The Lallantop

'ज़ोहरा जबीं' से भी बड़ा होगा 'सिकंदर' का अगला गाना, मेकर्स की प्लैनिंग ये है!

Sikandar के इस गाने के लिए Salman Khan शूट कर रहे हैं. ये फिल्म का सबसे ऐम्बिशियस गाना बताया जा रहा है.

post-main-image
जल्द ही 'सिकंदर' का ट्रेलर भी रिलीज़ किया जाएगा.

Salman Khan की कमबैक फिल्म Sikandar इस महीने रिलीज़ होने वाली है. हालांकि अभी तक फिल्म की शूटिंग पूरी नहीं हुई है. फरवरी में फिल्मफेयर ने रिपोर्ट छापी कि सलमान ने ‘सिकंदर’ का शूट रैप अप कर लिया है. मगर ऐसा नहीं है. बताया जा रहा है कि फिल्म का शूट अभी तक चल रहा है. शूट के साथ ही फिल्म को एडिट भी किया जा रहा है. मेकर्स ने प्रमोशन के लिए फिल्म के पूरा होने का इंतज़ार नहीं किया. कुछ दिन पहले ‘सिकंदर’ का पहला गाना Zohra Jabeen आया था. ये सलमान और Rashmika Mandanna पर फिल्माया गया. प्रीतम ने गाने के लिए म्यूज़िक बनाया. मेकर्स ने इस गाने को ईद सॉन्ग की तरह प्रमोट किया. ‘ज़ोहरा जबीं’ के बाद ‘सिकंदर’ के नए गाने को लेकर अपडेट आया है. बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक ये ‘सिकंदर’ का आखिरी गाना होगा. इसे फिलहाल शूट किया जा रहा है. ये विज़ुअल लेवल पर बहुत बड़ा गाना होने वाला है.

रिपोर्ट में बताया गया,

'सिकंदर' के आखिरी गाने के लिए तुर्की से 500 डांसर्स को बुलाया गया है. इसे विज़ुअली बहुत बड़ा बनाया जा रहा है. इसका स्केल बड़ा होगा. यहां काफी प्लैनिंग और को-ऑर्डिनेशन की ज़रूरत पड़ी है. डांसर्स की वजह से ये गाना फिल्म का सबसे ऐम्बिशियस और विज़ुअल्स के तौर पर कमाल का गाना बन गया है.

‘सिकंदर’ हर लिहाज़ से बड़ी फिल्म होने वाली है. इंडस्ट्री और मार्केट के लिए भी अहम फिल्म होगी. कुछ दिन पहले खबर आई कि फिल्म ने प्री-रिलीज़ राइट्स के ज़रिए 165 करोड़ रुपये कमा लिए हैं. प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला ने 'सिकंदर' की रिलीज़ से पहले इसकी 80 परसेंट लागत वसूल कर ली है.

पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक 'सिकंदर' के ओटीटी, सैटेलाइट और म्यूज़िक राइट्स की डील 165 करोड़ रुपये में हुई है. जो 'सिकंदर' की बॉक्स ऑफिस परफॉर्मेंस के बाद और भी ज़्यादा बढ़ सकती है. रिलीज़ के बाद नेटफ्लिक्स 'सिकंदर' को 85 करोड़ रुपये में खरीदेगा. अगर 'सिकंदर' टिकट खिड़की से 350 करोड़ रुपये कमा लेती है तो ये डील 85 करोड़ से 100 करोड़ रुपये तक में भी हो सकती है.
वहीं ज़ी स्टूडियो ने इसके सैटेलाइट राइट्स 50 करोड़ रुपये में खरीदें हैं. इसके अलावा 'सिकंदर' के म्यूज़िक राइट्स 30 करोड़ रुपये में बिक चुके हैं. जिसे ज़ी म्यूज़िक स्टूडियो खरीदेगा. इसी के साथ 'सिकंदर' सिर्फ नॉन थिएट्रिकल राइट्स से 165 करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी है.

 'सिकंदर' का बजट 180 करोड़ रुपये है. मार्केटिंग और प्रमोशन में 20 करोड़ रुपये लगाए गए हैं. थोड़ा सा गणित बिठाएं तो 'सिकंदर' ने अपने नॉन थिएट्रिकल राइट्स से ही अपने बजट का 80 प्रतिशत लागत वसूल कर लिया है. अब देखना होगा कि रिलीज़ के बाद फिल्म को कैसा रिस्पॉन्स मिलता है. ये टिकट खिड़की से कितनी कमाई करती है. बताया जा रहा है कि ‘सिकंदर’ 30 मार्च को रिलीज़ होने वाली है. हालांकि मेकर्स ने अभी तक कोई डेट अनाउंस नहीं की है.    

 

वीडियो: सिकंदर ने रिलीज से पहले ही 165 करोड़ की कमाई की, जानिए वजह