The Lallantop

'सिकंदर' पसंद नहीं आई, लोगों ने 'बिग बॉस' पर गुस्सा निकाल दिया!

सोशल मीडिया पर Salman Khan के फैन्स लिख रहे हैं कि उन्हें वही करना चाहिए जो Shah Rukh Khan ने किया था.

post-main-image
सलमान 'सिकंदर' के साथ-साथ 'बिग बॉस 18' के लिए भी शूट कर रहे थे.

Salman Khan की Sikandar से उनके सबसे पक्के वाले फैन्स भी खुश नहीं हैं. वो सोशल मीडिया पर लिख रहे हैं कि इस फिल्म को डिफेंड करना बहुत मुश्किल है. कुछ लिख रहे हैं कि सलमान को बेहतर फिल्में चुनने की ज़रूरत है. फैन्स ने अपनी नाराज़गी, अपने गुस्से के बीच में Bigg Boss को लपेट लिया है. दरअसल ‘सिकंदर’ की शूटिंग के दौरान सलमान ‘बिग बॉस 18’ भी होस्ट कर रहे थे. यही वजह है कि उस सीज़न में उनका लुक ‘बिग बॉस’ वाला था. फैन्स का कहना है कि सलमान को ‘बिग बॉस’ से दूरी बना लेनी चाहिए. उन्हें सिर्फ अपनी फिल्मों पर ध्यान देना चाहिए. उस शो की वजह से वो ऐसी फिल्में कर रहे हैं. बेसिकली वो ‘सिकंदर’ का दोष ‘बिग बॉस’ के माथे पर मढ़ रहे हैं. एक यूज़र ने ‘बिग बॉस’ का प्रोमो शेयर किया. कैप्शन में लिखा,

हम नहीं जानते थे कि राजकोट के राजा साहब अपने खाली समय में 'बिग बॉस' होस्ट करते थे.

‘सिकंदर’ में दिखाया गया कि सलमान का किरदार संजय, राजकोट का राजा होता है. बहरहाल एक और फैन ने लिखा,

सलमान को अब शाहरुख वाला रास्ता अपनाना पड़ेगा. हर चीज़ से ब्रेक ले लें. खुद की बॉडी पर काम करें. अपना लुक बदलें. ऐसी फिल्मों के साथ वापसी करें जो उन्हें अच्छे से प्रेज़ेंट कर सकें. कुलमिलाकर वही कीजिए जो शाहरुख ने 2018 में 'ज़ीरो' के बाद किया था.

दिसम्बर 2018 में शाहरुख खान की फिल्म ‘ज़ीरो’ रिलीज़ हुई थी. ये बॉक्स-ऑफिस पर बड़ी फ्लॉप साबित हुई. ‘ज़ीरो’ के बाद शाहरुख ने फिल्मों से ब्रेक ले लिया. उसके बाद उनकी अगली फिल्म सीधा जनवरी 2023 में आई. ये फिल्म थी ‘पठान’. फिल्म को ऐसा रिस्पॉन्स मिला कि ये शाहरुख के करियर की सबसे कमाऊ फिल्मों में शुमार हो गई. अगली फिल्म ‘जवान’ ने उससे भी ज़्यादा कमाई की. ऐसे में शाहरुख का उदाहरण लेकर सलमान के फैन्स कह रहे हैं कि उन्हें भी कुछ समय का ब्रेक लेना चाहिए. रवि नाम के एक शख्स ने लिखा, 

सलमान भाई, प्लीज़ 'बिग बॉस' और 'द-बैंग' टूर सब बंद करो. थोड़ा खुद को टाइम दो.

ट्रेड एक्स्पर्ट्स ने अनुमान लगाया था कि ‘सिकंदर’ को 23 से 25 करोड़ रुपये के बीच की ओपनिंग मिलेगी. हालांकि फिल्म ने पहले दिन 30.06 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. ये अनुमानित नंबर से भले ही ज़्यादा है लेकिन एक सलमान खान फिल्म के लिहाज़ से काफी कम है. ‘सिकंदर’ से पहले सलमान की ईद पर रिलीज़ होने वाली फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ थी. उसे 15 करोड़ रुपये की ओपनिंग मिली थी. उसे भी ‘सिकंदर’ की तरह नेगेटिव रिव्यूज़ मिले थे. बाकी सलमान की आने वाली फिल्मों की बात करें तो वो संजय दत्त के साथ एक एक्शन फिल्म करने वाले हैं. उसके अलावा वो ‘किक 2’ पर भी काम शुरू करेंगे.     
 
 

वीडियो: सलमान की सिकंदर ने आधे दिन पर कितना कलेक्शन किया?