Salman Khan जल्द ही Sikandar में नज़र आने वाले हैं. जिसे उनकी अभी तक की सबसे बड़ी एक्शन फिल्मों में से एक बताया जा रहा है. सलमान ने इस फिल्म के लिए बहुत मेहनत भी की है. पिछले दिनों रिपोर्ट आई थी कि उन्होंने 'सिकंदर' की शूटिंग खत्म कर ली है. अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि इस वीडियो में सलमान एक बड़ी विदेशी फिल्म के लिए कैमियो शूट कर रहे हैं.
इस बिग बजट विदेशी फिल्म में सलमान खान का कैमियो!
Salman Khan, Sikandar की शूटिंग खत्म करने के बाद इस बड़े विदेशी डायरेक्टर की बिग बजट फिल्म के लिए कैमियो शूट कर रहे हैं.

सलमान खान फैन क्लब की तरफ से शेयर किए जा रहे इस वीडियो क्लिप में ग्रीन सेटअप लगा हुआ है. ये किसी रेस्टोरेंट या होटल जैसे सेटअप में शूट किया जा रहा है. जिसमें सलमान सूट पहने दिख रहे हैं. बताया जा रहा है कि ये वीडियो साऊदी अरब का है. जहां एक बिग बजट साऊदी फिल्म की शूटिंग चल रही है. जिसमें सलमान का छोटा लेकिन एक ज़रूरी रोल होने वाला है.
फिल्मफेयर की रिपोर्ट के मुताबिक सलमान खान Rodrigo Guerrero की स्पैनिश फिल्म Seven Dogs की रीमेक पर काम कर रहे हैं. फिल्म फेयर ने सोर्स के हवाले से खबर छापी. जिसमें बताया गया,
''सलमान डायरेक्टर Rodrigo Guerrero की स्पैनिश फिल्म पर काम कर रहे हैं. जो उन्हीं की पिक्चर Seven Dogs का रीमेक है. जिसका प्रोडक्शन साऊदी में चल रहा है. प्रोडक्शन वालों ने दुबई में ही मुंबई के धारावी का सेटअप लगाया है. जिसमें सलमान खान शूट कर रहे हैं.''
Seven Dogs साल 2021 में आई फिल्म थी. जिसकी कहानी एक ऐसे शख्स की है जो अपने सात कुत्तों के साथ एक अपार्टमेंट में अकेले रहता है.बताया जा रहा है कि साऊदी अरब ने Al-Hisn Big Time Studios नाम के बड़े प्रोडक्शन स्टूडियो को लॉन्च किया है. इसी स्टूडियो के बैनर तले ये पहली फिल्म बन रही है. जिसमें सलमान का कैमियो होगा.
सलमान के इस वीडियो के वायरल होने के बाद लोग कह रहे हैं कि साउथ इंडस्ट्री के बाद अब विदेशियों को भी अपनी फिल्म चलाने के लिए सलमान खान के कैमियो की ज़रूरत पड़ रही है. वैसे जब तक इसे लेकर कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं होती कि ये किसी हॉलीवुड फिल्म का ही हिस्सा है तब तक दी लल्लनटॉप इन खबरों की पुष्टि नहीं करता.
कुछ दिनों पहले ये भी खबर आई थी कि फिल्म में संजय दत्त का भी कैमियो होगा. सलमान और संजय साथ-साथ इस फिल्म की शूटिंग करेंग. हालांकि संजय दत्त का कोई वीडियो या उनके कैमियो की कोई ऑफिशियल जानकारी फिलहाल नहीं आई है. 'सेवेन डॉग्स रीमेक' के बजट की बात करें तो वो भी ज़्यादा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक शूटिंग और प्रोडक्शन को मिलाकर मूवी का बजट करीब 350 से 400 करोड़ के आस-पास का है. वैसे सलमान का फिल्म में क्या रोल होगा इसकी फिलहाल जानकारी नहीं मिली है.
ख़ैर, सलमान खान जल्द ही 'सिकंदर' में दिखेंगे. जिसमें उनके साथ पहली बार रश्मिका मंदन्ना भी नज़र आने वाली हैं. फिल्म को इस साल ईद पर रिलीज़ किया जाएगा. मूवी शूटिंग पूरी हो चुकी है. ये फिलहाल पोस्ट-प्रोडक्शन मोड में है.
वीडियो: सलमान खान की 'सिकंदर' का ट्रेलर कब आएगा, पता चल गया