The Lallantop

सबा आज़ाद ने बताया, ऋतिक रौशन के साथ रिलेशनशिप में होने की वजह से ढाई साल से काम नहीं मिला

Saba Azad ने इंस्टाग्राम पर लंबा चौड़ा पोस्ट लिखकर बताया कि Hrithik Roshan को डेट करने की वजह से उन्हें किन मुश्किलों का सामना कर पड़ रहा है. उन्होंने इसकी वजह लोगों की पुरातन मानसकिता को बताया है.

post-main-image
सबा आज़ाद एक्टर होने के साथ-साथ सिंगर और वॉयस ओवर आर्टिस्ट भी हैं.

Saba Azad. बहुमुखी प्रतिभा की धनी कलाकार. वो एक्टर हैं. सिंगर हैं. वॉयस ओवर आर्टिस्ट हैं. इन दिनों खबरों में हैं. इसलिए नहीं कि उन्हें इतना सारा काम आता है. बल्कि इसलिए कि वो एक सुपरस्टार के साथ रिलेशनशिप में हैं. रिपोर्ट्स और गॉसिप की मानें, तो सबा पिछले कुछ समय से Hrithik Roshan को डेट कर रही हैं. आज उन्होंने सोशल मीडिया पर बताया कि इस वजह से उन्हें काम मिलना बंद हो गया है.

सबा आज़ाद ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक फोटो पोस्ट की. फोटो के साथ उन्होंने लिखा,

"अपनी नैचुरल जगह पर वापसी. दो साल के बाद मैं कोई वॉयस ओवर रिकॉर्ड कर रही हूं."

saba azad,
सबा की इंस्टा स्टोरी का स्क्रीनशॉट.

आगे सबा ने कई और स्टोरीज़ पोस्ट कीं, जिनमें उन्होंने बताया कि उन्हें पिछले दो-ढाई साल से काम क्यों नहीं मिल रहा था. सबा लिखती हैं,

"जी. दो साल से ज़्यादा समय के बाद. मगर क्यों?

आप में से कुछ लोगों को पता होगा और कुछ लोगों नहीं कि मैं पिछले 15 सालों से ज़्यादा वक्त से वॉयस ओवर आर्टिस्ट के तौर पर काम कर रही हूं. इस दौरान मुझे कम से कम 200 से ज़्यादा ऐड फिल्मों में काम करने का मौका मिला. वॉयस आर्टिस्ट मेरे तीन करियर्स में से एक है. और ये मेरे लिए क्रिएटिव और आर्थिक तौर पर सबसे ज़्यादा फायदा पहुंचाने वाला अनुभव रहा है. मैंने कई कमाल के डायरेक्टर्स के साथ काम किया. कई शानदार ऐड फिल्मों को आवाज़ दी. अमूमन मैं हर महीने 6 से 8 वॉयस ओवर करती थी. मगर ढाई साल पहले अचानक से महीने का एक भी वॉयस ओवर वाला काम मिलना बंद हो गया. ऐसे में आप मेरा कंफ्यूज़न समझ सकते हैं.

मैंने किसी से ये नहीं कहा कि मैं काम छोड़ रही हूं. न ही मैंने ये कहा कि मेरी इस काम में रुचि नहीं रही. मैंने अपनी फीस में भी कोई बदलाव नहीं किया. मेरी साइड से कुछ भी अलग नहीं हुआ. फिर क्या बदल गया? मुझे एक महीने पहले तक इस बारे में कुछ भी नहीं पता था. फिर मैं बॉम्बे में एक डायरेक्टर से मिली, जिनके साथ मैं रेगुलर काम करती थी. मैंने न चाहते हुए भी उनसे सीधे पूछ लिया, 'मैं ये जानना चाहती हूं कि अब आप लोग मुझे वॉयस ओवर के लिए क्यों नहीं बुलाते?' इसके बाद उन्होंने जो बताया, उससे मेरा दिमाग खराब हो गया.

