एक नाबालिग लड़की फिल्मों में काम करने को अपने लंदन के घर से भाग गई. भागकर चली आई बंबई. हिरोइन बनने. सपना पूरा हुआ. हिरोइन बनी. पहली ही फिल्म के लिए इंडस्ट्री का सबसे बड़ा अवॉर्ड फिल्मफेयर पाया. लता और आशा को गायकी में हराया. फिर एक दिन बॉलीवुड के लिए गुमनाम हो गई. ये लड़की थी, अमृतसर के एक पठान, लियाकत गुल की. गुल का परिवार लंदन में जा कर बस गया था. लियाकत गुल लंदन में महंगे पत्थरों और एंटिक्स का बिजनेस करते थे. उसके लिए अक्सर ईरान जाना लगा रहता था. वहीं उनको 'आगा' टाइटल मिला. आगा का मतलब तुर्की में 'बड़े भाई'. आका से मिलता-जुलता है. ये एक टाइटल है. बिजनेस करने वालों को दिया जाता है. उन लियाकत गुल आगा के घर 25 अक्टूबर 1956 को एक बच्ची पैदा हुई. बेहद खूबसूरत. कंजी आंखें. सुनहरे बाल. बड़ी हुई तो लोग उसकी आवाज के दीवाने होने लगे. वो गानों का रियाज करने लगी. आवाज और निखरती गई. लंदन में म्यूजिक सीखना शुरू किया. 16 साल की उम्र में मम्मी के साथ मिल कर एक म्यूजिक एल्बम निकाला. नाम था, 'जलवा-ए-गजल'. उस एल्बम के लिए एक गाना भी लिखा. एक गाने की रिकॉर्डिंग के लिए इंडिया से उसके पास कॉल आई. फिल्म का नाम था, 'चाणक्य-चन्द्रगुप्त'. इस फिल्म के म्यूजिक डायरेक्टर थे नौशाद. फिल्म तो रिलीज नहीं हुई. लेकिन इस दौरान नौशाद को उस लड़की की आवाज में नूरजहां का अक्स नजर आने लगा. लड़की का नाम था, सलमा आगा. उम्र थी महज 16 साल. उनकी जिन्दगी से जुड़े कुछ बेहद रोचक किस्से:
1. नाना मुसलमान, राज कपूर के रिश्तेदार:
सलमा की मम्मी थीं नसरीन. उन्होंने 1946 की फिल्म शाहजहां में काम किया. नसरीन के पापा यानी सलमा के नाना थे रफीक गजनवी. पेशे से म्यूजिशियन थे. 1932 में बनी फिल्म हीर-रांझा फिल्म में म्यूजिक दिया था. उस फिल्म में जुगल किशोर मेहरा थे. हीर बनी थीं अनवीर बेगम. और रांझा थे रफीक गजनवी. उस फिल्म के बाद जुगल किशोर असल जिन्दगी में अनवीर बेगम के इश्क में कुछ इस तरह पड़े कि उन्होंने इस्लाम धर्म कुबूल कर लिया. बन गए अहमद सलमान. जुगल किशोर और अनवीर बेगम ने नसरीन को अडॉप्ट कर लिया. जुगल किशोर मेहरा राज, शशि और शम्मी कपूर के कजिन थे. इस तरह से राज कपूर, सलमा के लिए राज अंकल थे.
2. पाकिस्तान नहीं, लंदन की हैं सलमा:
बहुत सारे लोगों को ऐसा लगता है कि सलमा आगा पाकिस्तानी हैं. लेकिन खुद वो हमेशा इसपर जोर देती हैं कि उनकी पैदाइश लंदन की है. उनके पापा-मम्मी दोनों अमृतसर के रहने वाले हैं. उनका पूरा परिवार हिन्दुस्तानी ही है. कई सालों पहले वो लोग लंदन जा कर सेटल हो गये थे. फिर फिल्मों में काम करने की वजह से उनका इंडिया आना जाना लगा ही रहा.
