The Lallantop

सलमान खान बोले, हिंदी फिल्मों को अब कम से कम 1000 करोड़ रुपए की कमाई करनी चाहिए

सलमान खान की पिछली कुछ फिल्में टिकट खिड़की पर बहुत सफल नहीं हुई हैं. ऐसे में 'टाइगर 3' से उनके तगड़े कमबैक की उम्मीद की जा रही है.

post-main-image
पंजाबी फिल्म 'मौजा ही मौजा' के ट्रेलर लॉन्च पर गिप्पी ग्रेवाल के साथ सलमान खान.

Salman Khan इन दिनों अपनी फिल्म Tiger 3 की रिलीज़ का इंतज़ार कर रहे हैं. उसके बाद जो नई फिल्म बनने वाली है, उसकी तैयारी में लगे हुए हैं. बीच-बीच में वो मीडिया से मिल रहे हैं. इवेंट्स अटेंड कर रहे हैं. 21 सितंबर को सलमान खान, Gippy Grewal की फिल्म Maujaan Hi Maujaan के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में पहुंचे थे. यहां फिल्मों की कमाई की बात चल रही थी. क्योंकि जून में आई गिप्पी की पिछली फिल्म Carry on Jatta 3 ने दुनियाभर से 100 करोड़ रुपए से ज़्यादा की कमाई की थी. ऐसा करने वाली ये पंजाबी सिनेमा इतिहास की पहली फिल्म है.

ऐसे में इस इवेंट के एंकर ने सलमान से कहा कि वो तो 100 करोड़ क्लब के पोस्टर बॉय हैं. सलमान खान वो इकलौते सुपरस्टार थे, जिनकी लगातार 16 फिल्मों में 100 करोड़ रुपए से ज़्यादा की कमाई की. अक्षय कुमार ने OMG 2 से सलमान के इस रिकॉर्ड की बराबरी की है.  इस पर बात करते हुए सलमान ने कहा कि अब तक 100 करोड़ रुपए किसी फिल्म की कमाई का सबसे निचला पैमाना बन गया है. हिंदी से लेकर पंजाबी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ा और मराठी फिल्में भी इससे काफी ज़्यादा कमाई करने लगी हैं.

सलमान ने पूछा गया कि अब पंजाबी फिल्में भी 100 करोड़ का कलेक्शन करने लगी हैं. इस पर सलमान का क्या सोचना है. सलमान ने कहा-

"मुझे तो ऐसा लगता है कि 100 करोड़ का आंकड़ा जो है, उसे अब कमाई का निचला स्तर माना जाएगा. अब तो हर इंडस्ट्री की फिल्में 4, 5 और 600 करोड़ रुपए की कमाई करेंगी. पंजाबी इंडस्ट्री, हिंदी इंडस्ट्री के अलावा मराठी इंडस्ट्री की फिल्में इस तरह की कमाई कर रही हैं. 100 करोड़ रुपए की कमाई करना अब बहुत बड़ी बात नहीं रही. अब हमें किसी भी फिल्म की कमाई का बेंचमार्क 1000 करोड़ रुपए मानकर चलना चाहिए."

सलमान खान ने ये बात कह तो दी. मगर उनकी पिछली फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' बमुश्किल ही 100 करोड़ रुपए के पार जा पाई. फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन भी 200 करोड़ रुपए के अंदर सिमट गया. इस फिल्म की असफलता के बाद सलमान सचेत हो गए हैं. वो सावधानी के साथ अपनी अगली फिल्में चुन रहे हैं. दीवाली पर उनकी 'टाइगर 3' आ रही है. फैन्स और ट्रेड दोनों को उम्मीद है कि ये फिल्म कमाई के नए कीर्तिमान स्थापित करेगी. क्योंकि सलमान खान ने बहुत समय से बड़ी हिट फिल्म नहीं दी. उनकी आखिरी ऑलटाइम ब्लॉकबस्टर फिल्म थ 'टाइगर ज़िंदा है'. जो कि 2017 में आई थी. अब वो 6 साल बाद उसी आइकॉनिक कैरेक्टर के साथ वापसी करने जा रहे हैं.

'टाइगर 3' के बाद वो करण जौहर के प्रोडक्शन में बनने वाली एक्शन फिल्म करने जा रहे हैं. विष्णुवर्धन डायरेक्टेड इस फिल्म की शूटिंग दिसंबर 2023 से शुरू होने की बात कही जा रही है. उसके बाद सलमान और शाहरुख, 'टाइगर वर्सज़ पठान' पर काम शुरू करेंगी. फरवरी या मार्च 2024 से इस फिल्म की भी शूटिंग चालू होगी. सलमान के लाइन-अप की तीसरी फिल्म है 'प्रेम की शादी'. 'टाइगर वर्सज़ पठान' से निपटने के बाद सलमान ये पिक्चर शुरू करेंगे. 

वीडियो: शाहरुख खान के फैन्स ने सिनेमाघरों से सलमान खान की टाइगर 3 का पोस्टर उखाड़ा, पुलिस पकड़ ले गई