Salman Khan की Sikandar 30 मार्च को रिलीज़ होने वाली है. इससे पहले Mohanlal, Prithviraj Sukumaran की L2: Empuraan 27 मार्च को देशभर में रिलीज़ हो चुकी है. दो बड़े स्टार्स की बड़ी फिल्मों के एक साथ रिलीज़ होने पर किसी एक फिल्म की कमाई को थोड़ा सा नुकसान पहुंच सकता है. इस बिग बॉक्स ऑफिस क्लैश पर अब सलमान खान ने भी बात की है.
मोहनलाल की L2: Empuraan और सनी देओल की 'जाट' से 'सिकंदर' के क्लैश पर क्या बोले सलमान?
Mohanlal की L2: Empuraan, 27 मार्च को रिलीज़ हुई है. Sunny Deol की Jaat 10 अप्रैल को रिलीज़ होगी. इन दोनों के बीच 30 अप्रैल को Salman Khan की Sikandar रिलीज़ होगी.

Empuraan को पृथ्वीराज सुकुमारन ने डायरेक्ट किया है. वो खुद फिल्म में दिखाई भी दे रहे हैं. 'सिकंदर' के प्रमोशन के दौरान जब सलमान से इस फिल्म के क्लैश पर बात की गई तो बोले,
''मैं मोहनलाल सर को बहुत मानता हूं. उनसे प्यार करता हूं. पृथ्वीराज फिल्म को डायरेक्ट कर रहे हैं. मैं जानता हूं फिल्म बहुत अच्छा करेगी.''
सलमान ने सनी देओल की फिल्म 'जाट' पर भी बात की. बोले,
'' 'सिकंदर' की रिलीज़ के बाद तो सनी देओल की 'जाट' भी आ रही है. मैं उन सभी को बधाई और शुभकामनाएं देना चाहता हूं.''
पिछले दिनों पृथ्वीराज सुकुमारन ने 'सिकंदर' के साथ अपनी फिल्म के क्लैश पर बात की थी. कहा था,
''सलमान खान हमारे देश के सबसे बड़े सितारों में से एक हैं. और हमारी या उनकी फिल्म के बीच कोई कॉम्पटिशन नहीं है. मैं आशा करता हूं कि दोनों ही फिल्में ब्लॉकबस्टर हों. मैं कोई शिकायत नहीं करूंगा अगर आप सुबह 11 बजे L2: Empuraan देखें और फिर 01 बजे 'सिकंदर' ''.
वैसे L2: Empuraan साल 2019 में आई मोहनलाल की फिल्म 'लूसिफर' का सीक्वल है. वहीं 'सिकंदर' की बात करें तो 'टाइगर 3' के बाद सलमान खान की ये फुल फ्लेज्ड फिल्म है. जिसे एआर मुरुगादास ने डायरेक्ट किया है. मूवी में रश्मिका मंदन्ना, सत्यराज और प्रतीक बब्बर जैसे एक्टर्स नज़र आएंगे. इसकी एडवांस बुकिंग की बात करें तो सैकनिल्क के मुताबिक ‘सिकंदर’ की देश भर में अब तक करीब एक लाख टिकटें बिक चुकी हैं. जिससे मूवी ने 2.8 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. अभी इसकी रिलीज़ में तीन दिन का समय और बचा है. तो एडवांस बुकिंग के ये आंकड़े अभी और भी बढ़ेंगे.
वीडियो: दी सिनेमा शो: सलमान खान की 'सिकंदर' की एडवांस बुकिंग शुरू, फर्स्ट डे कलेक्शन देख मेकर्स खुश हो जाएंगे