3. 'हिना' से होनी थी फिल्मी करियर की शुरुआत:
राज कपूर हिना फिल्म बना रहे थे. उसके लिए उन्हें एक नए चेहरे की जरूरत थी. सलमा उस रोल के लिए एकदम फिट लगीं. लेकिन सलमा की दादी ने उन्हें फिल्मों में काम करने से मना कर दिया. दादी ने राज कपूर से भी कह दिया कि इस घर की कोई भी लड़की फिल्मों में नहीं जाएगी. राज कपूर ने हिना के लिए एक पाकिस्तानी एक्ट्रेस जेबा बख्तियार को ले लिया. लेकिन सलमा को फिल्मों में आना ही था. चाहे किसी और रास्ते ही सही. संगीतकार नौशाद से सलमा की पहचान रिकॉर्डिंग के दौरान हो गयी थी. एक बार नौशाद के घर पर बीआर चोपड़ा आये थे. बीआर चोपड़ा फिल्म बना रहे थे, 'तलाक़, तलाक़, तलाक़'. इस फिल्म के लिए उनको एक मुसलमान हीरोइन की जरूरत थी. जीनत अमान के नाम पर बात चल रही थी. लेकिन बीआर चोपड़ा नया और फ्रेश चेहरा ढूंढ रहे थे. उन्होंने सलमा को इस फिल्म में काम करने का ऑफर दिया. सलमा को तब तक एक्टिंग नहीं करनी थी. वो तो सिंगर बनना चाहती थी. बीआर चोपड़ा ने कहा कि अगर वो फिल्म में काम करने के लिए हां कर देती है तो फिल्म में अपने गाने भी वो खुद गा सकती है. सलमा ने हां कर दी.
4. एक और कहानी डेब्यू की:
कुछ लोगों का मानना है कि सलमा की बीआर चोपड़ा से मुलाकात लंदन में हुई थी. ऋषि कपूर और नीतू सिंह की शादी का रिसेप्शन था, लंदन में. सलमा को भी बुलाया गया था. सलमा आईं और बीआर चोपड़ा को लगा कि उनकी फिल्म नीलोफर आ रही हैं. उन्होंने सलमा को अप्रोच किया. और फिर यहीं से सलमा के फिल्मी करियर की शुरुआत हुई.
5. निकाह:
बीआर चोपड़ा ने जिस फिल्म के लिए सलमा को साइन किया था उस फिल्म का नाम था, 'तलाक़, तलाक़, तलाक़'. इस नाम पर काफी विवाद हुआ. इस वजह से फिल्म का नाम बदल कर 'निकाह' रख दिया गया. इस फिल्म में राज बब्बर, दीपक पाराशर और सलमा आगा थे. फिल्म 1982 में रिलीज़ हुई. फिल्म तीन तलाक़ के मुद्दे पर बनी थी. इस फिल्म में सलमा ने चार गाने गए. जिनमें से तीन गानों के लिए उन्हें फिल्मफेअर अवॉर्ड्स में बेस्ट प्लेबैक सिंगर के लिए नॉमिनेशन भी मिला. उस फिल्म के और सलमा की ज़िन्दगी के सबसे चर्चित गीत, '
दिल के अरमां आसुओं में बह गए' के लिए उन्हें उस साल का बेस्ट प्लेबैक सिंगर फिल्मफेअर अवॉर्ड मिला. इस अवॉर्ड के लिए लता मंगेशकर और आशा भोसले जैसे दिग्गज भी शामिल थे. अवॉर्ड मिला एक नई लड़की को अपनी पहली ही फिल्म के लिए. सलमा ने कहा था, ये गाना है ही ऐसा जिससे हर कोई रिलेट कर सकता है.
5. सुबह 6 बजे की फ्लाइट पकड़ कर घर से भागी लड़की:
जब बीआर चोपड़ा ने सलमा को अपनी फिल्म का ऑफर दिया था. सलमा के घर वालों ने साफ़ मना कर दिया था. वो लोग नही चाहते थे कि घर की लड़की फिल्मों में आये. सलमा ने भी लेकिन ठान रखी थी. उनको गाने का मौका मिल रहा था. जिस ब्रेक का उन्हें इंतज़ार था आखिर वो मिलने वाला था. लेकिन घर वाले मानने को ही तैयार नही थे. घर वालों से खूब लड़ाई हुई. लेकिन घर वाले नहीं माने. एक सुबह अपना बैग उठाया और 17 साल की सलमा, सुबह 6 बजे की फ्लाइट पकड़ कर सीधे इंडिया आ गई. इंडिया आ कर बीआर चोपड़ा की फिल्म साइन की.
6.रीना रॉय का बंगला और मोहसिन खान:
मुंबई आ तो गईं, लेकिन रहने के लिए अब एक ठौर चाहिए था. उन्हीं दिनों रीना रॉय ने पाकिस्तानी क्रिकेटर मोहसिन खान से शादी कर ली थी. अब वो दोनों लंदन में सेटल होने जा रहे थे. रीना अपना बंगला बेचने वाली थीं. सलमा को घर खरीदना ही था. उन्होंने रीना रॉय का बंगला खरीद लिया. इस दौरान सलमा रीना और उनके पति की बहुत अच्छी दोस्त बन गयी थीं. लोगों ने सलमा का नाम मोहसिन से जोड़ना शुरू कर दिया था. लेकिन सलमा ने कहा था कि मोहसिन उनके भाई जैसे हैं.
