The Lallantop

'सिकंदर' के बाद सलमान की बड़ी तैयारी, अगस्त से शुरू हो सकती है 'किक 2'!

Salman Khan Sikandar के बाद Sajid Nadiadwala की Kick 2 पर काम शुरू करने वाले हैं.

post-main-image
सलमान खान 'सिकंदर' के बाद 'किक 2' पर काम शुरू करेंगे.

Salman Khan, Sikandar के बाद Kick 2 पर काम चालू कर सकते हैं. इस पिक्चर की घोषणा प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला पहले ही कर चुके हैं. अब सलमान के रोल के बारे में पता चला है. 'किक 2' के राइटर Rajat Arora ने बताया है कि सलमान के स्टारडम को ध्यान में रखकर उनका ये रोल लिखा जा रहा है.

मिड डे से बात करते हुए रजत अरोड़ा ने बताया 'किक 2' की कहानी वहीं से शुरू होगी जहां 'किक' खत्म हुई थी. ‘किक’ के आखिर में सलमान एक पुलिसवाले के रोल में दिखते हैं. इसलिए किक 2 में सलमान पुलिसवाले के किरदार में ही दिखेंगे. इस बारे में बात करते हुए रजत ने बताया,

''हम 'किक 2' की कहानी को वहीं से शुरू कर रहे हैं, जहां पहली वाली 'किक' खत्म हुई थी. सलमान खान फिल्म में पुलिसवाले बनेंगे. अगर किसी किरदार के सीक्वल की सबसे ज़्यादा मांग थी, तो वो था 'किक' का देवी लाल का किरदार.''

रजत ने आगे कहा,

''इस सीक्वल की बहुत ज़्यादा डिमांड थी. अगर हमें 'किक' की पॉपुलैरिटी और सलमान के स्टारडम को भुनाना होता, तो हम ये फिल्म बहुत पहले ही बना लेते. मगर हमने इसे सिर्फ इसलिए नहीं बनाया कि बनाना ही था. बल्कि हम चाहते थे कि कोई अलग स्टोरी हो. सबकुछ बिल्कुल परफेक्ट हो. इसलिए हमने इसके लिए इतने साल इंतज़ार किया. फिलहाल इसकी स्क्रिप्टिंग चल रही है.''

रजत ने ये भी कहा कि 'किक 2' की स्क्रिप्ट को सलमान के स्टारडम को ध्यान में रखकर लिखा जा रहा है. बोले,

''सलमान सर की पर्सनैलिटी और स्टारडम लेजेंडरी है. तो मुझे स्क्रिप्ट लिखते वक्त इसका ध्यान रखना पड़ रहा है. इसके स्क्रीनप्ले और डायलॉग्स तो फिल्म के सब्जेक्ट के मुताबिक होंगे. मगर 'किक' की पॉपुलर डायलॉग, 'दिल में आता हूं, दिमाग में नहीं...' तो सलमान के औरा को देखकर ही लिखा गया था.''

ख़ैर, मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि 'सिकंदर' से फारिग होने के बाद सलमान 'किक 2' की तैयारियों में पूरी तरह से जुट सकते हैं. साल 2014 में आई ‘किक’ उनकी बड़ी हिट फिल्मों में से एक है. जिसके सीक्वल की मांग फैन्स कई सालों से कर रहे हैं. साजिद नाडियाडवाला 'सिकंदर' के साथ-साथ 'किक 2' को भी प्रोड्यूस करेंगे हैं. इसके लिए शूटिंग शेड्यूल्स भी फाइनल हो चुके हैं. अगर सबकुछ ठीक रहा तो इसकी शूटिंग इस साल अगस्त से शुरू हो सकती है.

'किक' अपने गानों के साथ-साथ डायलॉग्स और एक्शन्स के लिए खूब पॉपुलर हुई थी. अब इसके सीक्वल से भी जनता को कुछ वैसी ही उम्मीद होगी. वैसे बहुत कम ही सीक्वल्स ऐसी होती हैं जो पहली वाली फिल्म की लेगेसी को मेंटेन कर पाती है. अब देखना होगा कि 'किक 2' को जनता कितना पसंद करती है. वैसे ‘किक 2’ के अलावा सलमान दो और फिल्मों पर काम कर रहे हैं.

फिलहाल 30 मार्च को 'सिकंदर' रिलीज़ होने वाली है. जिसे एआर मुरुगादास ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में रश्मिका मंदन्ना, काजल अग्रवाल, सत्यराज और प्रतीक बब्बर जैसे एक्टर्स भी नज़र आएंगे. 

वीडियो: सलमान खान की सिकंदर की लंबाई घटकर दो घंटे 15 मिनट हो गई है