उन्होंने मुझसे कहा, 'अरे हमें लगा कि अब तुम वॉयस ओवर जैसा कुछ नहीं करना चाहोगी. तुम्हें पता है क्यों.' आप लोग समझ सकते हैं कि इससे उनका क्या मतलब था. यहां ये बताना ज़रूरी है कि मैं जिस शख्स की बात कर रही हूं, वो कमाल के इन्सान हैं. इंडस्ट्री के सबसे अच्छे डायरेक्टर्स में से एक. काफी प्रोग्रेसिव और चिल आदमी हैं. उस किस्म के लोग जिनके साथ मैं हैंग-आउट करना पसंद करती हूं. इसलिए मुझे उनसे ऐसी बात सुनने की उम्मीद नहीं थी. अगर शॉर्ट में बताऊं, तो उनका कहने का मतलब ये था कि उन्हें नहीं लगा कि मैं लाइफ में जहां हूं यानी जिसे डेट कर रही हूं, उसके बाद मैं वॉयस ओवर जैसा काम करना पसंद करूंगी.

ये आदमी, जो प्रगतिशील और अच्छा इन्सान है, इन्होंने अपने आप मान लिया कि मैं जिस व्यक्ति को डेट कर रही हूं, उसकी वजह से एक सम्मानित और अच्छे मानदेय वाला जॉब नहीं करूंगी. और अगर वो ऐसा सोचते हैं, तो मैं कल्पना भी नहीं कर सकती कि दुनिया के बाकी लोग क्या सोचते होंगे.

क्या वाकई हम आज भी उसी अंधेरे युग में जी रहे हैं, जहां हम ये मान लेते हैं कि अगर कोई महिला किसी सफल व्यक्ति के साथ रिलेशनशिप में है, तो उसे अपने लिए दो वक्त की रोटी कमाने की ज़रूरत नहीं है? अपने रेंट या बिल्स खुद भरने की ज़रूरत नहीं है? अपने काम पर गर्व करने, या अपनी और अपने परिवार की देखभाल करने की ज़रूरत नहीं है? ये किस तरह की पुरातन मानसिकता है, जो हम इस तरह की चीज़ें अज़्यूम कर लेते हैं?

तो बेसिकली, मैंने अपना पूरा करियर खो दिया, जिसे मैं बहुत पसंद करती थी. क्योंकि लोगों को लगा कि अब मुझे काम करने की ज़रूरत नहीं! बड़े अफसोस की बात है कि ये एक आयामी पितृसत्तात्मक और पिछड़ी मानसिकता है.

जिन्हें नहीं पता, मैं उन्हें बता दूं कि जब दो मजबूत और इंडीपेंडेंट लोग साथ आते हैं, तो उन्हें अपनी पहचान, अपनी ज़िंदगियां और करियर छोड़ने की ज़रूरत नहीं होती. वो अपना व्यक्तित्व बचाए रखते हैं. और आज़ादी और मजबूती के साथ उसे साझा करते हैं. किसी और की जहालत की वजह से अपना पूरा करियर खो देना बहुत तकलीफदेह होता है. इसलिए मैं फिर से आपको बता दूं कि मैंने ये काम नहीं छोड़ा है. सभी ऐड फिल्ममेकर्स से कहना चाहती हूं कि मैं अभी भी वॉयस ओवर करती हूं. प्लीज़ भगवान के लिए अपनी इन मान्यताओं को छोड़िए. और चलिए रिकॉर्डिंग करते हैं." 

सबा आज़ाद बचपन से ही नाटक से जुड़ गई थीं. क्योंकि वो नाटककारों के परिवार से आती हैं. सफदर हाशमी उनके चाचा थे. सबा उनके थिएटर ग्रुप जन नाट्य मंच के कई नाटकों का हिस्सा रह चुकी हैं. सबा ने अपने फिल्म एक्टिंग करियर की शुरुआत की 2008 में आई फिल्म 'दिल कबड्डी' से. इस फिल्म में इरफान, राहुल बोस, कोंकणा सेन शर्मा और सोहा अली खान जैसे एक्टर्स ने काम किया था. इसके बाद वो 'मुझसे फ्रैंडशिप करोगे' नाम की फिल्म में दिखाई दीं. इसके अलावा वो 'लेडीज़ रूम', 'फील्स लाइक इश्क' और 'रॉकेट बॉयज़' जैसे वेब शोज़ में भी काम कर चुकी हैं. आने वाले दिनों में सबा, अनुराग कश्यप की अनाम फिल्म में नज़र आने वाली हैं. 

वीडियो: म्याऊं: सुष्मिता सेना से सीखें अपने फैसलों पर अडिग रहना और ट्रोल्स को जवाब देना