The Lallantop

'सेक्रेड गेम्स' फेम एलनाज़ नौरोज़ी ने बताया, साजिद खान ने उन्हें क्या ऑफर दिया था

साजिद का ऑफर ठुकराना एलनाज़ के लिए काफी फायदेमंद साबित हुआ.

post-main-image
'सेक्रेड गेम्स' के एक सीन में एल्नाज़ नौरोज़ी. दूसरी तरफ 'बिग बॉस 16' के प्रमोशनल फोटोशूट में साजिद खान.

एलनाज़ नौरोज़ी नाम की इरानी एक्ट्रेस हैं. उन्हें 'सेक्रेड गेम्स' में ज़ोया/जमीला नाम के किरदार निभाने के लिए जाना जाता है. एलनाज़ ने हालिया इंटरव्यू में अपने कास्टिंग काउच के बुरे अनुभव पर बात की है. उनका ये एक्सपीरियंस भी फिल्ममेकर साजिद खान से जुड़ा हुआ है. जो इन दिनों 'बिग बॉस 16' के घर में हैं. उन्हें शो से बाहर निकालने की मांग ज़ोर पकड़ी चुकी है. उन्होंने ये भी बताया कि साजिद ने उनसे 'सेक्रेड गेम्स' में काम न करने की सलाह दी थी. वो चाहते थे कि एलनाज़ उनकी फिल्म 'हमशकल्स' में काम करें.

एलनाज़ ने साजिद खान और कास्टिंग काउच के मसले पर सिद्धार्थ कनन से बात करते हुए कहा-

''जी, खासकर #MeToo मूवमेंट के पहले ये चीज़ें बहुत ज़्यादा होती थीं. उसके बाद से इसमें थोड़ी कमी आई है. क्योंकि शायद लोग सावधान हो गए हैं. क्या पता, हो सकता है अभी भी ये चीज़ें हो रही हों. ये इंडस्ट्री में आए नए लोगों के लिए सबसे बुरा होता है.''

एलनाज़ नौरोज़ी, गुरु रंधावा के म्यूज़िक वीडियो 'मेड इन इंडिया' में भी नज़र आई थीं. एलनाज़ का मानना है कि उनकी स्टोरी किसी के लिए मददगार साबित हो सकती, इसलिए उन्होंने अपने अनुभवों के बारे में बात किया. उन्होंने इसी इंटरव्यू में आगे कहा-

‘’ मुझे लगता है कि अगर मेरी स्टोरी शेयर करने से किसी की मदद होती है, तो ये मेरी ड्यूटी बनती है. वो मेरे लिए वो बहुत-बहुत बुरा एक्सपीरियंस था. जो हुआ सिर्फ इसलिए नहीं. उन दिनों मैं 'सेक्रेड गेम्स' और उसकी (साजिद खान) फिल्म के बीच फंसी हुई थी. और वो (साजिद खान) मुझसे कह रहा था कि मुझे 'सेक्रेड गेम्स' की बजाय उसकी फिल्म करनी चाहिए. वो जिस तरह का बर्ताव कर रहा था और जो चीज़ें मुझसे कह रहा था, उससे मुझे अहसास हुआ कि ये फिल्म करना गलत फैसला होगा. देखिए ‘सेक्रेड गेम्स’ ने मेरे लिए क्या  किया और उसकी फिल्म साल की सबसे बड़ी फ्लॉप साबित हुई.''   

elnaaz norouzi, sacred games
नेटफ्लिक्स सीरीज़ ‘सेक्रेड गेम्स’ के पोस्टर पर एल्नाज़ नौरोज़ी.

एलनाज़ यहां साजिद खान की जिस फिल्म के बारे में बात कर रही हैं, वो थी 'हमशकल्स'. इसमें सैफ अली खान, रितेश देशमुख, राम कपूर, तमन्ना भाटिया, ईशा गुप्ता और बिपाशा बासु जैसे एक्टर्स ने काम किया था. इसे साल नहीं, सदी की सबसे खराब फिल्मों में गिना गया. इस फिल्म को करने के बाद बिपाशा ने इसे प्रमोट नहीं किया. साथ ही 'हमशकल्स' को अपनी ज़िंदगी की सबसे बड़ी गलती बताया था. वहीं दूसरी लीडिंग लेडी, ईशा गुप्ता ने अपने घरवालों से ये फिल्म न देखने की गुज़ारिश की थी. फिल्म की रिलीज़ के बाद सैफ से जब इस चुनाव की वजह पूछी गई, तो उन्होंने कहा कि वो ऐसी गलती फिर कभी नहीं दोहराएंगे.

एलनाज़ नौरोज़ी ने #MeToo मूवमेंट के दौरान 'नमस्ते लंदन' फेम फिल्ममेकर विपुल अमृतलाल शाह पर सेक्शुअल हैरसमेंट के आरोप लगाए थे. हालांकि इस मामले की पड़ताल के बाद विपुल को क्लीन चिट दी जा चुकी है. 


पिछले दिनों एलनाज़ 'जुग जुग जियो' के गाने 'दुपट्टा' में अनिल कपूर, वरुण धवन और कियारा आडवाणी के साथ नज़र आई थीं. इसके अलावा आदित्य रॉय कपूर स्टारर फिल्म 'राष्ट्रकवच ओम' में उन्होंने 'काला शा काला' नाम का एक गाना किया था. पिछले दिनों एलनाज़ अपने एक इंस्टाग्राम वीडियो को लेकर खबरों में थीं. उन्होंने ईरान में हो रहे प्रोटेस्ट का समर्थन करने वाले इस वीडियो में बुर्का उतारकर बिकिनी पहनी ली थी. हालांकि उनके इस वीडियो पर खूब हंगामा हुआ. जिसके बाद उन्होंने ये वीडियो इंस्टाग्राम से डिलीट कर दिया.  

वीडियो देखें: क्या साजिद खान ने फिल्म में काम देने के बदले कपड़े उतारने को कहा था?