Salaar के डायरेक्टर Prashanth Neel ने Dunki के साथ क्लैस के लिए Shahrukh Khan से मांगी माफी. Sunflowere Were The First One To Know हुई Oscars 2025 के लिए क्वॉलिफाई. और Singham Again और Bhool Bhulaiyaa 3 ने पहले सोमवार को कैसी कमाई की, सब पता चलेगा नीचे. स्क्रॉल करते चलिए.
'डंकी' के साथ क्लैश करने के लिए 'सलार' के डायरेक्टर ने शाहरुख खान से मांगी माफी
Shahrukh Khan एंड टीम ने Dunki की रिलीज़ डेट एक साल पहले अनाउंस की थी. Salar के मेकर्स बाद में उसी डेट पर आ गए.
# स्माइल करते हुए ही देख पाएंगे 'स्माइल 2'
साइकोलॉजिकल हॉरर फिल्म 'स्माइल 2' 18 अक्टूबर को थिएटर्स में रिलीज़ हुई थी. अब मेकर्स ने फिल्म के शुरुआती 7 मिनट के फुटेज को ऑनलाइन रिलीज़ किया है. इसे पैरामाउंट पिक्चर्स के ऐप पर देखा जा सकता है. मगर शर्त ये है कि इसे देखते हुए आपको स्माइल करते रहना पड़ेगा. वरना आप वो फुटेज नहीं देख पाएंगे. इसे मज़ेदार प्रमोशनल स्ट्रैटेजी के तौर पर देखा जा रहा है. 'स्माइल 2' में नेओमी स्कॉट ने एक पॉप स्टार का रोल किया है.
# 'नाइव्स आउट 3' को थिएटर्स में लाइए- डेनियल क्रेग
नेटफ्लिक्स फिल्म सीरीज़ 'नाइव्स आउट' की तीसरी किश्त आने वाली है. फिल्म में लीड रोल करने वाले एक्टर डेनियल क्रेग का मानना है कि इस फिल्म को सिर्फ नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ नहीं किया जाना चाहिए. पहले फिल्म को फुल फ्लेज्ड तरीके से सिनेमाघरों में उतारना चाहिए. उसके कुछ समय बाद नेटफ्लिक्स पर डालना चाहिए. अब देखना है कि नेटफ्लिक्स उनके इस सुझाव को मानती है या नहीं.
# 'सलार' के डायरेक्टर ने शाहरुख से मांगी माफी
पिछले साल 'सलार' और 'डंकी' का बॉक्स ऑफिस क्लैश हुआ था. हालांकि 'डंकी' की टीम ने अपनी रिलीज़ डेट पहले अनाउंस की थी. मगर बाद में उसी डेट पर 'सलार' भी अनाउंस हो गई. हालांकि इस क्लैश में किसी को ज़्यादा नुकसान नहीं हुआ. मगर 'सलार' की कमाई 'डंकी' से ज़्यादा रही. अब इस बारे में 'सलार' के डायरेक्टर ने एक इंटरव्यू में बात की है. प्रशांत नील ने शोशा से बात करते हुए कहा,
"हमारे पास सिर्फ यही एक डेट थी. हमने उनकी (डंकी की) टीम से भी माफी मांगी. क्योंकि उन्होंने अपनी रिलीज़ डेट एक साल पहले अनाउंस की थी. किसी को भी अच्छा नहीं लगता कि उनकी अनाउंस की हुई रिलीज़ डेट पर कोई और फिल्म आ जाए. इसलिए हम 'डंकी' की पूरी टीम से माफी मांगते हैं. हम भी नहीं चाहते थे कि ऐसी नौबत आए. राजकुमार सर और शाहरुख सर विशालकाय लोग हैं. हम उनके साथ ऐसी सिचुएशन में नहीं पड़ना चाहते थे. मगर हमें ज्योतिषशास्त्र की वजह से उस तारीख पर आना पड़ा."
# मंडे टेस्ट में पास हुई कार्तिक की 'भूल भुलैया 3'
ट्रेड वेबसाइट Sacnilk के मुताबिक ‘भूल भुलैया 3’ ने पहले दिन 35.5 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. उसके अगले दिन ये नंबर 37 करोड़ रुपये पर पहुंचा. तीसरे दिन यानी रविवार को फिल्म ने 33.5 करोड़ रुपये जोड़े. वीकेंड पर फिल्म को खूब फायदा मिला. हालांकि पहले सोमवार फिल्म की कमाई में करीब 46% का ड्रॉप आया. फिल्म ने 04 नवंबर यानी मंडे को 17.50 करोड़ से 18 करोड़ रुपये कमाए. जिससे फिल्म की टोटल कमाई पहुंच गई है 123 से 124 करोड़ रुपए.
# सोमवार को 'सिंघम अगेन' की कमाई में गिरावट
'सिंघम अगेन' ने पहले दिन 43.50 करोड़ रुपए कमाए थे. फिल्म का वीकेंड कलेक्शन 121 करोड़ रुपए रहा. मगर असली परीक्षा सोमवार से शुरू होनी थी. पहले सोमवार को रोहित शेट्टी की फिल्म की कमाई में 50 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई. मंडे को 'सिंघम अगेन' ने 17.50 करोड़ से 18 करोड़ रुपए के बीच कमाई की. जिससे फिल्म का टोटल कलेक्शन हो गया 138 करोड़ रुपए के आसपास पहुंच गया है.
# 'सनफ्लॉवर्स वर द फर्स्ट वन्स टु नो' ऑस्कर गई
'सनफ्लॉवर्स वर द फर्स्ट वन्स टु नो' नाम की एक कन्नड़ा शॉर्ट फिल्म है. इसे फिल्म एंड टेलीविज़न इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया (FTII) में पढ़ने वाले छात्र चिदानंद नाइक ने डायरेक्ट किया है. ये फिल्म ऑस्कर 2025 के लिए क्वॉलिफाई कर गई है. इसे लाइव एक्शन शॉर्ट फिल्म कैटेगरी में क्वॉलिफिकेशन मिली है. इससे पहले 'सनफ्लॉवर्स वर द फर्स्ट वन्स टु नो' कान फिल्म फेस्टिवल के La Cinef कैटेगरी में भी फर्स्ट प्राइज़ जीती थी.
वीडियो: जब प्रशांत नील ने NTR की 'ड्रैगन' के लिए प्रभास की 'सलार 2' को होल्ड पर डाल दिया?