Shahrukh Khan आने वाले दिनों में अपनी बिटिया Suhana Khan के साथ एक फिल्म करने जा रहे हैं. ये एक थ्रिलर फिल्म बताई जा रही है, जो कि सीक्रेट सर्विस एजेंसी के जासूसों के बारे में होगी. इस फिल्म को The King नाम से बुलाया जा रहा था. मगर पता चला कि ये टाइटल प्रोड्यूसर Sajid Nadiadwala ने पहले से रजिस्टर करवा रखा है. मगर शाहरुख ने उन्हें फोन कर ये टाइटल अपनी फिल्म के लिए मांगा और साजिद ने तुरंत उन्हें दे दिया. वो भी फ्री में.
सलमान के प्रोड्यूसर दोस्त ने शाहरुख को 'किंग' टाइटल फ्री में दे दिया!
Shahrukh Khan ने एक फोन किया और Sajid Nadiadwala ने तुरंत King टाइटल उनके नाम ट्रांसफर कर दिया. इस टाइटल के साथ बनने वाली फिल्म में बिटिया Suhana के साथ दिखेंगे शाहरुख.
अमूमन ये होता है कि अगर आप कोई ऐसा टाइटल यूज़ करना चाहते हैं, जो किसी और ने रजिस्टर करवा रखा है, तो आपको वो टाइटल उस व्यक्ति से खरीदना पड़ता है. मसलन, करण जौहर ‘भूत’ नाम की एक फिल्म बनाने जा रहे थे. मगर ‘भूत’ टाइटल राम गोपाल वर्मा के पास था. क्योंकि वो 2003 में ‘भूत’ नाम की फिल्म बना चुके थे. करण ने रामू से ‘भूत’ टाइटल मांगा. उन्होंने फटाक से दे दिया. क्योंकि उनके आपसी इक्वेशन ठीक थे. वरना करण को उस टाइटल के लिए करोड़ों रुपए चुकाने पड़ सकते थे.
ख़ैर, साजिद नाडियावाला नाम के प्रोड्यूसर हैं. वो ‘जीत’, ‘जुड़वा’, ‘मुझसे शादी करोगी’, ‘किक’, ‘हाउसफुल’, ‘तमाशा’ और ‘हीरोपंती’ समेत पचासों फिल्में प्रोड्यूस कर चुके हैं. साजिद 2017 में ऋतिक रौशन के साथ ‘किंग’ नाम से एक एक्शन फिल्म बनाना चाहते थे. जिसे कबीर खान डायरेक्ट करने वाले थे. मगर किन्हीं वजहों से वो फिल्म नहीं बन सकी. ऐसे में वो टाइटल इस्तेमाल नहीं हो पाया. मगर उसका कॉपीराइट साजिद के पास ही था.
Bollywood Hungama ने अपनी एक रिपोर्ट में सूत्र के हवाले से बताया गया कि शाहरुख खान एक फिल्म में काम कर रहे हैं. जिसके लिए वो ‘किंग’ टाइटल चाहते थे. शाहरुख ने साजिड नाडियावाला को फोन कर ये टाइटल मांगा. उनकी एक कॉल पर ही साजिद ने तुरंत ‘किंग’ टाइटल रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट को दे दिया. वो भी फ्री में. उन्होंने इस टाइटल के लिए सारी कागज़ी कार्रवाई भी एक हफ्ते में पूरी कर दी. साजिद, शाहरुख की बहुत इज्ज़त करते हैं. वो चाहते हैं कि उन्हें भविष्य में शाहरुख खान के साथ काम करने का मौका मिले.
इससे पहले साजिद, सलमान खान को भी ‘भारत’ टाइटल दे चुके हैं. अली अब्बास ज़फर सलमान के साथ कोरियन फिल्म ‘ओड टु माय फादर’ का हिंदी रीमेक बना रहे थे. इस फिल्म का नाम वो ‘भारत’ रखना चाहते थे. मगर वो टाइटल भी साजिद के पास रजिस्टर्ड था. मगर साजिद और सलमान पिछले 25-30 सालों से दोस्त हैं. साजिद ने बिना देरी के वो टाइटल सलमान को दे दिया.
ख़ैर, ‘किंग’ नाम की इस फिल्म को ‘कहानी’ और ‘बदला’ फेम सुजॉय घोष डायरेक्ट कर रहे हैं. इस फिल्म को शाहरुख की कंपनी रेड चिलीज़ के साथ सिद्धार्थ आनंद प्रोड्यूस कर रहे हैं. जल्ह ही फिल्म का शूट शुरू किया जाएगा. इस फिल्म को 2025 में रिलीज किया जाएगा.
सुहाना खान ने ‘द आर्चीज़’ नाम की फिल्म से अपना फिल्म डेब्यू किया. मगर ये फिल्म सीधे नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ हुई थी. ‘किंग’ सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाली सुहाना की पहली फिल्म होगी. इसमें शाहरुख खान एक्सटेंडेड कैमियो रोल में नज़र आएंगे.