Prabhas की Salaar और Shah Rukh Khan की Dunki आपस में भिड़ीं. लेकिन क्लैश सिर्फ फिल्मों का ही नहीं हुआ, दोनों एक्टर्स के फैन्स ने भी सोशल मीडिया पर चीरफाड़ मचा रखी है. एक-दूसरे के स्टार और उनकी फिल्मों पर आरोप लगाए जा रहे हैं. पहले #DunkiBoxOffice Scam ट्रेंड हो रहा था जहां प्रभास के फैन्स का आरोप था कि शाहरुख ने ‘डंकी’ के लिए कॉर्पोरेट बुकिंग की है. फिर बीते हफ्ते से #SalaarScam का ट्रेंड चलने लगा. यहां शाहरुख के फैन्स का आरोप था कि ‘सलार’ के मेकर्स खुद ही अपनी फिल्म के काफी शोज़ बुक कर के कमाई के फर्ज़ी आंकड़े बता रहे हैं. कुलजमा बात ये है कि दोनों के फैन्स एक-दूसरे पर कीचड़ उछालने में लगे हैं.
'सलार' की फर्ज़ी कमाई वाले आरोपों पर प्रशांत नील का जवाब, कहा - 'लोग पॉज़िटिव से ज़्यादा नेगेटिव सुनना चाहते हैं"
बीते कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर खबरें चल रही हैं कि Salaar के मेकर्स कमाई के फर्ज़ी आंकड़े सामने रख रहे हैं. दूसरी ओर Prabhas के फैन्स का कहना है कि ये खबरें Shah Rukh के फैन्स चला रहे हैं.

हाल ही में
सिनेमा के साथ क्या होता है कि आप अपने हीरो के प्रति समर्पित हो जाते हैं और भावनाएं आप पर हावी हो जाती हैं. फैन्स के लिए ऐसा हो सकता है लेकिन हम एक-दूसरे से प्रतिस्पर्धा करने की कोशिश नहीं कर रहे हैं. हम दोनों एक साथ सर्वाइव कर रहे हैं. मैं ऐसी किसी चीज़ का हिस्सा बनने की वकालत नहीं करता. मैंने जो सुना वह बहुत बुरा है. मैं वास्तव में चाहता हूं कि ऐसा कुछ न हो, क्योंकि दोनों स्टार्स भारतीय सिनेमा में बहुत बड़े हैं और वे उस सम्मान के हकदार हैं जो उन्होंने इतने वर्षों में अर्जित किया है.
प्रशांत से पूछा गया कि ‘सलार’ वालों पर फर्ज़ी कलेक्शन के आरोप लग रहे हैं. इस पर वो कैसे रिएक्ट करते हैं. उनका जवाब था,
अगर ‘सलार’ या ‘डंकी’ सोलो रिलीज़ होतीं तो ये बात उठती ही नहीं. मुझे नहीं लगता कि ऑडियंस इतनी बेवकूफ है जो हम उन्हें हल्के में लेकर ऐसा कुछ कर दें. ये कही-सुनी बातें हैं. आप किसी भी चीज़ के बारे में पॉज़िटिव से ज़्यादा नेगेटिव सुनना चाहते हैं. मुझे लगता है कि ये अफवाहें खत्म हो जाएंगी.
‘सलार’ मिक्स्ड रिव्यूज़ के साथ खुली थी. लोगों का कहना था कि दूसरे पार्ट की कहानी सेटअप करने के चक्कर में मेकर्स ने यहां काफी कुछ दिखा दिया. प्रशांत से पूछा गया कि क्या इस फीडबैक के चलते दूसरे पार्ट की कहानी में कुछ बदलाव किया जाएगा. इस पर उनका कहना था,
मैं कहानी नहीं बदलने वाला. मुझे जो फीडबैक मिल रहा है, उसके आधार पर मैं कुछ भी बदलाव नहीं करने वाला. वो कहानी लिखी जा चुकी है. एक डायरेक्टर होने के नाते मेरा काम उस कहानी को कहने का है.
यह भी पढ़ें - शाहरुख-प्रभास की 'डंकी-सलार' क्लैश पर बोले प्रशांत नील, बताया सबसे बड़ा डर
प्रशांत ने आगे कहा कि उनके पास अभी कोई प्लान नहीं की कि वो कब से ‘सलार 2’ की शूटिंग शुरू करने वाले हैं. वो फिल्म बनेगी, लेकिन अभी कोई प्लान तैयार नहीं है. उन्होंने बताया कि ‘सलार’ का ओरिजनल कट तीन घंटे से ऊपर का था. इसलिए प्रशांत ने कुछ सीन हटाने का फैसला लिया. उस सीन्स को दूसरे पार्ट में इस्तेमाल किया जाएगा. बता दें कि ‘सलार: पार्ट 1 – सीज़फायर’ के एंड में दूसरे पार्ट का टाइटल भी टीज़ किया गया था. ‘सलार’ के दूसरे पार्ट को ‘शौरंज्ञा पर्वम’ के नाम से रिलीज़ किया जाएगा.