Tiger 3 के बाद Salman Khan ऐसी फिल्म करना चाह रहे हैं जो लोगों को कई सालों तक याद रहे. इसीलिए वो अपनी अपकमिंग फिल्म Sikandar में एक चूर कमी नहीं छोड़ना चाह रहे. मास और क्लास इस फिल्म पर बहुत ज़्यादा पैसा लगा है, इसलिए सलमान के साथ-साथ मेकर्स भी इस पिक्चर में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते. फिल्म ऑन टाइम चल रही है. मतलब इसमें कोई डीले नहीं है. तभी तो इसकी शूटिंग शुरू होने के बाद धीरे-धीरे अपडेट्स आते ही जा रहे हैं. हाल ही में 'सिकंदर' के म्यूज़िक को लेकर अपडेट आया है. पता चला है कि इसके दो झामफाड़ गानों की शूटिंग यूरोप में की जाएगी.
यहां शूट होंगे सलमान की 'सिकंदर' के 2 झन्नाटेदार गानें
Salman Khan की Sikandar की शूटिंग शुरू हो चुकी है. अब मेकर्स इसके दो गानों को सलमान और Rashmika Mandanna के साथ शूट करने वाले हैं.
.webp?width=360)
साजिद नाडियाडवाला की प्रोड्यूस की हुई 'सिकंदर' को AR Murugadoss डायरेक्ट कर रहे हैं. फिल्म में सलमान के अपोज़िट Rashmika Mandanna नज़र आने वाली हैं. बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक सलमान और रश्मिका जल्द ही 'सिकंदर' के दो गानों की शूटिंग के लिए यूरोप रवाना होंगे. इन दो गानों में से एक डांस नंबर होगा और दूसरा रोमांटिक गाना होगा. मेकर्स का दावा है कि ये दो गाने ना सिर्फ फिल्म की टोन सेट करेंगे बल्कि फिल्म की हाईलाइट भी होंगे. हंगामा ने सोर्स के हवाले से खबर चलाई. जिसमें बताया गया,
'' 'सिकंदर' के इस चार्टबस्टर गाने को प्रीतम कम्पोज़ करेंगे. प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला चाहते हैं कि इन दोनों गानों को बड़े स्केल पर शूट किया जाए. लोकेशन को लेकर फिलहाल रेकी की जा रही है. जल्द ही सही लोकेशन को लॉक कर लिया जाएगा. साजिद को विश्वास है कि ये 'किक' फिल्म के बाद सलमान और साजिद का हिट एलबम होगा.''
सोर्स ने आगे बताया कि सिर्फ इन दो गानों के अलावा फिल्म के कुछ और सीक्वेंस को भी यूरोप में शूट किया जाएगा. सोर्स ने कहा,
''अभी तो इस शेड्यूल को प्लान्ड किया जा रहा है. जल्द ही डेट्स फाइनल हो जाएंगी. 'सिकंदर' साजिद नाडियाडवाला की सबसे महंगी फिल्म है. जिसमें सलमान खान अलग ही अवतार में दिखाई देंगे.''
वैसे, सलमान की 2023 में आई फिल्म 'किसी का भाई किसी का जान' में उनके डांस को लेकर खूब बातें बनी थीं. लोगों ने उनके किए स्टेप्स को एक्सरसाइज़ और योगा का नाम देकर मज़ाक उड़ाया था. अब मेकर्स 'सिकंदर' के गानों की कोरियोग्राफी पर चौकन्नें रहेंगे. ताकि 'नईयो लगदा' और 'बिल्ली-बिल्ली' गानों के साथ जो हुआ वैसा इस फिल्म के गानों के साथ ना हो. 'सिकंदर' के गानों की शूटिंग को लेकर ऑफिशियली अभी कुछ भी अनाउंस नहीं किया गया है. इसके शेड्यूल को लेकर भी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है. इसलिए दी लल्लनटॉप इस खबर की पुष्टि नहीं करता.
ये भी पढ़ें - सलमान की 'सिकंदर' की कहानी खुली, अमिताभ बच्चन से क्या कनेक्शन है?
कुछ दिनों पहले बॉलीवुड हंगामा ने ही बताया था कि 'सिकंदर' में सलमान एक सोशल रैकेट के खिलाफ लड़ेंगे. मेकर्स चाहते हैं कि उन्हें ऐंग्री यंग मैन की तरह दिखाया जाए. वो मूवी में सही के लिए लड़ेंगे. इससे पहले भी उन्होंने इस तरह की फिल्में की हैं जहां वो समाज की कुरीतियों या भ्रष्टाचार से आमने-सामने हुए हैं.
ख़ैर, फिल्म के पहले शेड्यूल की शूटिंग पूरी हो चुकी है. उसके बाद अगस्त के अंत में दूसरे शेड्यूल की शुरुआत की गई. ए आर मुरुगदास का प्लान था कि पहले सभी एक्शन सीक्वेंस एक साथ शूट कर लिए जाएं. बताया जा रहा था कि 'सिकंदर' के दूसरे शेड्यूल के लिए 10 हज़ार गोलियां मंगवाई गई थीं. पहले शेड्यूल में प्राइवेट चार्टर्ड प्लेन में एक सीक्वेंस को शूट किया गया था. इसमें विलन के बेटे के साथ सलमान हैंड-टू-हैंड कॉम्बैट फाइट सीक्वेंस करते दिखे थे. 'सिकंदर' ईद 2025 पर सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाली है.
वीडियो: 'सिकंदर' के शूट के लिए मंगवाई गई 10 हज़ार गोलियां और पिस्टल