Salman Khan के बॉडी डबल रहे सागर पांडे का निधन हो गया. जिम में वर्जिश करने के दौरान उन्हें अचानक दिल का दौरा पड़ा और वो गुज़र गए. इस बात की पुष्टि सागर के दोस्त और शाहरुख खान के बॉडी डबल प्रशांत वाल्डे ने की.
50 फिल्मों में सलमान खान के बॉडी डबल रहे सागर पांडे का निधन
इस बात की पुष्टि सागर के दोस्त और शाहरुख खान के बॉडी डबल प्रशांत वाल्डे ने की.

प्रशांत वाल्डे ने बॉलीवुड हंगामा से बात करते हुए कहा-
''सागर जिम में एक्सरसाइज़ कर रहे थे, तभी वो अचानक से गिर गए. उन्होंने तुरंत मुंबई के हिंदू हृदय सम्राट बालासाहेब ठाकरे ट्रॉमा केयर मुनिसिपल हॉस्पिटल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.''
प्रशांत अपनी बातचीत में आगे बताते हैं कि वो सागर के गुज़रने की खबर सुनकर सन्न हैं. क्योंकि वो बिल्कुल स्वस्थ थे. उनकी उम्र 45 से 50 साल के बीच बताई जा रही है.

सागर पांडे उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ के रहने वाले थे. एक्टर बनने का सपना लिए मुंबई आए थे. जब काम नहीं मिला, तो स्टंटमैन का काम करने लगे. 1998 में आई 'कुछ कुछ होता है' वो पहली फिल्म थी, जिसमें सागर ने सलमान खान के बॉडी डबल के तौर पर काम किया था. आगे वो 'बजरंगी भाईजान', 'ट्यूबलाइट', 'दबंग 2' और 'दबंग 3' समेत तकरीबन 50 फिल्मों में सलमान के बॉडी डबल के तौर पर दिखाई दिए.
# ये बॉडी डबल क्या होता है?
बॉडी डबल उन लोगों को कहा जाता है, जो स्टार्स की जगह फिल्मों में काम करते हैं. मान लीजिए कोई स्टार बहुत व्यस्त है. किसी फिल्म की शूटिंग होनी है. उस सीन में स्टार का चेहरा नहीं दिखने वाला है. उन सीन्स में बॉडी डबल का इस्तेमाल किया जाता है. कई बार यूं भी होता है कि फिल्म के किसी एक्शन सीक्वेंस में खतरनाक स्टंट हैं. ऐसे में स्टार्स की बजाय बॉडी डबल वो एक्शन सीक्वेंस शूट करते हैं. शर्त बस ये होती है कि फिल्म में उनका चेहरा नज़र नहीं आना चाहिए. यही इस पेशे की विडंबना है.
2020 में दिए इंटरव्यू में सागर ने कहा था कि लॉकडाउन लगने के बाद से उनकी माली हालत खराब हो चुकी है. क्योंकि फिल्मों की शूटिंग रोक दी गई. जो भी इवेंट्स होते थे, वो सब बंद हो गए. सागर ने बताया था कि वो फिल्मों की शूटिंग से जितना नहीं कमाते, उससे ज़्यादा कमाई स्टेज शो से होती है. जहां वो सलमान खान की नकल किया करते थे. सलमान की ही तरह सागर ने भी शादी नहीं की थी. उनके पांच भाई थे. उन सबका ख्याल सागर ही रखते थे.
वीडियो देखें: सड़क पर 'रील' बना वायरल नकली सलमान खान को पुलिस ने पकड़ा तो क्या हुआ?