Salman Khan, Dabangg फ्रैंचाइज़ को छोड़ना नहीं चाहते हैं. पिछली किश्त फ्लॉप होने के बावजूद उन्होंने Dabangg 4 की तैयारी शुरू कर दी है. खबर आ रही है कि इस फिल्म पर Atlee काम करेंगे. एटली, इस बारे में सलमान खान और अरबाज़ खान के साथ कुछ मीटिंग्स भी कर चुके हैं. मगर खेला ये है कि 'दबंग' की कहानी को आगे ले जाने की बजाय उसे पीछे ले जाने की तैयारी चल रही है. यानी चुलबुल पांडे के कैरेक्टर पर स्पिन-ऑफ फिल्म बनाने को लेकर बातें चल रही हैं.
सलमान खान ने अपनी अगली फिल्म के लिए एटली को किया अप्रोच
Salman Khan और Atlee की कई मीटिंग्स हो चुकी हैं. सलमान अपनी इस फिल्म को पैन-इंडिया फ्रैंचाइज़ बनाना चाहते हैं.

बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट में सलमान खान करीबी शख्स के हवाले से बताया गया कि 'दबंग' की स्पिन-ऑफ फिल्म बनाने की बात चल रही है. सलमान चाहते हैं कि उस आइकॉनिक कैरेक्टर को एक नए अंदाज़ में पेश किया जाए. सलमान और अरबाज़ ने इसके लिए एटली से बात की है. एटली, दो-तीन बार मीटिंग के लिए गैलेक्सी अपार्टमेंट भी आ चुके हैं. सलमान चाहते हैं कि 'दबंग' को पैन-इंडिया फ्रैंचाइज़ बनाया जाए. इसलिए वो अगली किश्त के लिए साउथ से कोई डायरेक्टर लाना चाहते हैं. सनद रहे, 'दबंग 3' को भी प्रभु देवा ने बनाया था, जो कि साउथ से ही आते हैं.
एटली 'दबंग 4' की स्क्रिप्ट लिखेंगे. हालांकि वो इस फिल्म को डायरेक्ट नहीं करेंगे. मगर वो सलमान और अरबाज़ के साथ मिलकर इस फिल्म को प्रोड्यूस कर सकते हैं. वो इस फिल्म के साथ क्रिएटिव तौर पर भी जुड़े रहेंगे. शुरुआती बातचीत के मुताबिक एटली ये आइडिया साउथ में अपने जानकार डायरेक्टर्स के साथ डिस्कस करेंगे. उसके बाद वो सलमान और अरबाज़ के साथ बातचीत को आगे बढ़ाएंगे.
ये पहला मौका नहीं है, जब सलमान ने 'दबंग 4' बनाने में दिलचस्पी दिखाई है. पिछले दिनों तिग्मांशु धूलिया को 'दबंग 4' की स्क्रिप्ट लिखने का जिम्मा सौंपा गया था. प्लानिंग ये थी कि इस बार चुलबुल पांडे को पुलिस की नौकरी से हटाकर राजनीति की तरफ ले जाया जाए. तिग्मांशु ने इस ब्रीफ के मुताबिक स्क्रिप्ट लिखकर सलमान को सुनाई. मगर सलमान और अरबाज़ को मामला कुछ जमा नहीं. इसके बाद वो फिल्म रोक दी गई थी. अब फिर से 'दबंग 4' को लेकर सुगबुगाहट आनी शुरू हुई है.
फैन्स नहीं चाहते कि सलमान किसी फिल्म के सीक्वल या रीमेक में नज़र आएं. मगर सलमान कुछ अलग सोच रहे हैं. आने वाले दिनों में वो 'द बुल' नाम की फिल्म में नज़र आने वाले हैं. जो कि उनके 35 साल लंबे करियर की पहली बायोपिक होगी. इंडियन आर्मी के 'ऑपरेशन कैक्टस' पर बेस्ड इस फिल्म में सलमान ब्रिगेडियर फारूख बलसारा का रोल करने वाले हैं. फरवरी से इस फिल्म की शूटिंग शुरू होने वाली थी. मगर इंडिया और माल्दीव्स के संबंधों में आए तनाव की वजह से फिल्म की शूटिंग को डिले कर दिया गया है. 'द बुल' को करण जौहर प्रोड्यूस कर रहे हैं. डायरेक्ट करेंगे 'शेरशाह' फेम विष्णु वर्धन.
इसके अलावा सलमान का कोई भी प्रोजेक्ट फाइनल नहीं है. उनके 'टाइगर वर्सज़ पठान' में भी काम करने की खबरें हैं. इसके अलावा सलमान, सूरज बड़जात्या के साथ भी एक फिल्म करने वाले हैं. अब देखते हैं, कौन सा प्रोजेक्ट कब तक मटीरियलाइज़ होता है.