Salman Khan इन दिनों Sajid Nadiadwala की फिल्म Sikandar की शूटिंग में व्यस्त हैं. AR Murugadoss के डायरेक्श में बन रही इस पिक्चर में सलमान के साथ Rashmika Mandanna भी होंगी. सलमान और रश्मिका इन दिनों एक गाने की शूटिंग कर रहे हैं. ताज़ा अपडेट ये है कि इस गाने को 200 बैकग्राउंड डांसर्स के साथ शूट किया जाएगा.
200 बैकग्राउंड डांसर्स के साथ शूट होगा 'सिकंदर' का ये रंग-बिरंगा गाना
Sikandar की शूटिंग अक्टूबर तक की जानी है. इसमें मुंबई शेड्यूल के साथ-साथ यूरोप का शेड्यूल भी होगा.
मिड डे की रिपोर्ट के मुताबिक सलमान और रश्मिका पर फिल्माया गया ये गाना एक फेस्टिवल सेलिब्रेशन डॉन्स नंबर होगा. यानी इसमें किसी त्योहार को मनाते हुए दिखाया जाएगा. प्रीतम के कम्पोज़ किए इस गाने की शूटिंग के लिए एक बहुत बड़ी संख्या में बैकग्राउंड डांसर्स की ज़रूर है. जिसके लिए 200 बैकग्राउंड डांसर्स को ट्रेनिंग दी जा रही है. ये गाना मुंबई के धारावी स्लम एरिया के बैकड्रॉप पर री-क्रिएट किया जाएगा.
इसे फिल्म का सबसे एनर्जेटिक गाना बताया जा रहा है. जिसमें कई तरह के रंग और फ्लेवर देखने को मिलेंगे. सलमान, और रश्मिका के लुक पर खासा ध्यान दिया जा रहा है. ताकि इसे पब्लिक से कनेक्ट करवाया जा सके. 'सिकंदर' के इस गाने से फुल टू देसी वाइब आने वाली है. मेकर्स इस हफ्ते में इस एक गाने की शूटिंग पूरी करके फटाफट इसके इंटेंस एक्शन सीन्स पर लौटना चाहते हैं. ताकि पूरा समय देकर उसपर फोकस किया जा सके.
मीडिया रिपोर्ट्स में ये दावा भी किया जा रहा है कि 'सिकंदर' की शूटिंग अक्टूबर तक की जानी है. इसमें मुंबई शेड्यूल के साथ-साथ यूरोप का शेड्यूल भी होगा. जहां फिल्म के कुछ एक्शन सीन्स और एक रोमांटिक गाने की शूटिंग भी होनी है. 'सिकंदर' ऑन टाइम चल रही है. मतलब इसमें कोई डीले नहीं है. हालांकि इसके गानों की शूटिंग को लेकर ऑफिशियली अभी कुछ भी अनाउंस नहीं किया गया है. इसके शेड्यूल को लेकर भी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है. इसलिए दी लल्लनटॉप इस खबर की पुष्टि नहीं करता.
कुछ दिनों पहले बॉलीवुड हंगामा ने ही बताया था कि 'सिकंदर' में सलमान का किरदार एक सोशल रैकेट के खिलाफ लड़ाई लड़ेगा. मेकर्स चाहते हैं कि उन्हें ऐंग्री यंग मैन की तरह दिखाया जाए. वो मूवी में सही के लिए लड़ेंगे. इससे पहले भी उन्होंने इस तरह की फिल्में की हैं जहां वो समाज की कुरीतियों या भ्रष्टाचार से आमने-सामने हुए हैं.
ख़ैर, 'सिकंदर' में सलमान, रश्मिका के अलावा सत्यराज और काजल अग्रवाल जैसे सितारे भी नज़र आएंगे. पिक्चर ईद 2025 पर रिलीज़ की जा सकती है.
वीडियो: सलमान खान के बॉडीगार्ड शेरा ने बताया कैसे हुई उनसे पहली मुलाकात