Pushpa 2 को Oscars में भेजेंगे Allu Arjun, Baghi 4 में मिस यूनिवर्स हरनाज़ कौर की एंट्री, Sai Pallavi ने fake News फैलाने वालों को चेतावनी दी. Cinema से जुड़ी सभी खबरों के लिए नीचे स्क्रॉल करें:
'रामायण' को लेकर फर्जी खबरें फैलाने वालों को सीता बनीं साई पल्लवी ने बुरा हडकाया
कुछ मीडिया पोर्टल्स ने खबरें चलाई थीं कि नितेश तिवारी की Ramayana के लिए साई ने नॉन वेज छोड़ दिया है.
फिल्ममेकर सैम मेंडेस बीटल्स बैंड पर एक फिल्म बनाने जा रहे हैं. बैंड के चारों मेंबर्स पर अलग-अलग फिल्में बनेंगी. हाल ही में एक बातचीत के दौरान क्रिस्टोफर नोलन ने 'ग्लैडिएटर 2' के डायरेक्टर रिडली स्कॉट से पूछा कि क्या उनकी अगली फिल्म में भी पॉल मैस्कल लीड रोल में होंगे? इसका जवाब देते हुए स्कॉट ने कहा, "पॉल अभी बीटल्स में व्यस्त हैं." उसके बाद से ही लोग कयास लगा रहे हैं कि वो फिल्म में पॉल मैकार्टनी का किरदार निभा सकते हैं.
2. 'अमेरिकन सायको' के अडैप्टेशन में ऑस्टिन बटलर'कॉल मी बाय योर नेम' और 'चैलेंजर्स' फेम डायरेक्टर लुका ग्वाडिनीनो 1991 में आई नॉवेल 'अमेरिकन सायको' पर बेस्ड एक फिल्म बनाने जा रहे हैं. ये साल 2000 में आई क्रिश्चन बेल की फिल्म का रीमेक या सीक्वल नहीं होगी, बल्कि इसे नए पर्सपेक्टिव से बनाया जाएगा. वैरायटी की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म में ऑस्टिन बटलर लीड रोल में होंगे.
ग्रेट आंध्रा डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक अल्लू अर्जुन अपनी फिल्म 'पुष्पा 2' को लेकर बहुत ज़्यादा कॉन्फिडेंट हैं. वो इस फिल्म को अकैडमी अवॉर्ड्स में ले जाना चाहते हैं. अल्लू अर्जुन 'पुष्पा 2' को बेस्ट एक्टर और बेस्ट फिल्म की कैटेगरी के लिए ऑस्कर्स में सब्मिट कर सकते हैं. सिर्फ यही नहीं वो इस फिल्म को ग्लोबल लेवल पर प्रमोट भी करने का प्लान बना रहे हैं. ताकि हॉलीवुड में इसका अच्छा खासा बज़ बनाया जा सके.
4. 'बागी 4' में मिस यूनिवर्स हरनाज़ कौर की एंट्री2021 में मिस यूनिवर्स बनीं हरनाज़ कौर अपना बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं. वो टाइगर श्रॉफ की 'बाघी 4' से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखेंगी. मेकर्स ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर के इस बात की जानकारी दी. फिल्म में टाइगर के साथ संजय दत्त और सोनम बाजवा भी काम कर रहे हैं.
5. 'पुष्पा 2' से मेकर्स को करोड़ों का प्रॉफिटखबर है कि अल्लू अर्जुन की 'पुष्पा 2' के मेकर्स को इस फिल्म से करोड़ों का प्रॉफिट हो रहा है. कोई मोई डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक 'पुष्पा 2' को बनाने में मेकर्स के 500 करोड़ रुपये लगे हैं. इन पैसों में एक्टर्स की फीस, प्रोडक्शन कॉस्ट, मार्केटिंग कॉस्ट ये सारी चीज़ें शामिल हैं. अब सात दिनों में इस फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस से यानी सिर्फ इंडिया में 687 करोड़ रुपये कमा लिए हैं. मतलब मेकर्स को सिर्फ इंडिया से ही 181 करोड़ रुपये का मुनाफा हो चुका है. इसमें अभी ग्लोबल कलेक्शन को नहीं जोड़ा गया है.
साई पल्लवी, नितेश तिवारी की 'रामायण' में सीता का रोल निभा रही हैं. कुछ दिन पहले आई ख़बरों में बताया गया कि साई फिल्म का शूट पूरा होने तक नॉन-वेज खाना नहीं खाएंगी. इन रिपोर्ट्स पर अब साई पल्लवी ने जवाब दिया है. सोशल मीडिया पर पोस्ट कर के उन्होंने इस तरह के झूठे दावे फैलाने वालों को वॉर्निंग दी है. उन्होंने कहा, "अगर मैं आगे से किसी भी मीडिया पोर्टल को ऐसी झूठी अफवाहें फैलाते हुए देखूंगी, तो उनके खिलाफ सीधा लीगल एक्शन लिया जाएगा."
वीडियो: Nitesh Tiwari की Ramayana में अहम किरदार निभाएंगे KGF वाले Yash