The Lallantop

इंडस्ट्री में सलमान खान की फिल्म को कोई सपोर्ट नहीं करता, इस पर क्या बोले सलमान?

दोस्तों और साथी कलाकारों की फिल्मों को हमेशा प्रमोट करने वाले Salman Khan की Sikandar को सिर्फ Sunny Deol और Aamir Khan का साथ मिला. इंडस्ट्री की चुप्पी से आहत हैं सलमान.

post-main-image
सलमान खान की 'सिकंदर' ने पहले दिन 30 करोड़ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया. जिसे सलमान के स्टारडम के लिहाज से कम माना गया.

तमाम आलोचनाओं के बीच भी Salman Khan की Sikandar ने पहले चार दिन में वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 150 करोड़ रुपए कमा लिए. फिल्म को तीखी प्रतिक्रिया मिली. पब्लिक रिएक्शन भी नेगेटिव रहा. मगर सलमान फिल्म के बिज़नेस से ज़्यादा बॉलीवुड की चुप्पी से आहत नज़र आए. ये बात 27 मार्च को हुए उनके एक इंटरव्यू में ज़ाहिर हुई. दरअसल, सलमान खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें सलमान ने बॉलीवुड के सिलेक्टिव सपोर्ट पर प्रतिक्रिया दी है. बॉलीवुड बबल को दिए इस इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि उन्हें भी सपोर्ट चाहिए. क्या है पूरा मामला. कब और क्यों कहा सलमान ने ऐसा, हम आपको बताते हैं. 

हुआ यूं कि जब इंटरव्यूअर ने कहा कि सलमान खान तो हमेशा अपने दोस्तों और साथी एक्टर्स की फिल्मों को प्रमोट करते हैं. मगर उनकी फिल्मों को फिल्म इंडस्ट्री से ज़्यादा सपोर्ट नहीं मिला. 'सिकंदर' पर भी पूरा बॉलीवुड चुप है. जब सलमान से इसके पीछे की वजह पूछी गई, तो उन्होंने कहा,

“उनको ऐसा लगता होगा कि ज़रूरत नहीं पड़ती मुझे. मगर सबको ज़रूरत पड़ती है.”

ये कहकर सलमान ने बातचीत का रुख अपकमिंग और हालिया रिलीज़ हुई फिल्मों की तरफ़ मोड़ दिया. उन्होंने सनी देओल की आने वाली फिल्म 'जाट' का ज़िक्र किया, जो 10 अप्रैल रिलीज़ होने वाली है. उन्होंने मलयालम ब्लॉकबस्टर 'L2- एम्पुरान' पर भी बात की. इसमें मोहनलाल और पृथ्वीराज सुकुमारन अहम किरदारों में हैं. ये 'सिकंदर' से तीन दिन पहले ही रिलीज़ हुई थी. चूंकि इंटरव्यू 27 मार्च को हुआ इसलिए सलमान ने 'L2- एम्पुरान' के चलने की दुआ की. क्योंकि वो फिल्म उसी दिन रिलीज़ हुई थी. 'सिकंदर' के 10 दिन बाद जाट सिनेमाघरों में उतरेगी. जिससे 'सिकंदर' की मुसीबतें और बढ़ेंगी. फिर भी सलमान अपने दोस्त सनी की 'जाट' को बेस्ट विशेज़ देने से नहीं चूके. सलमान ने कहा, 

अब जैसे मोहनलाल की फिल्म आ रही है (L2- एम्पुरान) आ रही है. मेरी दुआ है कि ये फिल्म अच्छा करे. उसके बाद 'जाट' आ रही है. हमारे एक हफ़्ते बाद. सनी इस बार भी धुआं उड़ाने वाले हैं."

ग़ौरतलब है कि सनी देओल और रितेश देशमुख उन गिने-चुने बॉलीवुड स्टार्स हैं, जिन्होंने पब्लिकली 'सिकंदर' को सपोर्ट किया. उन्होंने सोशल मीडिया पर भी सलमान की फिल्म की बात की. वहीं, आमिर खान भी सलमान और डायरेक्टर एआर मुरुगदास के साथ एक प्रमोशनल वीडियो में नज़र आए. मगर कुल मिलाकर इंडस्ट्री से सलमान को कुछ खास सपोर्ट नहीं मिला. 

जिन्हें नहीं पता, उन्हें बताते चलें कि सलमान ने किरण राव की 'लापता लेडीज़' के लिए ट्वीट किया था. अक्षय कुमार की 'बड़े मियां छोटे मियां' को प्रमोट करने के लिए उनके साथ रील बनाई. शाहरुख खान की ‘पठान’ में कैमियो किया. 'जवान' का ट्रेलर अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर शाहरुख को बधाई दी. वो लगातार अपने साथ कलाकारों के सपोर्ट में ट्वीट-पोस्ट करते रहते हैं. सलमान की पिछली तीन-चार फिल्में बॉक्स ऑफिस पर वैसा कमाल नहीं कर पाईं, जैसा सलमान की फिल्में करती रही हैं. ‘दबंग 3’ (2019), 'किसी का भाई किसी की जान' (2023), 'राधे' (2021) भी नहीं चलीं. अब ‘सिकंदर’ आई है, जिसकी हालत भी टिकट खिड़की पर खस्ता हो रखी है. इस फिल्म ने 4 दिनों में देशभर से 86 करोड़ रुपए और दुनियाभर से 158 करोड़ रुपए की कमाई की है. 

बहरहाल, सलमान खान ने इन सब आलोचनाओं के बीच अपनी अगली फिल्म अनाउंस कर दी है. जिसको लेकर फैन्स में खौफ का माहौल है. 'सिकंदर' के प्रमोशनल इवेंट में ही सलमान ने बताया था कि वो एक रस्टिक एक्शन फिल्म करने जा रहे हैं. जिसमें उनके साथ संजय दत्त भी होंगे. कुछ रिपोर्ट्स में बताया गया कि इस फिल्म का नाम होगा 'गंगा राम'. यही सलमान और संजय के किरदार के नाम होंगे. हालांकि मेकर्स ने अब तक इस टाइटल की पुष्टि नहीं की है. सूत्रों के मुताबिक कृष अहीर इसे डायरेक्ट करेंगे. ये कृष की डायरेक्टोरियल डेब्यू फिल्म होगी. इससे पहले वो सलमान की ही ‘ट्यूबलाइट’, 'किसी का भाई किसी की जान', 'राधे', 'रेस 3' जैसी फिल्मों के असिस्टेंट डायरेक्टर रह चुके हैं. 

वीडियो: दी सिनेमा शो: सलमान खान की 'सिकंदर' ने शाहरुख खान की 'चेन्नई एक्सप्रेस' को टॉप 5 से बाहर कर दिया