कुछ साल पहले खबर आई थी कि Salman Khan पर एक डॉक्यू-सीरीज़ बनने वाली है. नाम था, Beyond The Star. यहां उनकी लाइफ और करियर के अनछुए पहलुओं को दिखाया जाएगा. फिर लंबे वक्त तक इस प्रोजेक्ट पर अपडेट आना बंद हो गए. हालांकि अब सलमान की दोस्त और मॉडल Iulia Vantur ने इस सीरीज़ पर बात की है. बताया जा रहा है कि यूलिया इस सीरीज़ को नैरेट करेंगी. यानी उनकी आवाज़ में आप ये कहानी सुनेंगे. यूलिया ने म्यूज़िक कल्चर को दिए इंटरव्यू में सीरीज़ को लेकर बताया,
सलमान खान पर बनने वाली डॉक्यू-सीरीज़ में क्या होगा, उनकी दोस्त ने पूरी कहानी बता दी
Iulia Vantur ने बताया कि उन्हें Salman Khan पर डॉक्यू-सीरीज़ बनाने का आइडिया कोविड लॉकडाउन के वक्त आया था. इस सीरीज़ को Beyond The Star के टाइटल से बनाया जा रहा है.

ये सलमान खान की लाइफ और उनके सफर पर बनी एक डॉक्यू-सीरीज़ है. उनकी लाइफ एक रोलरकोस्टर राइड रही है और उनके बारे में जानने को, सीखने को बहुत कुछ है. इस डॉक्यू-सीरीज़ में कई इंटरव्यूज़ हैं जिन्हें मैंने लिया है. आपको सलमान खान को उनके करीबी लोगों के नज़रिए से जानने का मौका मिलेगा. इसमें उनकी कोर टीम, उनका परिवार, सबसे करीबी दोस्त, जिन लोगों से उन्होंने सीखा, जिन लोगों की ज़िंदगी पर उनका असर पड़ा, को-एक्टर, डायरेक्टर, ऐसे तमाम लोग शामिल होंगे.
उन्होंने आगे कहा,
उसे बहुत दिल से बनाया गया है और और वो कहानी के लिहाज़ से बहुत कमाल की है. इसका कॉन्सेप्ट लॉकडाउन के वक्त तैयार हुआ था जब हमें प्रेरणा की ज़रूरत थी, और सैंकड़ों लोगों को प्रेरित करने के लिए सलमान खान से बेहतर कौन हो सकता है. ‘बियॉन्ड द स्टार’ की पूरी टीम का शुक्रिया.
यूलिया ने बताया कि सीरीज़ में सलमान के साथ काम कर चुके लोगों के भी इंटरव्यूज़ लिए गए हैं. बताया जा रहा है कि इसमें संजय लीला भंसाली, हिमेश रेशमिया और सूरज बड़जात्या जैसे नाम शामिल हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इसे विराफ सरकारी डायरेक्ट कर रहे हैं. यूलिया ने भले ही सीरीज़ पर बात की. लेकिन उन्होंने ये साफ नहीं किया कि अभी काम किस स्टेज पर है और ये कब तक रिलीज़ होने वाली है.
बहरहाल सलमान खान के आने वाले प्रोजेक्ट्स की बात करें तो उसमें ‘टाइगर वर्सेज़ पठान’, ‘द बुल’, ‘किक 2’, ‘दबंग 4’ और ‘शेर खान’ जैसे नाम हैं. इनके साथ ही वो सूरज बड़जात्या और कबीर खान के साथ भी काम करने वाले हैं.