Salman Khan इन दिनों अपनी फिल्म Sikandar का प्रमोशन कर रहे हैं. ऐसे ही एक प्रमोशनल इवेंट में सलमान ने एक्टर Pradeep Rawat और सिंगर Udit Narayan पर बात की. AR Murugadoss पहले सलमान खान के साथ Ghajini बनाना चाहते थे. उससे पहले उनकी प्रदीप रावत से मुलाकात हुई. इस बातचीत में प्रदीप ने उन्हें बताया कि सलमान खान को बहुत गुस्सा आता है. ऐसे में मुरुगादास के साथ वो कैसे काम कर पाएंगे. संभवत: इसी वजह से ‘गजनी’, सलमान की बजाय आमिर के साथ बनी. अब इस पूरे मसले पर सलमान ने खुद बात की है.
'गजनी' के विलन ने कहा था, सलमान को गुस्सा बहुत आता है, एक्टर बोले, जब भी मिलूंगा...
इसी वजह से Salman Khan के हाथ से निकल गई थी A R Murugadoss की फिल्म.
.webp?width=360)
प्रदीप रावत ने मुरुगादास के डायरेक्शन में बनी 'गजनी' में विलन गजनी धर्मात्मा का रोल किया था. प्रदीप, सलमान के साथ 1990 में आई 'बागी', 1991 में आई 'पत्थर के फूल' और 1994 में आई 'संगदिल सनम' में काम कर चुके हैं. 'सिकंदर' के प्रमोशनल इवेंट में एक पत्रकार ने सलमान से 'गजनी' को लेकर सवाल किया. कहा कि प्रदीप रावत ने दावा किया है कि 'गजनी' फिल्म पहले सलमान को ऑफर हुई थी. इसके बाद उन्होंने अपनी जगह आमिर खान को रेकमेंड कर दिया. इस पर बात करते हुए सलमान बोले,
''मैंने भी ये कहानी सुनी है. प्रदीप रावत के मुंह से ही सुनी है. मुझे उन्हें गजनी बुलाना ज़्यादा पसंद है.''
सलमान ने आगे कहा,
''प्रदीप ने एक बार ये भी कहा था कि मुरुगादास बहुत अनुशासित और ईमानदार डायरेक्टर हैं. सलमान कैसे काम करेंगे उनके साथ? सलमान को गुस्सा बहुत आता है. मैंने उनके साथ पांच फिल्में की हैं और वो मेरे बारे में ऐसी बातें कर रहे हैं. मैं उनसे लंबे वक्त से मिला नहीं हूं. मगर जब भी मिलूंगा, तो उनसे पूछूंगा कि मैं तेरे पे कब गुस्सा हुआ?''
ख़ैर, सलमान की 'सिकंदर' की बात करें, तो ये पिक्चर 30 मार्च को रिलीज़ के लिए शेड्यूल्ड है. इसके बाद सलमान 'किक 2' पर काम शुरू कर सकते हैं. इसके अलावा भी वो दो और फिल्मों पर काम करेंगे. एक फिल्म में उनके साथ संजय दत्त होंगे. वहीं दूसरी फिल्म साउथ के किसी बड़े डायरेक्टर के साथ होगी. ‘सिकंदर’ में सलमान के साथ रश्मिका मंदन्ना, सत्यराज, शरमन जोशी, काजल अग्रवाल, प्रतीक बब्बर और जतिन सरना जैसे एक्टर्स ने काम किया है. इस फिल्म को एआर मुरुगादास ने डायरेक्ट किया है.
वीडियो: सलमान खान की सिकंदर की लंबाई घटकर दो घंटे 15 मिनट हो गई है