Salman Khan की फिल्म Sikandar ने जनता को बहुत निराश किया. यहां तक कि कट्टर फैन्स भी फिल्म के खिलाफ हो गए. सोशल मीडिया पर इसकी आलोचना करने लगे. उन सभी का कहना था कि सलमान को इन टिपिकल फिल्मों से निकलने की ज़रूरत है. ऐसे में खबर आई कि Salman Khan और Sanjay Dutt एक टू-हीरो एक्शन फिल्म बनाने वाले हैं. मीडिया रिपोर्ट्स में छपा कि इस फिल्म का टाइटल Ganga Ram होगा. बताया गया कि ये इन दोनों एक्टर्स के किरदारों के नाम होंगे. मगर ऐसा नहीं है. बॉलीवुड हंगामा की एक नई रिपोर्ट में इस फिल्म को लेकर अपडेट आया है.
सलमान खान की 'गंगा राम' पर बड़ा अपडेट बाहर आया!
Ganga Ram में Salman Khan ऐसा रोल करने वाले हैं जो उन्होंने अब तक अपने करियर में नहीं किया.

रिपोर्ट में बताया गया कि दोनों एक्टर्स के नाम गंगा राम नहीं होंगे. आगे बताया गया,
गंगा और राम फिल्म के दो मुख्य किरदारों के नाम हैं. सलमान खान, गंगा का रोल करेंगे और संजय दत्त, राम के रोल में नज़र आएंगे. 'गंगा राम' को एक फुल एंटरटेनिंग फिल्म की तरह बनाया जा रहा है जहां भरपूर एक्शन होगा. मेकर्स की यही कोशिश है कि एक पैसा वसूल फिल्म बनाई जाए.
इस फिल्म को सलमान खान के प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले ही बनाया जाएगा. कृष अहिर फिल्म के डायरेक्टर होंगे. बतौर डायरेक्टर ये उनकी पहली फिल्म होगी. कृष इससे पहले सलमान की ‘राधे’, ‘रेस 3’, ‘टाइगर ज़िंदा है’ और ‘किसी का भाई किसी की जान’ जैसी फिल्मों पर भी काम कर चुके हैं. अब तक मीडिया में ‘गंगा राम’ को लेकर जितनी भी खबरें आई हैं, उनसे ये साफ है कि एक टिपिकल मसाला एक्शन फिल्म होने वाली है. सलमान और संजय दत्त भी इससे मिलती-जुलती बात कह चुके हैं. यही वजह है कि इस फिल्म की खबर आने के बाद सलमान के फैन्स ने सोशल मीडिया पर एक कैम्पेन चलाया. वो लिखने लगे कि ये फिल्म मत करो. टिपिकल किस्म के सब्जेक्ट मत चुनो.
बाकी ये भी पढ़ने को मिल रहा है कि ‘गंगा राम’ में सलमान पहली बार एक एंटी-हीरो के रोल में नजर आएंगे. दूसरी ओर संजय दत्त फिल्म के हीरो होंगे. सलमान ने अपने करियर में अब तक कभी भी नेगेटिव रोल नहीं किया है. अगर ये बात सही निकलती है तो सलमान की फिल्मोग्राफी में अलग एक्सपेरिमेंट साबित हो सकता है. दूसरी ओर ये भी खबर आ रही है कि सलमान ने ‘बजरंगी भाईजान 2’ पर काम शुरू कर दिया है. पिंकविला की रिपोर्ट के अनुसार वो बीते कुछ दिनों से वी. विजयेंद्र प्रसाद से मिल रहे हैं. दोनों एक आइडिया पर बातचीत कर रहे हैं. मगर अभी कुछ भी फाइनल नहीं हुआ है.
वीडियो: दी सिनेमा शो: सलमान खान की 'सिकंदर' का बॉक्स ऑफिस पर पिटना, सनी देओल की 'जाट' के काम आएगा?