The Lallantop

'सिकंदर' देखने के बाद फैन ने इतनी प्यारी चिट्ठी लिखी कि सलमान इमोशनल हो जाएंगे

Salman Khan की Sikandar को देखने के बाद लोग अलग-अलग तरह का रिएक्शन दे रहे हैं. कुछ उनको अलग जॉनर की फिल्में करने की सलाह दे रहे हैं. कुछ कह रहे हैं कि स्क्रिप्ट चुनते वक्त अपने दिल की सुनें.

post-main-image
सलमान की 'सिकंदर' 30 मार्च को रिलीज़ हुई. मगर इसे अच्छे रिव्यूज़ नहीं मिले.

Salman Khan की Sikandar आई. मगर इसके रिव्यूज़ कुछ खास नहीं रहे. क्रिटिक्स ने तो बुराई की ही. सलमान के कट्टर फैन्स भी उनकी इस फिल्म से बहुत निराश हैं. सोशल मीडिया पर लोग सलमान को टैग करके उनसे अच्छी फिल्में और अच्छे कमबैक की डिमांड कर रहे हैं. इसी बीच एक चिट्ठी वायरल हो रही है. जो सलमान के एक फैन ने लिखी है. इसमें बिना किसी शिकायत के उन्होंने सलमान को प्यार लुटाया है.

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक हैशटैग ट्रेंड कर रहा है. SALMAN DO BETTER FILMS. इसी हैशटैग के अंतर्गत लोग सलमान को अच्छी स्क्रिप्ट चुनने और अच्छी कहानी पर काम करने की बात कह रहे हैं. जो चिट्ठी वायरल हो रही है उसमें लिखा है,

''डियर सलमान भाई,

जब मैं 5 साल का था तब से आपका फैन हूं. आप मेरी प्रेरणा हैं. मगर पिछले कुछ सालों से आपके फिल्म सेलेक्शन को देखकर हम फैन्स बहुत निराश हैं. आप जिन लोगों के साथ काम कर रहे हैं, जो एफर्ट्स कर रहे हैं उन्हें देखकर भी निराशा हो रही है.

जैसा कि आपने एक बार कहा था कि ये बहुत ज़रूरी है कि आप कड़ी मेहनत करने के साथ-साथ सही दिशा में काम करें. मुझे ऐसा लगता है कि आप सही डायरेक्शन में काम नहीं कर रहे. हमने आपको 'बजरंगी भाईजान', 'सुल्तान' जैसी फिल्मों में परफॉर्म करते देखा है. मगर इसके तुरंत बाद 'किसी का भाई किसी की जान', 'राधे' और 'सिकंदर' जैसी फिल्में देखकर हमें बहुत धक्का लगा है.

पिछले कुछ सालों में आपने लगभग एक जैसी ही एक्शन मसाला फिल्मों में काम किया है. मैं आपसे ये गुज़ारिश करता हूं कि अब आप किसी दूसरे जॉनर की फिल्में करें. जैसे ड्रामा या कॉमेडी. वांगा, लोकेश और प्रशांत नील जैसे बड़े डायरेक्टर्स के साथ अलग जॉनर की फिल्म बनाइए. जो आपके स्टारडम को स्क्रीन पर जस्टिफाई कर सके.

मैं जानता हूं कि आपकी निजी ज़िंदगी में अभी बहुत कुछ चल रहा है. मगर आपके फैन्स खुश होंगे, जब वो आपको आपके स्टारडम के साथ फिर से स्क्रीन पर देखेंगे. जब वो आपको किसी ऐसी फिल्म में देखेंगे जो आपकी लेगेसी को जस्टिफाई करे.''

सिर्फ यही नहीं सलमान की पुरानी फिल्मों के क्लिप्स शेयर करके लोग कह रहे हैं कि उन्हें सलमान को एक बार फिर से इस अवतार में देखने का मन है. लोग उनसे रिक्वेस्ट कर रहे हैं कि अगली फिल्म की स्क्रिप्ट चुनते वक्त बहुत ध्यान दें. अपने फैन्स की सुनें, टीम की नहीं.

वैसे सलमान खान ने 'सिकंदर' के प्रमोशन के वक्त ही अपनी अगली फिल्म अनाउंस कर दी थी. जिसमें उनके साथ संजय दत्त भी होने वाले हैं. ये एक रफ-टफ एक्शन फिल्म होने वाली है. बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक इस फिल्म का नाम 'गंगा राम' बताया जा रहा है. ये दोनों फिल्म में संजय और सलमान के किरदार का नाम भी होगा. हालांकि अब तक इस खबर की पुष्टि नहीं हो सकी है.

इसके अलावा खबरें ये भी हैं सलमान खान 'किक 2' पर काम शुरू कर सकते हैं. सलमान ने ‘सिकंदर’ के प्रमोशन के दौरान कहा था कि ‘टाइगर वर्सज़ पठान’ नहीं बन रही. मगर दैनिक भास्कर की हालिया रिपोर्ट में बताया गया कि शाहरुख और सलमान स्टारर ये फिल्म बनेगी. मगर YRF स्पाय यूनिवर्स की टाइमलाइन के हिसाब से. क्योंकि अभी इस यूनिवर्स की अन्य फिल्में आने वाली हैं. सबसे पहले ऋतिक रौशन और NTR Jr. की ‘वॉर 2’ रिलीज़ होगी. उसके बाद आलिया भट्ट के साथ फीमेल स्पाय फिल्म ‘अल्फा’ आएगी. फिर शाहरुख खान स्टारर ‘पठान 2’ का नंबर आएगा. उसके बाद ‘टाइगर वर्सज़ पठान’ पर काम शुरू होगा. अगर सब कुछ सही रहा, तो TvP 2027 में रिलीज़ हो सकती है. ख़ैर, सलमान की लेटेस्ट रिलीज़ 'सिकंदर' की बात करें, तो पिक्चर ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर टोटल 84.31 करोड़ रुपये कमा लिए हैं. वर्ल्ड वाइड ये 150 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है. 

वीडियो: सलमान की सिकंदर से नाराज लोग बिग बॉस को क्यों घसीट लाए?