L2:Empuraan-Jaat के साथ क्लैश पर बोले सलमान, Tiger Vs Pathan पर क्या बोले Salman Khan, Sikandar ने एडवांस बुकिंग से कितनी कमाई की. Cinema से जुड़ी सभी खबरों के लिए नीचे स्क्रॉल करें:
शाहरुख खान के साथ 'टाइगर वर्सज़ पठान' पर क्या बोले सलमान खान?
'टाइगर वर्सज़ पठान' YRF स्पाय यूनिवर्स की फिल्म है. जिसमें शाहरुख और सलमान के साथ आने की खबरें थीं.
.webp?width=360)
Mohanlal की L2: Empuraan, 27 मार्च को रिलीज़ हुई है. Sunny Deol की Jaat 10 अप्रैल को रिलीज़ होगी. इन दोनों के बीच 30 अप्रैल को Salman Khan की Sikandar रिलीज़ होगी. 'सिकंदर' के प्रमोशन के दौरान जब सलमान से इस क्लैश पर बात की गई, तो उन्होंने कहा, "मैं मोहनलाल सर को बहुत मानता हूं. उनसे प्यार करता हूं. पृथ्वीराज फिल्म को डायरेक्ट कर रहे हैं. मैं जानता हूं फिल्म बहुत अच्छा करेगी.'' सनी देओल की 'जाट' का ज़िक्र करते हु सलमान ने कहा- " 'सिकंदर' की रिलीज़ के बाद तो सनी देओल की 'जाट' भी आ रही है. मैं उन सभी को बधाई और शुभकामनाएं देना चाहता हूं.''
# "टाइगर वर्सज़ पठान" पर क्या बोले सलमान खान?इसी मीडिया इंटरैक्शन के दौरान सलमान ने शाहरुख खान के साथ अपनी फिल्म "टाइगर वर्सज़ पठान" पर भी बात की. उन्होंने कहा, "शाहरुख़ के साथ 'टाइगर वर्सज़ पठान' अभी नहीं बन रही है. 'टाइगर वर्सज़ पठान' YRF स्पाय यूनिवर्स की फिल्म है. जिसमें शाहरुख और सलमान के साथ आने की खबरें थीं.
सलमान खान ने अपनी फिल्म 'बजरंगी भाईजान' के सीक्वल पर भी अपडेट दिया. उन्होंने कहा, "ये फिल्म बन सकती है. इस पर काम चल रहा है. कबीर खान फिल्म की स्क्रिप्ट पर काम कर रहे हैं और फिल्म का फर्स्ट ड्राफ्ट तैयार है."
# लॉरेंस बिश्नोई से मिली धमकी पर बोले सलमान'सिकंदर' के प्रमोशन के दौरान सलमान खान ने लॉरेंस बिश्नोई से मिली धमकी पर भी बात की. बोले, "भगवान, अल्लाह सब उन पर है. जितनी उमर लिखी है, उतनी लिखी है. बस यही है. कभी-कभी इतने लोगों को साथ में लेकर चलना पड़ता है, बस वही परेशानी हो जाती है."
# 'सिकंदर' ने एडवांस बुकिंग से कितनी कमाई की25 मार्च से सलमान खान की 'सिकंदर' की एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है. ट्रेड वेबसाइट सैकनिल्क के मुताबिक इंडिया में अब तक 'सिकंदर' की करीब 1.11 लाख टिकटें बिक चुकी हैं. जिनमें नेशनल चेन्स PVR Inox और Cinepolis के लिए बुक हुईं करीब 50 हज़ार टिकटें शामिल हैं. सिर्फ एडवांस बुकिंग से अब तक 'सिकंदर' ने करीब 3.19 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है. 'सिकंदर' के सबसे ज़्यादा शोज़ महाराष्ट्र, दिल्ली और गुजरात में हैं.
इमरान हाशमी की 'ग्राउंड ज़ीरो' का फर्स्ट लुक पोस्टर आ गया है. इसमें वो BSF कमांडेंट के रोल में नज़र आ रहे हैं. फिल्म 25 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी. फिल्म को तेजस देओस्कर ने डायरेक्ट किया है.
वीडियो: दी सिनेमा शो: सलमान खान ने 'सिकंदर' के इवेंट में एटली की A6, 'टाइगर Vs पठान', 'बजरंगी भाईजान 2' पर बात की