The Lallantop

सलमान ने खुद बता दिया, कब आएगा 'सिकंदर' का मासी और इमोशनल ट्रेलर?

Salman Khan की Sikandar का ट्रेलर लॉन्च इवेंट पहले 30,000 लोगों के साथ होना था. मगर अब ऐसा क्यों नहीं होगा?

post-main-image
'सिकंदर' की रिलीज डेट को लेकर की तरह के अनुमान चल रहे थे, अब मेकर्स ने वो भी साफ कर दिया.

Salman Khan की फिल्म Sikandar रिलीज़ के लिए तैयार है. कुछ दिन पहले तक फिल्म की शूटिंग चल रही थी. मेकर्स ये पहले ही साफ कर चुके थे कि ये फिल्म ईद पर ही आएगी. ऐसे में जनता आशंका जता रही थी कि इतने काम समय में फिल्म का ट्रेलर आदि कब आएगा. अब सलमान ने खुद इस सवाल का जवाब दे दिया है. सलमान ने अपने सोशल मीडिया पर अनाउनस किया कि ‘सिकंदर’ का ट्रेलर 23 मार्च को रिलीज किया जाएगा. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ट्रेलर की लेंथ 3 मिनट 38 सेकंड की होगी.

‘सिकंदर’ के मेकर्स ने अब तक कहानी को गुप्त रखा हुआ है. बताया जा रहा है कि ट्रेलर के ज़रिए वो कहानी का बड़ा हिंट देंगे. बाकी फिल्म के डायरेक्टर AR Murugadoss से एक इंटरव्यू में पूछा गया कि इस ट्रेलर से क्या उम्मीद करनी चाहिए. उनका कहना था,

ट्रेलर के साथ हम फर्स्ट डे फर्स्ट शो वाली ऑडियंस को संतुष्ट महसूस करवाना चाहते हैं. हम ये भी दर्शाना चाहते हैं कि ये एक इमोशनल फिल्म है जो ऑडियंस के हर ग्रुप को टारगेट करेगी.

सलमान खान के फैन्स ‘सिकंदर’ के मेकर्स से खुश नहीं हैं. उनका कहना है कि फिल्म को बड़े स्केल पर प्रमोट नहीं किया जा रहा. पहले मेकर्स ने टीज़र और गाने उतारे, अब बस रिलीज़ से कुछ दिन पहले ट्रेलर उतार रहे हैं. ‘सिकंदर’ का बड़ा प्रमोशन क्यों नहीं हो रहा, उसके पीछे की कहानी भी पता चली है. पिंकविला की एक हालिया रिपोर्ट के मुताबिक सलमान खान की सुरक्षा के चलते ‘सिकंदर’ का सीमित प्रमोशन होने वाला है.

सलमान खान किसी पब्लिक इवेंट में नहीं जा सकते. हालांकि वो डिजिटल प्लेटफॉर्म्स के ज़रिए ‘सिकंदर’ का भरपूर प्रमोशन करने वाले हैं. पहले मेकर्स ने प्लान किया था कि वो ‘सिकंदर’ के ट्रेलर लॉन्च के लिए बड़ा इवेंट रखेंगे. करीब 30,000 लोगों को बुलाया जाना था. लेकिन सलमान के सुरक्षा कारणों के चलते इस इवेंट को कैंसल कर दिया गया.

बाकी ‘सिकंदर’ की बात करें तो ये 30 मार्च यानी रविवार को रिलीज होने वाली है. बताया जा रहा है कि फिल्म का रनटाइम 2 घंटे 20 मिनट का होने वाला है. फर्स्ट हाफ 1 घंटे 15 मिनट का होगा और सेकंड हाफ 1 घंटे 5 मिनट का होगा. मुरुगदास कह चुके हैं कि ये एक इमोशनल फिल्म होने वाली है. इंटरनेट थ्योरीज के मुताबिक फिल्म में रश्मिका मंदन्ना ने सलमान की पत्नी का रोल किया है. कहा जा रहा है कि इंटरवल से पहले उनके किरदार की मौत हो जाएगी. आगे सिकंदर अपनी पत्नी की मौत का बदला लेगा. बता दें कि ये कहानियान सिर्फ सोशल मीडिया पर चल रही हैं. कल ट्रेलर आने पर ही कुछ आइडिया मिल पाएगा.                             
 

वीडियो: डायरेक्टर AR Murugadoss ने बताया कि धमकी के बीच कैसे शूट हुआ Sikandar का बड़ा सीन?