The Lallantop

सलमान खान, सनी देओल की 'गदर 2' के सपोर्ट में उतरे, फैन्स बमबम हो गए

'गदर 2' कितनी कमाई करने वाली है, सलमान खान ने ट्रेड एनलिस्ट लोगों से पहले ही बता दिया.

post-main-image
'बिग बॉस' के एक एपिसोड पर सनी देओल के साथ सलमान खान. दूसरी तरफ 'गदर 2' का पोस्टर.

Sunny Deol की Gadar 2 के मेकर्स की शिकायत थी इंडस्ट्री ने उन्हें कभी सपोर्ट नहीं किया. सनी देओल खुद स्वीकार कर चुके हैं कि 2001 में आई 'गदर- एक प्रेम कथा' को भी कचरा बताकर खारिज कर दिया था. ऐसे में इंडस्ट्री से समर्थन की क्या ही उम्मीद करते. अभी ये सारी खबरें चल रही थीं कि 'गदर 2' की रिलीज़ वाले दिन Salman Khan ने सनी देओल के समर्थन में सोशल मीडियो पोस्ट किया. फिल्म कितनी कमाई करने वाली है, सलमान ने ट्रेड एनलिस्ट लोगों से पहले ही बता दिया. जिस पर उनके फैन्स एकदम बमबम हो गए हैं.  

11 अगस्त की शाम सोशल मीडिया पर सलमान ने 'गदर 2' का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा-

"ढाई किलो का हाथ के बराबर चालीस करोड़ की ओपनिंग. सनी पाजी किल कर रहे हैं. 'गदर 2' की पूरी टीम को बधाई."

जब एक सुपरस्टार किसी दूसरे स्टार को सपोर्ट करता है, तो दोनों के फैन्स लहालोट हो जाते हैं. सलमान फैन्स तो ट्विटर पर ये चलाना शुरू कर दिया कि सलमान खान देश के सबसे सिक्योर सुपरस्टार हैं. उनके भीतर असुरक्षा की भावना नहीं है. वहीं सनी देओल के फैन्स सलमान के इस पोस्ट को प्यारा जेस्चर बताया. साथ ही उन्हें सबसे बड़े दिल वाला सुपरस्टार भी घोषित कर दिया. पिछले दिनों सलमान ने फिल्म 'सेल्फी' के सपोर्ट में अक्षय कुमार के साथ मिलकर एक डांस रील बनाया था. उसे भी खूब ट्रैक्शन मिला. सलमान ने शाहरुख की ‘जवान’ का प्रीव्यू भी अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया था.

'गदर 2' को ज़ी स्टूडियोज़ ने प्रोड्यूस किया है. इसी स्टूडियो ने सलमान की पिछली फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' पर भी पैसा लगाया था. खबरें थीं कि सलमान ने ज़ी के साथ 500 करोड़ रुपए की डील की है. ऐसे में एक तबके ने ये कहना शुरू कर दिया कि सलमान ने ये ट्वीट इसीलिए किया, क्योंकि ज़ी के साथ उनके अच्छे संबंध हैं. या शायद ज़ी ने ही उनसे 'गदर 2' के बारे में सोशल मीडिया पोस्ट करने को कहा होगा.

सलमान के जो फैन्स हैं, वो नहीं चाहते कि सलमान ज़ी स्टूडियोज़ के साथ काम करें. क्योंकि ज़ी स्टूडियोज़ उनके बुरे प्रोजेक्ट्स पर भी पैसा लगाने को तैयार हो जाती है. जैसे 'किसी का भाई किसी की जान'. सलमान के ट्वीट पर जैसे ही ज़ी स्टूडियोज़ ने थैंक यू लिखा, सलमान फैन्स ने उसके कमेंट सेक्शन में चेतावनी जारी कर दी. एक के बाद एक कई कमेंट्स आए, जिसमें एक ही बात लिखी थी. थैंक यू तक ठीक है. मगर सलमान से दूर रहिए.

अगर ये सारी कॉन्सपिरेसी थ्योरीज़ को दरकिनार कर दें, तो सनी देओल और सलमान खान के पारिवारिक संबंध हैं. धर्मेंद्र, सलमान को अपना बेटा बुलाते हैं. सलमान ने ही 'रेस 3' से बॉबी देओल की फिल्मों में वापसी करवाई. साथ ही अपने बॉडी पर ध्यान देने की नसीहत भी दी. सलमान और सनी देओल 'जीत' और ‘हीरोज़’ जैसी फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं. देओल परिवार की फिल्म 'यमला पगला दीवाना: फिर से' में भी सलमान खान ने कैमियो किया था.  

दिलचस्प बात ये कि सलमान खान ने ऑफिशियल होने से पहले ही अपने पोस्ट में बता दिया था कि 'गदर 2' 40 करोड़ रुपए की ओपनिंग लेने जा रही है. उनकी बात सही साबित हुई. 'गदर 2' ने पहले दिन 40.10 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है. जो कि 2023 में 'पठान' के बाद दूसरी सबसे बड़ी ओपनिंग है. 

वीडियो: गदर 2 के आर्ट डायरेक्टर मुनीश ने नितिन देसाई के काम, प्रोडक्शन डिज़ाइन के बारे में क्या बताया?