The Lallantop

सलमान खान-संजय दत्त संग बनेगी भयंकर एक्शन फिल्म, इस 1 चीज़ पर होगा फोकस

Salman Khan और Sanjay Dutt लार्जर देन लाइफ रोल में दिखेंगे. दोनों का ही ऐसा रोल होगा जैसा उन्होंने पहले कभी नहीं निभाया होगा.

post-main-image
सलमान खान और संजय दत्त फुल फ्लेज्ड एक्शन फिल्म में साथ नज़र आएंगे.

Salman Khan और Sanjay Dutt. बॉलीवुड इंडस्ट्री के दो बड़े नाम. दोनों की फिल्में जितनी पॉपुलर है उतने ही पॉपुलर इनकी दोस्ती के किस्से भी हैं. दोनों ने एक साथ 'साजन', 'चल मेरे भाई' और 'ये है जलवा' जैसी फिल्में भी की हैं. ताज़ा अपडेट ये है कि दोनों जल्द ही एक बिग बजट एक्शन फिल्म में नज़र आने वाले हैं.

सलमान खान और संजय दत्त ने अभी तक जितनी भी फिल्में साथ की हैं वो फुल फ्लेज्ड एक्शन फिल्में नहीं है. 'साजन', रोमांटिक फिल्म थी. 'चल मेरे भाई' और 'ये है जलवा' भी फैमिली कॉमेडी थी. ऐसे में दोनों को एक साथ बड़ी एक्शन फिल्म में देखना, अलग ही एक्सपीरिएंस होगा. फिल्मफेयर की रिपोर्ट के मुताबिक सलमान और संजय के बीच होने वाले इस कोलैबरेशन की तैयारी चल रही है. फिल्मफेयर ने सूत्रों के हवाले से रिपोर्ट छापी. जिसमें बताया गया,

''सलमान और संजय दत्त दोनों को ही एक-दूसरे के साथ काम करने में मज़ा आता है. बहुत लंबे वक्त से दोनों एक साथ एक स्क्रीन पर दिखे भी नहीं हैं. मगर जब उन्हें इस एक्शन प्रोजेक्ट के बारे में पता चला तो अब दोनों ही इस पर काम करने के लिए उत्साहित हैं.''

इसी रिपोर्ट में ये भी बताया गया कि इस फिल्म को कोई नया फिल्ममेकर डायरेक्ट करेगा. यानी ये उनकी डायरेक्टोरियल डेब्यू होगी. इसके पीछे एक बड़ी वजह हो सकती है. वो ये कि फिल्म के मेकर्स चाहेंगे कि डायरेक्टर पूरे फ्रेश आइडियाज़ के साथ निर्देशन करें. पिछले कुछ समय में बहुत सारी एक्शन फिल्में, टू-हीरोज़ फिल्में आ चुकी हैं. ऐसे में संजय दत्त और सलमान खान वाली फिल्म सब से हटकर दिखनी चाहिए.

वैसे तो डायरेक्टर के नाम को लेकर किसी भी तरह की जानकारी नहीं मिली है. लेकिन बतौर डायरेक्टर उनके ऊपर बहुत बड़ी ज़िम्मेदारी होगी. संजय दत्त अपनी पिछली कुछ फिल्मों में विलन बने थे. स्क्रीन पर मार-धाड़ किया था. सलमान खान ने भी स्क्रीन पर तगड़ा एक्शन किया है. ऐसे में इन दोनों की ही लेगेसी को मेंटेन करना डायरेक्टर का काम होगा. दोनों के ही रोल लार्जर देन लाइफ होंगे. उनके किरदारों को कैसे ट्रीटमेंट देते हैं, ये तो वक्त बताएगा.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फिल्म को मैसिव बजट पर बनाया जाएगा. जिसमें संजय दत्त और सलमान दोनों का ही ऐसा रोल होगा जैसा पहले कभी नहीं निभाया होगा. बाकी, फिल्म की दूसरी कास्टिंग या प्लॉट को लेकर फिलहाल कोई जानकारी नहीं आई है. अभी कुछ दिनों पहले संजय दत्त और सलमान दोनों को दुबई में देखा गया था. जहां दोनों ही इंटरनेशनल प्रोजेक्ट पर काम कर रहे थे. दोनों ही Seven Dogs के रीमेक में कैमियो करते दिखाई देंगे. जिसकी शूटिंग के लिए दोनों दुबई पहुंचे थे.

इससे पहले दोनों एपी ढिल्लों के एक म्यूज़िक वीडियो Old Money में भी साथ दिख चुके हैं. 'बिग बॉस' रिएलिटी शो में भी संजय दत्त और सलमान खान  स्क्रीन शेयर करते दिखाई दिए थे. बाकी सलमान की फिल्म ‘सिकंदर’ का इंतज़ार है जो 30 मार्च को रिलीज़ होने जा रही है. इस फिल्म को एआर मुरुगादास ने डायरेक्ट किया है. 

वीडियो: दी सिनेमा शो: 'गदर 2' हिट होने के बाद सनी देओल की पुरानी फिल्में लटकीं, इसमें संजय दत्त, जैकी श्रॉफ की फिल्म भी है.