7. मोहब्बतें और रुसवाइयां:
निकाह जब हिट हुई उसके बाद सलमा के पास फिल्मों के ऑफर्स की भरमार हो गयी.
कसम पैदा करने वाले की, ऊंचे लोग, सलमा , पति पत्नी और तवायफ जैसी फ़िल्में की. उसी दौरान उनका नाम एक बहुत बड़े बिजनेसमैन महमूद सिपरा से जुड़ने लगा. उन्होंने सलमा की सारी फ़िल्में छुड़वा दीं और खुद उनके लिए फिल्में प्रोड्यूस करने लगे. लेकिन सिपरा ने जो भी फिल्मे बनाईं सब फ्लॉप हो गईं. अब सलमा और महमूद के रिश्ते भी बिगड़ने लगे. आखिर में दोनों अलग हो गए. इतने सालों बाद अब सलमा कहती हैं कि वो एक एक्ट्रेस थीं और महमूद एक प्रॉड्यूसर. बस इससे ज्यादा उन दोनों के बीच कोई भी रिश्ता नहीं था.
8. कसम पैदा करने वाली की और मिथुन की नाराजगी:
महमूद सिपरा से ब्रेकअप के बाद सलमा ने अपने करियर पर फिर से ध्यान देना शुरू किया. मिथुन के साथ एक फिल्म साइन की,' कसम पैदा करने वाले की'. मिथुन उस वक़्त बड़े स्टार थे. जब फिल्म के पोस्टर और होर्डिंग्स छपे, उनमें सलमा की फ़ोटो मिथुन से बड़ी थी. मिथुन को ये बात बहुत अखर गयी. सलमा को पब्लिसिटी में उनसे ज्यादा इम्पोर्टेंस दिया जा रहा था ये बात उन्हें बिलकुल भी पसंद नही आई. मिथुन की नाराजगी की वजह से पोस्टर पर सलमा की फ़ोटो छोटी कर दी गयी. फिल्म खूब हिट रही. फ्लॉप फिल्मों की वजह से रुका सलमा का करियर इस फिल्म के बाद फिर से शुरू हो गया.
9. पाकिस्तान, एक नई शुरुआत:
सलमा की बहन सबरीना की कराची, पाकिस्तान में शादी थी. सलमा उस शादी में गयीं. उनके रिश्तेदार लाहौर में भी थे. वहां उनको एक फिल्ममेकर ने पाकिस्तानी फिल्मों में काम करने का ऑफर दिया. उन्होंने पाकिस्तानी फिल्मों में अपने करियर की शुरुआत
हम-तुम नाम की फिल्म से की. इस फिल्म में उनके साथ थे जावेद शेख. बहुत कम समय में दोनों का इश्क परवान चढ़ गया. जावेद की शादी को 15 साल हो चुके थे. लेकिन सलमा के लिए उन्होंने अपनी बीवी को तलाक़ दे दिया. उसके बाद सलमा ने बहुत सारी पाकिस्तानी और बांग्लादेशी फिल्मों में काम किया. पाकिस्तानी बॉक्स ऑफिस पर सलमा बहुत हिट हुईं. लेकिन जावेद के साथ उनकी शादी भी बहुत दिन नही चली. कुछ ही दिनों में दोनों का डिवोर्स हो गया.
10. लंदन-इंडिया-दुबई-इंडिया:
जावेद से टूटी शादी के बाद सलमा ने अरेंज मैरिज की. रहमत खान लंदन में उनके पड़ोसी थे. इंटरनेशनल स्क्वाश खिलाड़ी थे. उनकी मम्मी को रहमत बहुत पसंद थे. सलमा ने मम्मी की मर्ज़ी से रहमत से 1999 में शादी कर ली. दोनों के दो बच्चे हैं, बेटी साशा और बेटा लियाक़त अली. बेटे का नाम उन्होंने अपने पापा के नाम पर रखा है. बेटी साशा ने औरंगजेब फिल्म से अपना फिल्मी करियर शुरू किया. बेटा लियाक़त बैडमिंटन का चैम्पियन खिलाड़ी है. रहमत से 2010 में उनका तलाक़ हो गया. 2011 में उन्होंने दुबई में रहने वाले मंजर शाह से शादी कर ली. अब वो दुबई में ही रहती हैं. सलमा बॉलीवुड की फ़िल्में प्रोड्यूस करना चाहती हैं. उनको कुत्तों से बहुत प्यार है. अब फिलहाल वो इंडिया आ सकती हैं. हो सकता है आने वाले दिनों में सलमा फिर से फिल्मों में देखने को मिलें.
ये रहा वो गाना जिसकी वजह से सलमा सबकी चहेती बन गईं थीं... https://www.youtube.com/watch?v=UtNr9YC3gQ0