The Lallantop

'सिकंदर' फ्लॉप हुई, सलमान से नाराज़ फैन्स उनके घर पहुंच गए!

इस मीटिंग के दौरान Salman Khan ने माना कि Sikandar में शुरुआत से ही कुछ गड़बड़ थी.

post-main-image
'सिकंदर' अपने पहले हफ्ते में सिर्फ 100 करोड़ रुपये का कलेक्शन ही कर सकी.

Sikandar के बाद Salman Khan के फैन्स उनसे खुश नहीं हैं. या ये कहना चाहिए कि वो उनसे नाराज़ हैं. सोशल मीडिया पर कैम्पेन चल रहे हैं जहां फैन्स सलमान से कह रहे हैं कि बेहतर फिल्में चुनिए. Kabir Khan और Ali Abbas Zafar जैसे फिल्ममेकर्स के साथ काम कीजिए. अब खबर आई है कि फैन्स अपने तमाम गिले-शिकवे लेकर सलमान के घर Galaxy Apartment पहुंच गए. वहां उन्होंने कई मसलों पर सलमान से बातचीत की. बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट में कोट किए गए सोर्स ने इस बारे में बताया,

उस मीटिंग में सलमान खान, उनके मैनेजर जॉर्डी पटेल, उनके बिज़नेस हेड विक्रम तंवर और फैन्स थे. फैन्स ने साफ तौर पर 'सिकंदर' को लेकर अपनी नाराज़गी ज़ाहिर की. साथ ही कहा कि सलमान की पिछली कुछ फिल्मों में दम नहीं था. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर चल रहे ट्रेंड दिखाए. बताया कि कैसे फैन्स बीते कुछ समय से लगातार ट्वीट कर रहे थे और सलमान से बेहतर फिल्में करने को कह रहे थे.

फैन्स का प्यार देखकर सलमान बहुत खुश हुए. उन्होंने ये माना कि शुरुआती स्टेज से ही उन्हें लग रहा था कि 'सिकंदर' के साथ कुछ गड़बड़ है. उन्हें लग रहा था कि इस तरह से एक बड़ी फिल्म नहीं बन सकती. बहरहाल उन्होंने वादा किया कि अब से वही फिल्में करेंगे, जो उनके फैन्स को खुश कर देंगी.

सोर्स ने आगे कहा,

'सिकंदर' को लेकर फैन्स ने शिकायत की कि फिल्म का सिर्फ कंटेंट ही कमज़ोर नहीं था, बल्कि मार्केटिंग का भी वही हाल था. उन्होंने बताया कि 'सिकंदर'  रिलीज़ के दिन लीक हो गई और इस सिलसिले में उन्होंने साजिद नाडियाडवाला की टीम से बात की थी, लेकिन उन्हें गंभीरता से नहीं लिया गया. फैन्स वरदा नाडियाडवाला के ट्वीट्स से भी नाराज़ से थे और उन्होंने वो स्क्रीनशॉट सलमान को भी दिखाए. 
फैन्स ने सलमान से दरख्वास्त की कि वो कबीर खान और अली अब्बास ज़फर जैसे डायरेक्टर्स के साथ काम करें, जिन्होंने पहले भी सलमान को ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं. उन्होंने आगे कहा कि पूजा ददलानी, शाहरुख और उनके फैन्स के बीच एक ब्रिज की तरह काम करती हैं. सलमान को भी अपनी टीम में ऐसे इंसान को रखना चाहिए जो फैन्स का मैसेज और फीडबैक सलमान तक पहुंचाता रहे. साथ ही ये शख्स सलमान का मैसेज फैन्स तक भी पहुंचाए.

ये मीटिंग लगभग एक घंटे तक चली. अंत में सलमान ने कहा कि वो इन सभी सुझावों पर ध्यान देंगे. इससे इतर अगर सलमान की आने वाली फिल्मों की बात करें तो वो संजय दत्त के साथ एक एक्शन फिल्म में नज़र आएंगे. इस फिल्म का नाम ‘गंगा राम’ बताया जा रहा है. ये एक टू-हीरो एक्शन फिल्म है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मई या जून से ‘गंगा राम’ की शूटिंग शुरू हो जाएगी.  

   
 

वीडियो: Sikandar के बाद Salman Khan के फैन्स के लिए अब कौन सा सरप्राइज?