Salman Khan को पिछले साल जान से मारने की धमकियां मिलीं. कहा गया कि गैंगस्टर Lawrence Bishnoi की तरफ से उन्हें ये धमकियां मिली. इसके बाद सलमान की सिक्योरिटी बहुत ज़्यादा बढ़ा दी गई. 'सिकंदर' की शूटिंग पर भी इसका असर पड़ा. डायरेक्टर एआर मुरुगादास कई इंटरव्यूज़ में ये बता चुके हैं कि सिक्योरिटी की वजह से पूरा शेड्यूल ऊपर-नीचे हो गया था. चेकिंग इतनी टाइट थी कि सेट पर घंटों सिर्फ सिक्योरिटी चेक ही हुआ करता था. सुरक्षा कारणों से फिल्म का इंटरनेशनल शूट तक कैंसिल कर दिया गया. अब फाइनली सलमान खान ने इन धमकियों पर बात की है.
जितनी उम्र लिखी है, उतनी ही रहेगी - सलमान खान
Salman Khan को पिछले दिनों जान से मारने की धमकियां मिली थीं. इसी के बीच टाइट सिक्योरिटी में उन्होंने Sikandar की शूटिंग पूरी की.
.webp?width=360)
'सिकंदर' के प्रमोशन के लिए 26 मार्च को मुंबई में एक प्रेस मीट हुआ. जिसमें सलमान खान ने बहुत सारी चीज़ों पर बात की. ‘सिकंदर’ के साथ अन्य फिल्मों के क्लैश से लेकर, उनके आने वाले प्रोजेक्ट और हीरोइनों के साथ एज गैप से लेकर एटली की A6 तक. इसी इंटरव्यू में जब सलमान को मिलने वाली धमकियों के बारे में बात की गई, तो वो बोले,
''भगवान, अल्लाह सब ऊपर हैं. जितनी उम्र लिखी है, उतनी लिखी है. बस यही है. कभी-कभी इतने लोगों को साथ में लेकर चलना पड़ता है, बस वही प्रॉब्लम हो जाती है.''
सलमान खान को पिछले साल कई सारी धमकियां मिलीं. उनके घर के बाहर गोलियां भी चलीं. 5 नवंबर 2024 को मुंबई पुलिस को मैसेज मिला. जिसमें सलमान को जान से मारने की धमकी दी गई. कथित तौर पर ये धमकी लॉरेन्स बिश्नोई गैंग की तरफ से आई थी. पुलिस ने इस मामले की जांच की और ज़रूरी एक्शन लिया. कुछ लोगों की गिरफ्तारियां भी हुईं.
आज मेकर्स ने फिल्म का एक प्रमोशनल इंटरव्यू शेयर किया. इसमें सलमान के साथ आमिर खान और डायरेक्टर एआर मुरुगादास भी नज़र आ रहे हैं. कुछ देर के लिए सलीम खान भी दिखते हैं. इस वीडियो में भी सिक्योरिटी और सिकंदर की शूटिंग पर बात हुई है. जब मुरुगादास से पूछा गया कि ये फिल्म चैलेंजिंग थी? तो बोले,
''ये बहुत चैलेंजिंग फिल्म थी. पूरा दिन का शेड्यूल चेंज हो गया था. रियल लोकेशन पर शूटिंग होनी थी. 200 लोगों के साथ शूट हो रही थी.''
सलमान ने कहा,
''सिक्योरिटी का बड़ा ताम-झाम था. रियल लोकेशन्स था. आउटडोर था. तो हमें बहुत केयरफुल रहना पड़ता था.''
पिछले दिनों टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए मुरुगादास ने बताया था कि सिकंदर की शूट के वक्त भारी-भरकम भीड़ को मैनेज करना टफ टास्क था. इसके लिए बहुत हाई सिक्योरिटी और को-ऑर्डिनेशन की ज़रूरत थी. ये सिक्योरिटी उस वक्त और बढ़ा दी गई, जब सलमान को धमकियां मिलनी शुरू हुई थीं. आर्टिस्ट की चेकिंग में ही एक से दो घंटें लग जाते थे. उनकी एंट्री और एक्ज़िट में ही हमारे दिन का ज़्यादातर समय चला जाता था. इसी वजह से शूटिंग देर से शुरू होकर देर तक चलती थी. जिस वजह से 'सिकंदर' के कास्ट एंड क्रू की बायलॉजिकल साइकिल पूरी तरह बिगड़ गई थी.
ख़ैर, अब 'सिकंदर' बनकर रिलीज़ के लिए तैयार है. इसे 30 मार्च को बड़े पर्दे पर रिलीज़ किया जाना है. इस फिल्म में सलमान के साथ रश्मिका मंदन्ना, काजल अग्रवाल, शरमन जोशी, जतिन सरना, सत्यराज और प्रतीक बब्बर जैसे एक्टर्स काम कर रहे हैं.
वीडियो: सलमान खान की सिकंदर की लंबाई घटकर दो घंटे 15 मिनट हो गई है