‘सिकंदर’ ने ‘किसी का भाई...’ को पछाड़ा
25 मार्च से सलमान खान की फिल्म ‘सिकंदर’ की एडवांस बुकिंग शुरू हुई थी. ट्रेड वेबसाइट Sacnilk के मुताबिक 28 मार्च की दोपहर तक ‘सिकंदर’ के 1.39 लाख टिकट बिक चुके हैं. फिल्म ने 30 मार्च यानी रविवार के लिए अब तक 9.42 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. ये आंकड़ा ब्लॉक सीट्स के साथ है. ब्लॉक सीट्स को हटा दें तो फिल्म 4.09 करोड़ रुपये कमा चुकी है. एडवांस बुकिंग के मामले में ‘सिकंदर’ ने सलमान की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ को पीछे छोड़ दिया है. जबकि अभी रिलीज़ में दो दिन बाकी है. ‘किसी का भाई...’ ने एडवांस बुकिंग से 3.39 करोड़ रुपये कमाए थे. एडवांस बुकिंग में फिल्म के 1.29 लाख टिकट बिके थे.
#4. 'तू मेरी मैं तेरा..' की रिलीज़ डेट अनाउंस हुई
कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे की फिल्म ‘तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी’ 13 फरवरी, 2026 के दिन रिलीज़ होने वाली है. इसे समीर विद्वांस डायरेक्ट कर रहे हैं जो इससे पहले ‘सत्यप्रेम की कथा’ बना चुके हैं. कार्तिक की ये फिल्म धर्मा प्रोडक्शन्स के बैनर तले बन रही है.
#5. राशा थडानी ने श्रीलीला को रिप्लेस कर दिया?
कार्तिक आर्यन और भूमि पेडणेकर की फिल्म ‘पति पत्नी और वो’ का सीक्वल बन रहा है. इस फिल्म से तेलुगु एक्ट्रेस श्रीलीला का नाम भी जुड़ा. कहा गया कि उनका रोल उसी तरह का होगा, जैसा पिछले पार्ट में अनन्या पांडे का था. लेकिन अब मिड-डे में छपी खबर के मुताबिक राशा थडानी ने इस फिल्म में श्रीलीला को रिप्लेस कर लिया है. रिपोर्ट के मुताबिक मेकर्स का मानना है कि कार्तिक और श्रीलीला पहले ही अनुराग बासु की फिल्म में काम कर रहे हैं. ऐसे में वो नई जोड़ी दिखाना चाहते हैं.
#6. ‘दुपहिया’ का दूसरा सीज़न आने वाला है
अमेज़न प्राइम वीडियो ने एक छोटे-से वीडियो के ज़रिए ‘दुपहिया’ का दूसरा सीज़न अनाउंस कर दिया है. इस सीरीज़ पर काम शुरू भी हो चुका है. सीरीज़ का पहला सीज़न बीती 07 मार्च को आया था. स्पर्श श्रीवास्तव, भुवन अरोड़ा, शिवानी रघुवंशी, रेणुका शहाणे और गजराज राव जैसे एक्टर्स इस कॉमेडी सीरीज़ का हिस्सा थे.
वीडियो: सलमान खान की सिकंदर की लंबाई घटकर दो घंटे 15 मिनट हो गई है