एक समय पर ईद यानी Salman Khan की फिल्में. बहुत मौकों पर दूसरे लोगों ने अपनी फिल्में खिसकाई हैं क्योंकि वो सलमान की फिल्म के साथ क्लैश नहीं करना चाहते. ईद के ही मौके पर Dabangg, Bajrangi Bhaijaan, Bodyguard और Sultan जैसी फिल्में रिलीज़ हुईं और हिट रहीं. लेकिन बीते कुछ सालों में पूरा सीन बदल गया है. सलमान को ईद पर ईदी नहीं मिल रही है. ईद पर आई उनकी ऐसी पांच फिल्मों के बारे में बताते हैं जिन्हें जनता ने खारिज कर दिया.
सलमान खान की ईद पर आईं वो 5 फिल्में जो बंडल हो गईं!
Dabangg, Ek Tha Tiger, Kick, Bajrangi Bhaijaan और Sultaan ईद पर आई Salman Khan की वो फिल्में थीं जिन्होंने उन्हें भरपूर ईदी दी.

#1. ट्यूबलाइट
डायरेक्टर: कबीर खान
कास्ट: सलमान खान, सोहेल खान, ओम पुरी
कबीर खान और सलमान खान ने ‘एक था टाइगर’ और ‘बजरंगी भाईजान’ जैसी बड़ी फिल्मों पर साथ काम किया. इसलिए जब ये अनाउंस हुआ कि ये जोड़ी ‘ट्यूबलाइट’ नाम की फिल्म बना रही है, तो फैन्स की उम्मीदें बढ़ गई. फिल्म आई और बॉक्स-ऑफिस पर नहीं चली. क्रिटिक्स ने इसे कबीर खान के सबसे बेहतरीन कामों में नहीं गिना. मगर फिल्म के फ्लॉप होने की बड़ी वजह कोई और थी. बहुत सारे सलमान खान के फैन्स को फिल्म से ये शिकायत रही कि ये फिल्म उनकी इमेज के साथ न्याय नहीं करती. मतलब उन्हें उसी टिपिकल सुपरस्टार वाले सांचे में फिट कर के नहीं दिखाती. मेकर्स ने एक्सपेरिमेंट करने की कोशिश की और फिल्म नहीं चली. 23 जून 2017 को रिलीज़ हुई फिल्म पहले दिन सिर्फ 21 करोड़ रुपये कमा सकी.
#2. रेस 3
डायरेक्टर: रेमो डी’सूज़ा
कास्ट: सलमान खान, बॉबी देओल, जैकलिन फर्नानडेज़
15 जून 2018 के दिन आई सलमान की वो फिल्म जिस पर सबसे ज़्यादा मीम बनते हैं. सोशल मीडिया के किसी कोने में आज भी Our Business is Our Business जैसी लाइनें गूंजती हुई सुनाई पड़ती हैं. एक तरफ फैन्स इसे उनकी सबसे खराब फिल्म मानते हैं. दूसरी तरफ ये तर्क भी देते हैं कि खराब फिल्म होने के बावजूद इसने 166 करोड़ रुपये कमा लिए. सलमान के ज़रिए ‘रेस’ फ्रैंचाइज़ को रीबूट किया गया था. लेकिन ये कोशिश कारगर साबित नहीं हुई. अब इस फ्रैंचाइज़ में फिर से सैफ अली खान की वापसी होने वाली है.
#3. भारत
डायरेक्टर: अली अब्बास ज़फर
कास्ट: सलमान खान, कटरीना कैफ, दिशा पाटनी
कोरियन फिल्म Ode To My Father का हिन्दी रीमेक. कहानी भारत नाम के एक लड़के की है जो अपने पिता को वचन देता है कि अपने परिवार को एक छत के नीचे लेकर आएगा. ‘टाइगर ज़िंदा है’ और ‘सुल्तान’ वाले अली अब्बास ज़फर ने ये फिल्म डायरेक्ट की थी. 05 जून 2019 के दिन ‘भारत’ को 4700 स्क्रीन पर रिलीज़ किया गया. फिल्म को 42.30 करोड़ रुपये की ओपनिंग भी मिली. पहले वीकेंड पर 150 करोड़ रुपये जोड़े. लेकिन उसके बाद मामला नीचे जाने लगा. बॉलीवुड हंगामा के मुताबिक फिल्म का लाइफटाइम कलेक्शन 211 करोड़ रुपये पर जाकर थम गया.
#4. किसी का भाई किसी की जान
डायरेक्टर: फरहाद सामजी
कास्ट: सलमान खान, वेंकटश, पूजा हेगड़े
ये वो फिल्म थी जिसने सलमान की फिल्म पसंद करने वाले, नापसंद करने वाले, सभी को एक कर दिया. सभी ने मिलकर फिल्म की आलोचना की. 21 अप्रैल 2023 को ये फिल्म रिलीज़ हुई. फिल्म के ओपनिंग कलेक्शन ने ही साफ कर दिया था कि ये घोड़ा लंबी रेस में नहीं दौड़ने वाला. फिल्म को सिर्फ 15 करोड़ रुपये की ओपनिंग मिली थी. आगे चलकर ये 110 करोड़ रुपये ही कमा सकी. ये आंकड़ा एक टिपिकल सलमान खान की फिल्म के लिए बहुत कम है.
#5. सिकंदर
डायरेक्टर: ए.आर. मुरुगदोस
कास्ट: सलमान खान, रश्मिका मंदन्ना, सत्यराज
‘सिकंदर’ को 30 करोड़ रुपये की ओपनिंग मिली. एक तरफ मेकर्स ये कह सकते हैं कि लीक होने की वजह से फिल्म को नुकसान हुआ. मगर असली कहानी ये नहीं है. राइटिंग, एडिटिंग, डायरेक्शन से लेकर एक्टिंग तक, हर स्तर पर खराब काम हुआ है. अगर ये फिल्म कोई परीक्षा होती तो मास्टर लाल पेन से कागज़ भर देते. सलमान खान के तगड़े वाले फैन्स भी ‘सिकंदर’ पर बिगड़े हुए हैं. सोशल मीडिया पर लिख रहे हैं कि सलमान अपनी फिल्म में मेहनत नहीं कर रहे. उन्हें ब्रेक लेने की ज़रूरत है. बाकी ‘सिकंदर’ को जैसी ओपनिंग मिली, जैसे रिव्यूज़ मिल रहे हैं, उन्हें देखकर यही लग रहा है कि फिल्म को बॉक्स-ऑफिस पर संघर्ष करना पड़ेगा.
वीडियो: सिकंदर देख कर निकले लोगों ने फिल्म में क्या खामी बताई?